मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती सिलेबस 2022, मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती सिलेबस 2022 सितम्बर, Madhya Pradesh Forest Guard Recruitment Syllabus 2022 October, (All Queries Covered)
नमस्कार दोस्तों !
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं फॉरेस्ट गार्ड अथवा वनरक्षक भर्ती परीक्षा सिलेबस से संबंधित सभी के बारे में । आज की पोस्ट में हम आपको वनरक्षक भर्ती परीक्षा का संपूर्ण विवरण देने की कोशिश करेंगे । वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विद्यार्थी को क्या-क्या करना होता है? इसके बारे में चर्चा करेंगे । वनरक्षक भर्ती की वेतन कितनी होती है ?इसकी भर्ती कब होगी ?आवेदन कब होंगे? परीक्षा का लेवल क्या रहेगा? परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं ?पदों की संख्या कितनी रहेगी? इसका पूरा सिलेबस क्या रहेगा? सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
🔲 वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 पदों की संख्या–
दोस्तों मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 1340 पदों का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है । मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए इस बार 1340 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी प्रक्रिया 2017 की तरह रहेगी परंतु पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है ।
🔲 घर बैठे कैसे कर सकते हैं तैयारी?
घर बैठे वनरक्षक परीक्षा की तैयारी के लिए आपको ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लेना होगा । ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के माध्यम से आप इस परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं परीक्षा में जितना भी कोर्स पूछा जाएगा वह सब एक-एक करके पढ़ा दिया जाता है । ऑनलाइन स्टडी के द्वारा आपको स्टडी मैटेरियल टेलीग्राम के माध्यम से भेज दिया जाता है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट भी करा सकते हैं ।
ऑनलाइन तैयारी के लिए वर्तमान में कई एजुकेशनल ऐप प्रचलन में है साथ ही आप यूट्यूब पर भी उनके वीडियो देख सकते हैं । कई विद्यार्थी जो ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन नहीं खरीद पाते वे यूट्यूब के सहारे ही तैयारी कर लेते हैं ।
🔲 वनरक्षक वेतन कितनी होती है?
दोस्तों वनरक्षक भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन में 5200 से लेकर ₹20200 तक का विवरण दिया गया है । दोस्तों कितनी सैलरी पर मंथ रहेगी। सैलरी का कम या ज्यादा होना वनरक्षक की पोस्ट पर निर्धारित किया जाता है कभी-कभी बड़ी पोस्ट पर इससे ज्यादा भी इनकम हो सकती है ।
🔲 वनरक्षक भर्ती कब होगी ?
दोस्तों वनरक्षक भर्ती परीक्षा का अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह पूरी तरीके से फ्रॉड है ।
दोस्तों वनरक्षक भर्ती परीक्षा की सही जानकारी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है ।
✔Vacancy | 1340 |
✔Best preparation | Online |
✔Vacancy name | Forest guard |
✔Sallary | 5200-20200 |
✔Notification | December2022 |
✔Apply | After notification clear |
✔Age | 18–30 |
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का जल्दी ही नोटिफिकेशन आने वाला है हालांकि नोटिफिकेशन की संभावना और वैकेंसी की संभावना दिसंबर 2022 है । दिसंबर 2022 में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 3 महीने का समय कैंडिडेट के पास होता है इसके बाद परीक्षा आयोजित हो जाती है ।
🔲 वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के आवेदन कब होंगे?
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही तय किया जा सकता है । नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन अथवा 1 महीने पश्चात भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो जाते हैं हालांकि तारीख नोटिफिकेशन में ही जारी कर दी जाती है ।
🔲 वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का लेवल क्या रहेगा?
दोस्तों वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लेवल में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएगा । परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल सकता है । जिस तरीके से 2017 में पेपर पूछा गया था वैसे पेपर नहीं पूछा जाएगा इस बार का पेपर थोड़ा अलग देखने को मिलेगा ।
🔲 मध्य प्रदेश वन रक्षक भर्ती परीक्षा सिलेबस विवरण–
मध्य प्रदेश वन रक्षक भर्ती परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अंकगणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी इस प्रकार के विषय परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनके अलग-अलग अंक निर्धारित होते हैं ।
English➜ | ⏩20 |
Gk➜ | ⏩20 |
Hindi➜ | ⏩20 |
Mathematics➜ | ⏩20 |
Science➜ | ⏩20 |
Exam duration➜ | ⏩2 hours |
No of question➜ | ⏩100 |
🔲 अंग्रेजी में क्या-क्या आएगा?
- ➜Grammar
- ➜Error correction
- ➜Idioms / phrases
- ➜Vocabulary
- ➜Tense
- ➜Article
- ➜Verb
- ➜Sentence
- ➜Unseen Passage
- ➜Rearrangement
- ➜Antonyms
- ➜Synonyms
दोस्तों अंग्रेजी में केवल इतनी ही अध्याय हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं इन्हीं से प्रश्न घुमा फिरा कर पूछ लेता है । अंग्रेजी की ग्रामर से संबंधित प्रश्नों को अच्छे तरीके से तैयार करने के लिए आप प्रीवियस ईयर के पेपर देख सकते हैं कि किस तरीके से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं ।
🔲 GK के प्रमुख अध्याय–
दोस्तों जनरल नॉलेज के अंतर्गत सामान्य तौर पर बहुत सी चीजें आ जाती है जो परीक्षा में पूछे जाते हैं जिनके बारे में विद्यार्थी को सीखना कंपलसरी होता है । बहुत से अध्याय ऐसे हैं जिनको मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली प्रत्येक परीक्षा के अंतर्गत पूछा जाता है ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले अध्याय
- ➜मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी
- ➜मध्य प्रदेश का विकास
- ➜मध्य प्रदेश की स्थापना
- ➜मध्य प्रदेश की संस्कृति
- ➜मध्य प्रदेश की नदियां
- ➜खेल जगत–
दोस्तों खेल जगत से ज्यादातर प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से ऐसे प्रश्न बनते हैं जिनको वर्तमान में कुछ समय पहले आयोजित किया हुआ होता है ।
इस प्रकार के प्रश्नों में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । भारत में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के खेलों से प्रश्न बनते हैं साथ ही ज्यादातर प्रश्न कैसे बनते हैं जिनमें अवार्ड दिया गया हो ।
➜पुस्तकें–
दोस्तों प्रश्नों में कभी-कभी पुस्तकें देखने को मिलती हैं जिनमें उनके लेखक के बारे में पूछा जाता है कि आखिर उन पुस्तकों का लेखक कौन हैं । किसके साथ साथ कभी प्रश्न को बदल दिया जाता है जिसमें लेखक दे दिया जाता है और पुस्तक का नाम पूछ लिया जाता है । इस प्रकार की पुस्तकें ऐतिहासिक पुस्तकें भी हो सकती हैं और वर्तमान में प्रचलित लिखी गई पुस्तकें भी हो सकती हैं ।
➜संस्कृति–
दोस्तों हमारी भारत की संस्कृति प्राचीन समय से कैसी रही है और इसमें किस प्रकार की बदलाव हुए हैं इसके बारे में पूछा जा सकता है ।
➜परंपरा–
परंपरा के अंतर्गत हमारे देश में प्राचीन समय से प्रचलन में जो गीत हैं उनके बारे में पूछा जा सकता है । आदिवासियों के प्रमुख प्रमुख गीत जनजातियों से संबंधित प्रश्न उनकी परंपराओं के बारे में पूछा जा सकता है ।
➜त्योहार –
दोस्तों कॉन्पिटिटिव एग्जाम में ज्यादातर त्योहार उत्तर पूर्वी राज्यों के पूछे जाते हैं क्योंकि यहां पर बहुत सी जनजाति है ऐसी निवास करती हैं जिनके बारे में विद्यार्थियों को बहुत कम पता होता है ।
कंप्यूटर एग्जाम की दृष्टि से उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों के प्रमुख त्योहारों के नाम और समाज के बारे में पूछा जा सकता है ।
➜भारतीय संस्कृति–
भारतीय संस्कृति के अंतर्गत आती है जो प्राचीन समय से चलते आ रही हैं और आज भी प्रचलन में है ।
भारतीय संस्कृति के अंतर्गत प्राचीन भव्य मंदिर उनकी स्थापना के बारे में पूछा जा सकता है । भारत की संस्कृति कैसी थी इसके बारे में पूछा जाना परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
➜भारतीय संसद–
दोस्तों भारतीय संसद के प्रश्न संविधान से बनने वाले होते हैं भारतीय संसद के अंतर्गत संविधान विषय से जितने भी प्रश्न बनते हैं उन सभी प्रश्नों को इस परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है ।
➜बेसिक जानकारी–
जनरल नॉलेज के लिए सामान्य जानकारी जो प्रत्येक परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है जो हमारे दैनिक जीवन के प्रचलन में हो रही है इसके बारे में पूछा जा सकता है ।
- ➜भारतीय अर्थव्यवस्था
- ➜भारतीय राजनीति
- ➜भारतीय इतिहास
- ➜बजट
- ➜पंचवर्षीय योजनाएं
- ➜करंट अफेयर्स
🔲 हिंदी में आने वाली अध्याय–
- ➜शुद्ध वाक्य और अशुद्ध वाक्य
- ➜विलोम शब्द
- ➜समानार्थी शब्द
- ➜संधि और उसके प्रकार
- ➜मुहावरे और लोकोक्तियां
- ➜रचना और रचनाकार
🔲 विज्ञान विषय से आने वाले अध्याय–
विज्ञान विषय से इन चारों के बारे में जा सकता है जितने भी विषय इन के अंतर्गत आते हैं सभी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं । हाला की परीक्षा में इन सभी से 1–2 प्रश्न ही देखने को मिलते हैं ।
- ➜बायोलॉजी
- ➜केमिस्ट्री
- ➜जंतु विज्ञान
- ➜पति विज्ञान
🔲 सामान्य अंकगणित–
सामान्य अंकगणित से 20 नंबर के प्रश्न परीक्षा में देखने को मिलेंगे सामान्य गणित के अंतर्गत जितने भी आते हैं सभी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं ।
सामान्य अंकगणित में क्षेत्रफल, आयतन, रेखा गणित, त्रिभुज ,त्रिकोणमिति ,संख्या पद्धति, साधारण ब्याज ,चक्रवृद्धि ब्याज ,कार्य तथा समय, रेलगाड़ी ,ऊंचाई एवं दूरी , चाल दूरी तथा समय इतने अध्याय परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं ।
सामान्य अंकगणित में प्रश्नों को तीनों तरीके से पूछा जा सकता है जिसमें सरल प्रश्न और मॉडरेट प्रश्न पूछे जाते हैं ।
🔲 पेपर का पैटर्न–
दोस्तों परीक्षा का पैटर्न ठीक वैसा ही रहेगा जो हमने आपको बताया है जितने अंको को निर्धारित किया गया है प्रत्येक विषय से उतने ही अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे । विद्यार्थी के लिए केवल जनरल नॉलेज में बहुत सारा मटेरियल तैयार करना होगा क्योंकि जनरल नॉलेज भी 20 नंबर की आनी है और इसमें अध्याय ज्यादा होते हैं ।
🔲 वनरक्षक भर्ती परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन?
दोस्तों वर्तमान में कॉन्पिटिटिव एग्जाम ज्यादातर ऑनलाइन ही आयोजित होती है 2017 की परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की गई थी । 2022 की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी । ऑफलाइन परीक्षा को आयोजित कराने में बहुत समस्या उत्पन्न होती है जिस कारण से इसी ऑनलाइन रखा गया है । परीक्षा कितने दिन चलेगी इसका निर्धारण कैंडिडेट के आवेदन पर होता है आवेदन जितने ज्यादा होंगी परीक्षा का समय भी उसी तरीके से बढ़ जाता है ।
🔲 वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पूर्णांक–
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का पूर्णांक 100 अंकों का रहेगा ।
🔲 प्रत्येक विषय के निर्धारित अंक–
- ➜अंग्रेजी –20 अंक
- ➜विज्ञान –20 अंक
- ➜जी के– 20 अंक
- ➜हिंदी– 20 अंक
- ➜सामान्य गणित –20 अंक
🔲 पेपर का समय–
दोस्तों 2 घंटे का पेपर होता है जिसमें 100 प्रश्न हल करना होते हैं सभी प्रश्न वैकल्पिक होते हैं जिसमें चार विकल्प होते हैं किसी एक को सेलेक्ट कर रहा होता है । परीक्षा सेंटर पर पेपर से 1 घंटे पहले पहुंचना होता है उसकी रिपोर्ट एंड टाइम प्रवेश पत्र में जारी कर दी जाती है । प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक के 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं ।
🔲 वन संरक्षण अधिनियम –
दोस्तों वन संरक्षण अधिनियम से जितने भी प्रश्न बनते हैं सभी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और प्रति परीक्षा में दोहराए भी जाते हैं । परीक्षा में प्रश्न दोहराए तो जाते हैं परंतु प्रश्न एक जैसे नहीं होते वन संरक्षण अधिनियम से संबंधित प्रश्न ही बदल– बदल कर आते हैं ।
वन संरक्षण एक्ट कितनी बार पारित हुआ है? इसकी क्या तारीख है ?कौन सा वर्ष है ?कब और कितनी बार ऐसे में संशोधन किया गया है ?कौन-कौन से नियम है सभी के बारे में पूछा जाता है ।
🔲 फिजिकल परीक्षा–
मध्य प्रदेश वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल परीक्षा में पुरुष कैंडिडेट को 163 सेंटीमीटर की ऊंचाई का प्रावधान है वहीं दूसरी तरफ महिला कैंडिडेट को 150 सेंटीमीटर की ऊंचाई का होना अनिवार्य है ।
🔥Physical exam | Running- male 4hours 25km/female 4hours 14km |
🔥Height | Male 163cm / Female 150cm |
🔥Final exam | Document verification |
🔥Training | After joining letter |
🔥Exam conduct | Mppeb |
🔥Qualification | 10+2 |
फिजिकल परीक्षा में फिजिकल फिट होना अति महत्वपूर्ण होता है यदि किसी भी तरीके से फिजिकल परीक्षा में फिजिकली फिट नहीं पाया गया तो कैंडिडेट को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है ।
- 🛑जितना ऊंचाई का प्रावधान दिया गया है उतनी से कम में कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता है ।
- 🛑जितना प्रावधान में दिया गया है उसे से कम नहीं होना चाहिए अगर ज्यादा हो तो इसकी कोई दिक्कत नहीं है ।
- 🛑25 किलोमीटर की दौड़ के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता है यह कैंडिडेट के लिए होता है ।
- 🛑महिला कैंडिडेट के लिए 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ का प्रावधान है ।
🔲 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अथवा इंटरव्यू–
इंटरव्यू के दौरान फिजिकल परीक्षा और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बुलाया जाता है । इसमें परीक्षा की आवेदन के समय जो डॉक्यूमेंट उपयोग में लिए गए हैं उनका वेरिफिकेशन किया जाता है । इंटरव्यू के दौरान सामान्य से प्रश्न पूछे जाएंगे जो जनरल नॉलेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की बात फाइनल लिस्ट आती है और जॉइनिंग लेटर आने के बाद ट्रेनिंग सेंटर पर बुलाया जाता है ।
🔲 वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करते समय आवश्यक सावधानियां
वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करते समय आवश्यक सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए—
- ⏩वनरक्षक भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस को समझना होगा ।
- ⏩तैयारी करते समय हमेशा ध्यान में रखें कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है इसके लिए आप सिलेबस में आने वाले अध्याय को नोट कर सकते हैं ।
- ⏩प्रीवियस ईयर के पेपर सेट जरूर देखें ताकि आपको इतना पता होना चाहिए कि परीक्षा में किस तरीके से प्रश्न पूछे जाते हैं इसी के आधार पर आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं ।
- ⏩कभी-कभी प्रीवियस ईयर के प्रश्न भी परीक्षा में दोहराए जाते हैं ठीक वैसे प्रश्न तो नहीं होते परंतु उन से रिलेटेड प्रश्न परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं इसीलिए प्रीवियस ईयर के पेपर पढ़ना बहुत जरूरी होता है ।
- ⏩आप ऑनलाइन टेस्ट प्रैक्टिस सेट खरीद सकते हैं ताकि आप पेपर टाइमिंग को सेट कर सकें ।