वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस
- ऊष्मा उपचार प्रक्रम की किस विधि द्वारा स्केल-फ्री सतह का निर्माण होता है?
(a).अनीलिंग
(b) इण्डक्शन हार्डनिंग
(c) फ्लेम हार्डनिंग
(d) नाइट्राइडिंग
उत्तर- इण्डक्शन हार्डनिंग
- निम्न में से कौन-सा का—राइजिंग मैटीरियल नहीं है?
(a) अमोनिया
(b) पेट्रोल
(c) कैरोसीन
(d) लकड़ी का कोयला
उत्तर- अमोनिया - हाई स्पीड स्टील के लिए हार्डनिंग तापमान क्या है?
(a) 750°C
(b) 850°C
(C) 1050°C
(d) 1250°C
उत्तर- 1250°C - हार्डनिंग प्रोसेस में हाई स्पीड के टूल को 1250°C तक गर्म करने के पश्चात् निम्न वैन्चिंग माध्यम में ठण्डा करते हैं
(a) पानी
(b) तेल
(c) सोडा पानी
(d) ब्राइन वाटर
उत्तर- तेल - निम्न में से किस प्रोसेस में टफ- -कोर तथा डक्टाइल स्किन (skin) बनती है?
(a) अनीलिंग
(b) टेम्परिंग
(c) केस हार्डनिंग
(d) हार्डनिंग
उत्तर- केस हार्डनिंग
- नार्मेलाइजिंग प्रोसेस में स्टील को गर्म करके निम्न के द्वारा ठण्डा किया जाता है
(a) तेल में डुबोकर
(b) कमरे के तापमान पर
(c) ठण्डी हवा छोड़कर
(d) पानी में डुबोकर
उत्तर- कमरे के तापमान पर
- स्टील को अधिक हैमरिंग करने से उसका इन्टर्नल स्ट्रक्चर प्रभावित हो जाता है। उसे पुन: सुधारने के लिए निम्न विधि प्रयोग करते हैं
(a) हार्डनिंग
(b) नॉर्मेलाइजिंग
(c) अनीलिंग
(d) टेम्परिंग
उत्तर-नॉर्मेलाइजिंग - स्टील की नामेंलाइजिंग की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है
(a) स्टील की मशीनेबिलिटी में सुधार लाना
(b) स्टील को मुलायम (soft) करना
(c) अन्दरूनी स्ट्रैस को दूर करना
(d) टफनेस बढ़ाना तथा भंगुरता कम करना
उत्तर- अन्दरूनी स्ट्रैस को दूर करना - केस हार्डनिंग में मात्र ऊपरी स्किन को हार्ड किया जाता है तथा इसको कुछ विशेष स्टील के लिए ही प्रयोग किया जाता है। निम्न में से केस हार्डनिंग होने वाली स्टील बताइए।
(a) हाई कार्बन स्टील
(b) लो कार्बन स्टील
(C) कास्ट आयरन
(d) अलॉय स्टील
उत्तर- लो कार्बन स्टील
- स्टील को हार्ड करने के पश्चात् एक और ऊष्मा उपचार प्रोसेस किया जाता है। निम्न से उस प्रोसेस को पहचानिए।
(a). टेम्परिंग
(b) नॉर्मेलाइजिंग
(c) अनीलिंग
(d) केस हार्डनिंग
उत्तर- टेम्परिंग - किसी जॉब पर नॉर्मलाइजिंग प्रक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है
(a) यान्त्रिक गुणों का विकास करना
(b) कास्ट किए गए जॉब के कणों को समान तथा महीन बनाना
(c) धातु की सामर्थ्य तथा कठोरता को बढ़ाना )
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी - काबूराइजिंग प्रक्रिया द्वारा निम्न में से किस अवयव को केस हार्ड किया जाता है?
(a) गियर
(b) कैम
(c) बियरिंग
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
- ऊष्मा उपचार में, नाइट्राइडिंग तथा काबूराइजिंग प्रक्रिया का मिला-जुला असर निम्न में से किस प्रक्रिया में पाया जाता
(a) फ्लेम हार्डनिंग में
(b) साइनाइडिंग में
(C) इण्डक्शन हार्डनिंग में
(d) ये सभी
उत्तर- साइनाइडिंग में
- साइनाइडिंग प्रक्रम के लिए की आवश्यकता होती है।
(a) सोडियम साइनाइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) सोडियम नाइट्राइट
उत्तर- ‘a’ और ‘b’ दोनों - “इस विधि द्वारा ऐसी वस्तुओं को भी केस हार्ड किया जा सकता है, जिन्हें इस कथन के द्वारा किस विधि भट्ठी में गर्म करना सम्भव नहीं होता है।” को इंगित किया गया है?
(a) केस हार्डनिंग विधि
(b) फ्लेम हार्डनिंग विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) इण्डक्शन हार्डनिंग विधि
उत्तर- फ्लेम हार्डनिंग विधि
16.ऊँचाई बढ़ने से वायुमण्डलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) स्थिर रहता है
(c) बढ़ता है
(b) घटता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- घटता है
- सापेक्षिक आर्द्रता (relative humidity) मापी जाती है
(a) हाइड्रोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-हाइग्रोमीटर से
- दाब बढ़ने पर बर्फ का गलनांक (melting point)
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- घटता है
- SI पद्धति में, पृष्ठ तनाव का मात्रक है
(a) मी/से
(b) पास्कल
(c) न्यूटन/मी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- न्यूटन/मी
- बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है
(a) तूफान
b) स्वच्छ मौसम
(c) वर्षा
(d) हिमपात
उत्तर- तूफान - दाब बढ़ाने पर द्रव का क्वथनांक (boiling point)
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) शून्य हो जाता है
उत्तर- घट जाता है - एक राशि है
(a) सदिश
(b) अदिश
(c) टेंशर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- अदिश
- V आयतन की संतृप्त जलवाष्प (saturation water vapour) का कुल V कर दाब p है। यदि समतलीय संपीडन (compression) से आयतन p 2 दिया जाता है, तो अन्तिम दाब होगा
(a) 2p से अधिक
(c)2p
(b)p
(d) 4p
उत्तर- p
- जब द्रव से भरे हुए किसी बन्द पाइप में किसी छेद द्वारा वायु प्रवाहित की जाती है, तब दाब
(a) किनारों पर बढ़ता है
(b) नीचे की ओर बढ़ता है
(c) सभी दिशाओं में बढ़ता
(d) कभी नहीं बढ़ता है है
उत्तर- नीचे की ओर बढ़ता है
25.किसी चुम्बक को गर्म करने से उसका चुम्बकत्व
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अप्रभावित रहता है
(d) नष्ट हो जाता है
उत्तर-नष्ट हो जाता है
26.निम्न में से किसके अतिरिक्त प्रत्येक स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक (horizontal component) होता है
(a) विषुवत् रेखा
(b) चुम्बकीय ध्रुव
(c) 600 के अक्षांश्
(d) 50° के अक्षांश
उत्तर- चुम्बकीय ध्रुव
- चुम्बकीय क्षेत्र में रखे धारावाही चालक (current carrying conductor) पर लगने वाला बल अधिकतम होगा
(a) यदि चालक क्षेत्र के समानान्तर है
(b) यदि चालक क्षेत्र के लम्बवत् है
(c) यदि चालक क्षेत्र से 60° का कोण बनाता है
(d) यदि चालक क्षेत्र से 450 का कोण बनाता है
उत्तर- यदि चालक क्षेत्र के लम्बवत् है
- एक चुम्बकीय क्षेत्र में उसकी दिशा के समानान्तर एक इलेक्ट्रॉन गति कर रहा है। इलेक्ट्रॉन पर
(a) बल की दिशा क्षेत्र के लम्बवत् होगी
(b) बल की दिशा क्षेत्र की दिशा के विपरीत होगी (c) बल की दिशा क्षेत्र की दिशा में होगी
(d) कोई बल नहीं लगेगा
उत्तर- बल की दिशा क्षेत्र के लम्बवत् होगी
29.विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित उपकरण है
(a) विद्युत क्लच
(b) ट्रांजिस्टर
(c) डायनमो
(d) इलेक्ट्रिक आयरन
उत्तर- डायनमो
- चुम्बकीय बल रेखाएँ
(a) दक्षिणी ध्रुव (south pole) से चलती हैं
(b) केवल समानान्तर (parallel) होती हैं
(c) एक-दूसरे को कभी नहीं काटती हैं
(d) चुम्बकीय तीव्रता (magnetic intensity) नहीं दर्शाती हैं
उत्तर- एक-दूसरे को कभी नहीं काटती हैं