एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 टाइम टेबल जारी, आया शिक्षा मंत्री का बयान

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 टाइम टेबल को लेकर आया शिक्षा मंत्री का बयान,

नमस्कार दोस्तों !

आज हम बात करेंगे त्रैमासिक परीक्षा 2022 से संबंधित शिक्षा मंत्री का क्या बयान है और इसके बारे में क्या नई अपडेट है । लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा त्रैमासिक परीक्षा के संबंध में क्या निर्देश दिए गए हैं जो सभी को फॉलो करने होंगे ।

  • ➜➜टाइम टेबल को लेकर क्या चर्चा हुई है ?इसके बारे में भी चर्चा करेंगे परीक्षा कब से शुरू होगी और कब तक खत्म हो जाएगी इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
  • ➜➜साथ ही आज की पोस्ट में इस विषय पर भी चर्चा होगी कि आखिर कौन सा पेपर कब होगा और पेपर के बीच का अंतराल कितना होगा सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
Paper Date07 October 2022
Quarterly Exams 2022 NewsPapers वायरल हो सकते हैं पिछली बार की तरह
त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 ब्लूप्रिंटजारी
Trimashik Paper 2022-23 BlueprintNo Blueprint
त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 सिलेबसVisit Official Website of MPBSE
त्रैमासिक परीक्षा 2022-23 जल्दी होने का कारणReason Reduced Syllabus

⚫️एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2022 टाइम टेबल को लेकर आया शिक्षा मंत्री का बयान

दोस्तों शिक्षा अधिकारियों के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाओं को 07 October 2022 में ही आयोजित किया जाएगा ।

शिक्षा मंत्री ने कड़ी कार्यवाही करते हुए शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक विद्यालय में कोर्स को पूरा करा दिया जाए ताकि वार्षिक परीक्षा तक पहुंचते पहुंचते समय से पहले ही पूरा कोर्स कंप्लीट हो जाए । शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि फरवरी महीने में ही इस बार वर्षिक परीक्षा को पूरा करा दिया जाएगा ।

Class 9th Trimashik Pariksha Time Table 2022

Class 9th Trimashik Pariksha Time Table 2022 Paper Time – 08:30 – 11:30Quarterly Exam 2022 
अंग्रेजी07/10/2022
गणित10/10/2022
हिन्दी11/10/2022
ब्यूटी एण्ड वेलनेस NSQF- 1. IT / ITES12/10/2022
विज्ञान13/10/2022
पंजाबी, सिन्धी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, गुजराती14/10/2022
सामाजिक विज्ञान15/10/2022

Class 10th Trimashik Pariksha Time Table 2022

Class 10th Trimashik Pariksha Time Table 2022 Paper Time – 01:00 – 04:00Quarterly Exam 2022 
अंग्रेजी07/10/2022
गणित10/10/2022
हिन्दी11/10/2022
ब्यूटी एण्ड वेलनेस NSQF- 1. IT / ITES12/10/2022
विज्ञान13/10/2022
पंजाबी, सिन्धी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, गुजराती14/10/2022
सामाजिक विज्ञान15/10/2022

Class 11th Trimashik Pariksha Time Table 2022

Class 11th Trimashik Pariksha Time Table 2022 Paper Time – 08:30 – 11:30Quarterly Exam 2022 
गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राइंग एण्ड पेंटिंग / भौतिक शास्त्र / व्यवसाय अध्ययन / इतिहास / एलीमेन्ट ऑफ साइन्स एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर / 07/10/2022
बायोटेक्नालॉजी/ NSQF वोकेशनल ब्यूटी एण्ड वेलनेस,  रिटेल, . एग्रीकल्चर. प्लंबिंग,  हेल्थ केयर.10/10/2022
रसायन शास्त्र / लेखाशास्त्र (बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी) / स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन / भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टीकल्चर / शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य /11/10/2022
उर्दू, मराठी, संस्कृत.12/10/2022
ड्राइंग एण्ड डिजाइन / भारतीय संगीत / इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस / मनोविज्ञान / कृषि / /  इन्टरप्रेन्योरशिप / / जीव विज्ञान/ / राजनीति शास्त्र / एनीमल हसबैण्डरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिशरीज /भारतीय कला का इतिहास13/10/2022
हिन्दी14/10/2022
अंग्रेजी15/10/2022
विज्ञान के तत्व / होम साइंस (कला समूह) हायर मैथमेटिक्स अर्थशास्त्र कला एवं वाणिज्य संकाय)17/10/2022
समाजशास्त्र18/10/2022

Class 12th Trimashik Pariksha Time Table 2022

Class 12th Trimashik Pariksha Time Table 2022Paper Time – 01:00 – 04:00Quarterly Exam 2022 
गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान / ड्राइंग एण्ड पेंटिंग / भौतिक शास्त्र / व्यवसाय अध्ययन / इतिहास / एलीमेन्ट ऑफ साइन्स एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर / 07/10/2022
बायोटेक्नालॉजी/ NSQF वोकेशनल ब्यूटी एण्ड वेलनेस,  रिटेल, . एग्रीकल्चर. प्लंबिंग,  हेल्थ केयर.10/10/2022
रसायन शास्त्र / लेखाशास्त्र (बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी) / स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन / भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टीकल्चर / शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य /11/10/2022
उर्दू, मराठी, संस्कृत.12/10/2022
ड्राइंग एण्ड डिजाइन / भारतीय संगीत / इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस / मनोविज्ञान / कृषि / /  इन्टरप्रेन्योरशिप / / जीव विज्ञान/ / राजनीति शास्त्र / एनीमल हसबैण्डरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एण्ड फिशरीज /भारतीय कला का इतिहास13/10/2022
हिन्दी14/10/2022
अंग्रेजी15/10/2022
विज्ञान के तत्व / होम साइंस (कला समूह) हायर मैथमेटिक्स अर्थशास्त्र कला एवं वाणिज्य संकाय)17/10/2022
समाजशास्त्र18/10/2022

⚫️07 October 2022 से होगी परीक्षा

दोस्तों लोक शिक्षण संचनालय के अधिकारियों द्वारा एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसमें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं को 18 October 2022 तक पूरा करा दिया जाएगा ।

दोस्तों 07 October 2022 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विषयों को निर्धारित अभी नहीं किया गया है 07 October 2022 से 18 October तक की तारीखों में प्रत्येक विषय का निर्धारण किया जाएगा । दोस्तों 07 October 2022 से त्रैमासिक परीक्षा आयोजित हो ही जाएगी।

⚫️ ऐसे करें टाइम टेबल डाउनलोड

दोस्तों कई लोगों को टाइम टेबल डाउनलोड करने के बारे में कोई जानकारी नहीं होती जिससे वे अधिकतर परेशान रहते है ।

दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल 07 October 2022 तक का क्लियर हो चुका है परंतु कौन सा पेपर किस तारीख को रखा गया है इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है । यह पूरी तरीके से निश्चित है कि 18 October तक आपकी त्रैमासिक परीक्षा कंप्लीट करा दी जाएगी ।

  • ⏩इस बार शिक्षा विभाग का सख्त निर्देश है कि वार्षिक परीक्षा को फरवरी में ही कंप्लीट करा दिया जाएगा इसीलिए सभी प्रक्रियाएं बहुत तेजी से कार्यरत हैं ताकि समय से सब कुछ हो सके ।
  • ⏩शिक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय में समय से कोर्स को पूरा करा दिया जाए ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में कोई भी परेशानी ना जाए ।
  • ⏩अभी तक केवल विमर्श पोर्टल पर त्रैमासिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसमें 18 October तारीख तक त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन रखा गया है ।

⚫️ विद्यार्थी जमकर करें परीक्षा की तैयारी

दोस्तों जैसा कि आपको पता है लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि 07 October 2022 से त्रैमासिक परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं । ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के पास ज्यादा समय नहीं है परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जमकर तैयारी करना चाहिए । विद्यार्थियों को जो पढ़ाया गया है उसको बार-बार दोहराना चाहिए ऐसा करने से विद्यार्थी कम से कम समय में बेहतर तैयारी कर सकता है ।

⚫️ कोर्स समय से पूरा होगा शिक्षकों के लिए दिए गए सख्त निर्देश

दोस्तों शिक्षा मंत्री के द्वारा सभी शिक्षकों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का कोर्स समय से पूरा हो जाना चाहिए । दोस्तों 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को उतना कोर्स परीक्षा के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है जितना त्रैमासिक परीक्षा में आना है । त्रैमासिक परीक्षा में कितना कोर्स आएगा इसके बारे में ब्लू प्रिंट जारी कर दिया गया है ।

⚫️ विद्यार्थी बिल्कुल ना करें अपना समय बर्बाद

दोस्तों अगर कोई विद्यार्थी यह सोचता है कि07 October 2022 से परीक्षाएं आयोजित नहीं होगी इसका समय और बढ़ाया जा सकता है तो वह गलत सोचता है । आपके ऐसा सोचने से आप अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी कभी नहीं कर सकते इसका बिल्कुल निश्चित है कि पोर्टल पर 07 October 2022 से परीक्षा आयोजित होने का नोटिस जारी कर दिया गया है तो परीक्षा 07 October 2022 से ही होगी ।

  • ✔किसी भी विद्यार्थी को जरा सा भी समय बर्बाद नहीं करना चाहिए वरना आने वाले समय में विद्यार्थी बर्बाद हो सकते हैं कहने का तात्पर्य विद्यार्थी फेल भी हो सकते हैं ।
  • ✔त्रैमासिक परीक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह पूरे वर्ष में होने वाली परीक्षाओं की पहली परीक्षा होती है किसी से विद्यार्थियों की स्किल का पता चल जाता है ।

⚫️ सिलेबस में हुई कटौती

दोस्त जितना सिलेबस कम कर दिया गया है उसी के अनुसार अंको को भी परीक्षा में कम कर दिया गया अर्थात परीक्षा का पूर्णाक 80 अंकों का होगा । जितने अध्याय को कम किया गया है उसी तरीके से आंखों को भी कम कर दिया गया है और पूर्णांक 80 अंकों का रखा गया । दोस्तों यह पैटर्न त्रैमासिक परीक्षा के लिए एमपी बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को जो कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक आते हैं सभी पर लागू होता है ।

⚫️ प्रश्नों की संख्या में हुआ बदलाव

  • 🛑2 अंकों के अति लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या 10 रहेगी जो कुल मिलाकर 20 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • 🛑3 अंक के 4 प्रश्न रहेंगे जो कुल 12 अंकों के पूछे जाएंगे इन सभी प्रश्नों में अथवा के भी प्रश्न रहेंगे जो विद्यार्थियों के लिए हल करने में आसानी करेंगे ।
  • 🛑इस बार 4 अंकों के 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात कुल मिलाकर 16 अंकों के प्रश्न बड़े-बड़े प्रश्न पूछे जाएंगे ।

⚫️ अंको का निर्धारण

दोस्तों वर्तमान अपडेट के अनुसार कक्षा 9वी और 11वीं की विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम का कुछ प्रतिशत वार्षिक परीक्षा परिणाम में जुड़ जाएगा इसीलिए कक्षा 9वी और 11वीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है । अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा परिणाम को मिलाकर ही वर्षिक परीक्षा परिणाम निर्धारित किया जाता है ।

  • 🔥कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा तो इंपोर्टेंट होती है परंतु इस परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ते नहीं हैं ।
  • 🔥एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को केवल 26 अंकों की आवश्यकता होती है जो भी विद्यार्थी 26 अंक प्राप्त कर लेता है वह पास हो जाता है।

⚫️ इस बार त्रैमासिक परीक्षा होगी बहुत महत्वपूर्ण

दोस्तों त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इस बार सिलेबस में कुछ कटौती की गई है जिस बार से पेपर कुछ हटके दिखाई देने वाला है। पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों का तरीका एकदम पिछले पेपर से भिन्न होगा इसीलिए सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना अति आवश्यक है।

यदि कोई विद्यार्थी त्रैमासिक परीक्षा 2022 में शामिल नहीं होता है तो उसे बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है ।

Join telegram

Leave a Comment