WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भिंड जिले के पर्यटन स्थल Bhind District Tourism GK History

भिंड जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हेलो दोस्तों आज हम आपको भिंड जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं । जिसमें हम आपको बताएंगे कि भिंड जिले में कौन-कौन से पर्यटक स्थल है। आपको पता है कि भिंड जिला मध्य प्रदेश का एक प्रमुख जिला है । चंबल संभाग मध्य प्रदेश के उन कुछ संभागों में से हैं। जिनका नाम उनके जिला मुख्यालय के नाम पर नहीं रखा गया। चंबल संभाग का जिला मुख्यालय मुरैना है । इस संभाग के अंतर्गत 3 जिले आते हैं । जिनमें भिंड मुरैना और शिवपुर हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

👉 भिंड जिला बागियों का गढ़ कहलाता है

भिंड जिला बागियों का गण कहलाने वाला भिंड का नाम भिंड ऋषि के नाम पर किया गया था ।भिंड का उद्योग केंद्र मालनपुर है जिसे मध्य प्रदेश का दूसरा बंदरगाह कहते हैं। भिंड में मध्य प्रदेश के सबसे कम अनुसूचित जनजाति के लोग पाए जाते हैं तथा भिंड में ब्रज भाषा बोली जाती है। हमारे मध्य प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है। जहां का लिंग अनुपात 837 है ।भिंड राई के उत्पादन में अपना प्रथम स्थान रखता है मध्य प्रदेश की सबसे कम वर्षा भिंड में ही होती है भिंड में 55 सेंटीमीटर बारिश होती हैं। भिंड स्थित रौन तहसील ओरछा के बाद जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश की सबसे छोटी तहसील है । भिंड मध्य प्रदेश का एक ऐसा जिला जिसका जनघनत्व भारत देश के बराबर 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। भिंड जिले को उसका यह नाम यहां के निवास करने वाले बीभंडक ऋषि के कारण मिला है।

भिंड जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्य प्रदेश
संभागचंबल संभाग
जिलाभिंड
जिला मुख्यालयभिंड
तहसीलें8
विधानसभा5
लिंगानुपात837 
भिंड जिले की प्रमुख नदीचंबल नदी
उद्योग केंद्रमालनपुर
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति किस जिले में निवास करती हैभिंड
मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में सबसे ज्यादा नेता प्रतिपक्ष किस जिले से बने हैंभिंड
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादनभिंड
अटेर का किलाभिंड
पड़ोसी राज्यउत्तरप्रदेश

👉 भारतीय सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला जिला


यह उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ एक जिला है। मध्यप्रदेश में भिंड जिला भारतीय सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला जिला है।मध्यप्रदेश में भिंड जिला पवन ऊर्जा के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है । भिंड जिला चंबल नदी के द्वारा बनाए गए महा खंडों के लिए प्रसिद्ध है। वैज्ञानिक भाषा में इन्हें रॉबिंस कहा जाता है। तथा क्षेत्रीय भाषा में इन्हें बीहड़ कहा जाता है। चंबल नदी के द्वारा यहां स्थित एल्यूूवियल चट्टानों को काटकर बनाए जाते हैं ।भिंड जिले के अंतर्गत आने वाली गोहद तहसील मध्य प्रदेश का सबसे कम वर्षा वाला स्थान है।
जनगणना के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात 837 भिंड जिले में ही है ।

👉 उद्योग केंद्र मालनपुर

भिंड जिले के अंतर्गत आने वाला मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के दूसरे सूखे बंदरगाह के रूप में विकसित किया जा रहा है । भिंड में मध्य प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति निवास करती है।
भिंड जिले के अंतर्गत आने वाला रेणुका माता का मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध हैं। यहीं पर गौरी सरोवर के निकट पृथ्वीराज चौहान ने वन खंडेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था।

👉 प्रमुख दर्शनीय स्थल

इनके अलावा दादा रोआ सरकार का मंदिर, अटेर का किला, बीभंडक कृषि का मंदिर, कचनावपुर का शिव मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं। जनसंख्या की दृष्टि से ओरछा के बाद मध्य प्रदेश की सबसे छोटी तहसील रौन इसी जिले के अंतर्गत आती है।मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में सबसे ज्यादा नेता प्रतिपक्ष भिंड जिले से ही हुए हैं । भिंड जिले के अंतर्गत 8 तहसीलें और 5 विधानसभा आती हैं। भिंड मध्य प्रदेश का सर्वाधिक सरसों का उत्पादन वाला जिला है।

भिंड जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

  • ⏹️ माता रेणुका मंदिर
  • ⏹️ नारद देव मंदिर
  • ⏹️ राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभ्यारण
  • ⏹️गोहद का किला
  • ⏹️सूर्य मंदिर
  • ⏹️गौरी सरोवर और गौरी सरोवर पार्क
  • ⏹️संतोषी माता मंदिर
  • ⏹️वनखंडेश्वर मंदिर
  • ⏹️मल्हार राव होलकर और आलमपुरा की छतरी
  • ⏹️श्री रावतपुरा धाम
  • ⏹️अटेर का किला
  • ⏹️जैन मंदिर

👉 माता रेणुका मंदिर

माता रेणुका मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक प्राचीन मंदिर है । यह भिंड से 45 किलोमीटर की दूरी पर गोहद तहसील के जगदरा गांव में स्थित है। जिसे पौराणिक ऋषि परशुराम द्वारा बनवाया गया था। यह मंदिर रेणुका माता को समर्पित है।

👉 नारद देव मंदिर

नारद देव मंदिर भिंड जिले की काली सिंध नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर भगवान नारद देव को समर्पित है। यह एक प्राचीन मंदिर है यहां लाहौर मंदोरी से पहुंचा जा सकता है । यह मंदोरी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

👉 राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभ्यारण

राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभ्यारण मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है। यह अभ्यारण भिंड जिले से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभ्यारण चंबल नदी पर स्थित है। यहां पर मगरमच्छ , घड़ियाल, डॉल्फिन और प्रवासी पक्षी निवास करते हैं।

👉 गोहद का किला

गोहद का किला मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है। वह का किला 1505 ईस्वी में जाट शासक राजा सिंघा दित्य देव द्वारा बनवाया गया था । यह किला जाट शासकों के शौर्य का प्रतीक है। यह गोलाकार किला है जिसे राजनीतिक कारणों से बनाया गया था। इस किले में 11 द्वार है प्रत्येक के नाम स्थानीय गांव के नाम पर रखे गए हैं।

👉 सूर्य मंदिर

सूर्य मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है । सूर्य मंदिर भिंड से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है।

Surya mandir bhind

👉 गौरी सरोवर और गौरी सरोवर पार्क

यह मध्यप्रदेश के भिंड जिले में स्थित है ।
यह सरोवर और पार्क दोनों मुख्य सिटी में स्थित है।
यहां का वातावरण शांत है यहां पर आपको शांति का अनुभव होता है।

Gauri sarowar Bhind

👉 संतोषी माता मंदिर

यह मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है। यह मंदिर संतोषी माता को समर्पित है। इस मंदिर में कई टीवी फिल्में और सीरियल की शूटिंग हुई है।

👉 वनखंडेश्वर मंदिर

यह मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है ।
यह एक ऐतिहासिक धरोहर है । यह मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में गिना जाता है । इसका निर्माण 1175 ईस्वी में शक्तिशाली हिंदू राजा पृथ्वीराज चौहान ने करवाया था। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यहां की अखंड ज्योति है जो कई वर्षों से लगातार जल रही है। महाशिवरात्रि पर यहां पर एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है।

👉 मल्हार राव होलकर और आलमपुरा की छतरी

मल्हार राव होलकर और आलमपुरा की छतरी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के आलमपुरा में स्थित है। इसका निर्माण महारानी अहिल्याबाई होलकर ने 1766 ईस्वी में किया था।

मल्हार राव होलकर और आलमपुरा की छतरी

👉 श्री रावतपुरा धाम

यह मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लाहौर तहसील स्थित है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। इस जगह को रावतपुरा धाम के नाम से जाना जाता है।

👉 अटेर का किला

यह किला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से 35 किलोमीटर दूर स्थित है। यह किला भिंड की अटेर तहसील में स्थित है। यह किला 1664 से 1668 में भदोही राजा और बदन सिंह द्वारा बनाया गया था । यह चंबल नदी के तट पर स्थित है इस किले के परिसर में कई जगह देखने लायक है । इसमें खूनी दरवाजा , बारा खंबा महल , हाथीपुर आदि शामिल है।

👉 जैन मंदिर

जैन मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित है।
भिंड जिले में लगभग 60 जैन मंदिर बने हुए है । जिनमें यह जैन मंदिर प्रमुख है।

 जैन मंदिर Bhind

भिंड जिले के पर्यटक स्थल FAQ’S [ Tourist Places in Bhind District FAQ’S ]

☑️ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन किस जिले में होता है?
उत्तर- भिंड

☑️ भिंड जिले में कितनी तहसीलें हैं?
उत्तर- 8

☑️ भिंड जिले में कितनी विधानसभा है?
उत्तर- 5

☑️ वन खंडेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- भिंड

☑️ भिंड जिले का जनसंख्या घनत्व कितना है?
उत्तर- 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

☑️ किस जिले को बागियों का गढ़ कहा जाता है?
उत्तर- भिंड

☑️ भिंड जिले का उद्योग केंद्र कौन सा है?
उत्तर- मालनपुर

☑️ चंबल संभाग का जिला मुख्यालय कहां है?
उत्तर- मुरैना

☑️ चंबल संभाग के अंतर्गत कितने जिले आते हैं?
उत्तर- 3

☑️ भिंड जिले का लिंगानुपात कितना है?
उत्तर- 837

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment