Bageshwar Dham के नाम पर 2024 में Fraud धोखाधड़ी

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के नाम पर बहुत सी ऑनलाइन ठगी देखी जा रही है। ऑनलाइन ठगी के रूप में महाराज जी ने भी आप सभी को सूचित किया है, चेताया हुआ है कि बागेश्वर धाम के नाम पर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान आप ना करें। जैसे कहीं पर भी चाहे वह फेसबुक पर हो, यूट्यूब पर हो, चाहे किसी भी वेबसाइट पर हो। अगर कुछ दान में देने के लिए कहा जाए कि कुछ दान कीजिए बागेश्वर धाम के लिए, तो आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें। ऑनलाइन भुगतान दान के रूप में बिल्कुल भी ना करें और अगर आप दान करना ही चाहते हैं तो बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से ऑफिशियल ही कहा जाएगा कि यहां पर आप दान कर सकते हैं तो वहीं पर आपको दान करना है। ऐसे किसी भी वेबसाइट या किसी भी यूट्यूब चैनल या किसी भी फेसबुक पेज पर आप दान ना करें |

  • बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?

रुपयों को अगर आप दान करना ही चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम आकर भंडारा करवा सकते हैं और दान पेटी में दान भी कर सकते हैं | यहां पर ऑनलाइन किसी प्रकार का दान या भुगतान ना करें |

बागेश्वर धाम संक्षिप्त परिचय -:

बागेश्वर धाम एक ऐसा स्थान जहाँ पर हर मंगलवार को पैर तक रखने के लिए जगह नहीं रहती है | बागेश्वर धाम एक ऐसा स्थान जहाँ पर लाखों की संख्या में भक्तों का आना जाना रहता है | बागेश्वर धाम एक ऐसा स्थान जहाँ से हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है | जी हाँ हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के पूर्वोत्तर में स्थित बुंदेलखंड के जिले छतरपुर के छोटे से गाँव ग्राम गढ़ा की, यहीं पर स्थित है विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम | मध्यप्रदेश का छतरपुर जिला वैसे तो छत्रसाल और खजुराहो के लिए पहले से ही देश और दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन इस छतरपुर जिले की पहचान बागेश्वर धाम से और भी बढ़ गई है |

कैसे पहुंचें बागेश्वर धाम? : Bageshwar Dham Kaise Jaayen ?

बागेश्वर धाम आने के लिए यातायात के साधनों की भरमार है | आप बागेश्वर धाम आने के लिए रेलवे और हवाई परिवहन की मदद से दिल्ली मुंबई कोलकाता सभी जगह से बड़ी ही आसानी से आ सकते हैं | बागेश्वर धाम आने के लिए विश्व प्रसिद्ध खजुराहो हवाई अड्डा उपस्थित है, खजुराहो रेलवे स्टेशन और छतरपुर रेलवे स्टेशन भी भोपाल, इंदौर, झांसी से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं | इस तरह से आप बागेश्वर धाम हवाई जहाज और भारतीय रेलवे से बड़ी ही आसानी से आ सकते हैं |

Join telegram

Leave a Comment