WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hotels Near Bageshwar Dham 2024 बागेश्वर धाम के पास होटल

जय जय श्री बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम में देश विदेश से आ रहे शृद्धालु, जो लंबी दूरी तय कर के आ रहे हैं, जो श्री बालाजी सरकार के दर्शन कर करने आते हैं। यहाँ पर ठहरने की व्यवस्था तो काफी जगह पर है ,कई सारी धर्मशालाओं की व्यवस्था महाराज जी की तरफ से एवं बागेश्वर धाम के आशीर्वाद से है।
परन्तु काफी ज्यादा लोग एक साथ आ जाने पर कभी कभी हल्की हल्की समस्याएं सामने आ जाती हैं , ऐसे में बाहर से आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता हैं,
ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या न हो, उसके लिए में कुछ होटल और रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाला हूँ जो बागेश्वर धाम के निकट ही स्थित है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bageshwar Dham Contact No

में आपको बता दूँ कि कोई भी श्रद्धालु जो बागेश्वर धाम दर्शन करने काफी दूर से आते हैं और फिर इसमें उन सभी को ठहरने के लिए होटल, खाने के लिए रेस्टोरेंट की आवश्यकता पड़ती हैं | वैसे तो बागेश्वर धाम में दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था रहती है | परंतु भीड़ ज्यादा होने से कभी कभी भंडारे में प्रसाद के लिए समय का अभाव हो जाता है । ऐसे में लोग होटल जाने का सोचते हैं ।
‌में बता दूँ कि बागेश्वर के आस पास अभी इस तरह की कोई खास व्यवस्था नही है, इसके लिए आपको बागेश्वर धाम से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर आपको होटल की व्यवस्था मिल जाएगी ।
‌होटल में ठहरने के लिए बागेश्वर धाम से खजुराहो या छतरपुर जाना होगा क्योंकि बागेश्वर धाम में कोई भी होटल या रेस्टोरेंट नहीं है।

बागेश्वर धाम की महिमा


खजुराहो के कुछ खास होटल

  1. चंदेला होटल
  2. द ललित
  3. गोल्डन टूलिप
    आदि जिसमे आपको हर सुविधाओं के साथ साथ रहने खाने की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
    अगर जो श्रद्धालु छतरपुर में जाना चाहें तो वहाँ पर भी बहुत होटल मिल जाएंगे ।

छतरपुर के कुछ खास होटल

  1. रुद्राक्ष होटल
  2. ॐ साई राम होटल
  3. ला कैपिटल होटल
  4. जटाशंकर पैलेस
    इन सब होटलो में आप आसानी से Stay कर सकते है।

बागेश्वर धाम के पास बहुत से होटल्स है जहां आप रात में रूक सकते हैं। जितने दिन आप रूकना चाहें आपको उतने दिन तक होटल्स में  रूम किराए से लेना पड़ेगा। नहीं तो आप बागेश्वर धाम पर ही रूक सकते हैं। बागेश्वर धाम के पास एक शहर पड़ता है जहां लोग देश विदेश से घूमने आते हैं | उस शहर का नाम खजुराहो है, यह छतरपुर जिला में पड़ता है। यहां पर भी बहुत सारे होटल्स है। और बहुत बड़े बड़े होटल्स है। इन होटलों की बनावट बहुत ही सुन्दर है। हम कुछ होटलों के नाम बता रहे हैं

List Of Best Hotels In Khajuraho

1. रेडीशन होटल
2. ललित होटल
3. रमाडा होटल
4. झंकार होटल
5. बुंदेला होटल
6. चंदेला होटल

रेडीशन होटल – ये होटल बिल्कुल मैन रोड पर ही है। हम रेडीशन होटल की बात करें तो ये  बहुत अच्छा होटल है। चारों तरफ फूल फुलवारी से सजा हुआ है। इस होटल की सुंदरता बहुत अच्छी है और साथ साथ बनावट भी बहुत अच्छी है।
यह होटल बीच खजुराहो में प्रसिद्ध है। दोस्तों आप अगर बागेश्वर धाम आए हैं तो, अगर कहीं रूकने की व्यवस्था नहीं है तो आप आसानी से इस होटल में रूक कर आनंद ले सकते हैं। रेडीशन होटल के सामने झंकार होटल है।

ललित होटल – दोस्तों ये होटल भी बहुत धमाके दार है।
इस होटल में तो देश विदेश से लोग आते हैं तो इसी होटल में रूकते हैं। खजुराहो में एक से बड़ के एक होटल है। ललित होटल बहुत बड़ा होटल है।

रमाडा होटल – ये होटल खजुराहो से निकलकर बमीठा की तरफ आते हैं तो यह रास्ते में पड़ता है। यह होटल भी रूकने के लिए बहुत अच्छा है। अगर दोस्तों आप बागेश्वर धाम पर आने के बाद आपकी महाराज जी से अर्जी नहीं हुई है और आप को कहीं रूकने की व्यवस्था नहीं है तो आप इस होटल में रूक सकते हैं।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

5 Star Hotels In Khajuraho

झंकार होटल, बुंदेला होटल और चंदेला होटल में आप रूक सकते हैं। बागेश्वर धाम से खजुराहो दूर नहीं है।
अगर दोस्तों आप बागेश्वर धाम आते हैं तो रूकने के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं है।
दोस्तों आप लोग होटल में रूकना चाहते हैं तो आप खजुराहो आकर आप किसी भी होटल में रुक सकते हैं।
बागेश्वर धाम बहुत दूर दूर से लोग आते हैं। इसलिए हम यहाँ उन लोगों के लिए रूकने की व्यवस्था बता रहे हैं।
दोस्तों बागेश्वर धाम तो आए हो लेकिन साथ में खजुराहो के होटल भी देखते जाओ कितनी अच्छी बनावट है इन होटलों की, जो देश विदेश में तक फेमस है।

खजुराहो – छोटे बड़े सभी प्रकार के होटल

छोटे होटलों में पैसे कम लगेंगे और बड़े होटलों में ज्यादा पैसे लगेंगे इसी तरह बड़े होटलों में सुविधा पूरी होती है, छोटे होटलों में कम सुविधा होती है।
खजुराहो के होटल और मंदिर आमने सामने ही हैं। मंदिर को देखकर होटलों का निर्माण किया गया है।

Join telegram

Leave a Comment