WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bageshwar Dham 2024 Katha schedule All list PDF

बागेश्वर धाम जाने वाले सभी श्रद्धालु अपने जीवन में मांस मदिरापान, प्याज ,लहसुन खाना त्याग दें जिससे बागेश्वर धाम की कृपा आपके ऊपर आना प्रारंभ हो जाएगी और सन्यासी बाबा जी महाराज का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।
दोस्तों जिस किसी को अपनी बेटियों की शादी की चिंता है ,वो सभी अब इस बात को भुलाकर बागेश्वर धाम की शरण गति लें क्योंकि बागेश्वर धाम एक ऐसा धाम है, जहां गरीब परिवार में जन्मी कन्याओं के विवाह के खर्च की सभी तरह की जिम्मेदारी को निभाने का दायित्व बागेश्वर धाम का है। बागेश्वर धाम एक छोटे से गाँव के बाहर भले ही है, परन्तु महिमा बहुत ही विशाल है जिसका वर्णन करना बहुत ही कठिन है |

में आपको बता दूं की इस मंदिर के आस पास बहुत अधिक हजारों ,लाखों की संख्या में नारियल बंधे हुए है,ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त अपनी समस्याओ और मनोकामनाओं से परेशान है तो वह मंदिर की परिक्रमा करके लाल कपड़े में नारियल को बांध देता है अर्थात अपनी परेशानी बागेश्वर धाम तक पहुंचा देता है और जब भक्त अपनी परेशानी से मुक्त हो जाता है तो वह नारियल जाकर के श्री बालाजी सरकार के श्री चरणों मे भेंट कर देता है।
मैं आपको बता दू कि यह प्रितिदिन हजारों, लाखो की संख्या में भक्त गण आते हैं, और सभी की इच्छा पूर्ति श्री बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से पूर्ण होती है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

खजुराहो हवाई अड्डे से – बागेश्वर धाम

यहाँ अलग- अलग जगह से आने वाले लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना नही करना पड़ता, मतलब यहाँ श्रद्धालु बडी ही आसानी से आ जा सकते है, दोस्तों यहाँ पहुचने के लिए बस ,ट्रेन, हवाई जहाज इत्यादि की सुविधा है, हवाई जहाज से आने के बाद आपको खजुराहो हवाई अड्डे से कऱीब 18 किलोमीटर की दूरी पर यह धाम है जहाँ आप लगभग आधे घंटे में आ सकेंगे ।
और बागेश्वर धाम के दर्शन और श्री सन्यासी बाबा श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

            जय बागेश्वर धाम की

            जय सन्यासी बाबा की 

कुछ विशेषताएं –

  1. बागेश्वर धाम पर खाना, रहना मुक्त।
  2. बागेश्वर धाम पर अर्जी निशुल्क।
    अर्थात सभी निशुल्क सुविधा
Join telegram

Leave a Comment