ग्वालियर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल
प्राचीन काल में एक विशाल गुफा गिरि पर्वत के चारों और बसी हुई बस्ती जिसे ऋषि गालव ने अपनी तपोभूमि के रूप में विकसित किया था। इसे ही ग्वालियर कहते है। ग्वालियर के सबसे प्राचीन राजा का नाम हमें मिहिरकाल में मिलता है 5 वीं शताब्दी के निकट कछवाहा राजवंश के राजा सूरत सेन यहां पर एक विशाल किले का निर्माण करवाया था जो ग्वालियर के किले के नाम से जाना जाता है । ग्वालियर का किला मध्य भारत के क्षेत्र में सबसे विशाल और अवैध माना गया है। सन 1231 में इल्तुतमिश ने 11 महीने की लड़ाई के बाद किले को जीता था। इस किले में प्रवेश करने के लिए 5 दरवाजे हैं। आलमगीर दरवाजा, हिंडोला दरवाजा, चतुर्भुज मंदिर दरवाजा, गुजरी महल दरवाजा, हाथी फोड़ दरवाजा।
ग्वालियर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल | |
देश | भारत |
राज्य | मध्य प्रदेश |
संभाग | ग्वालियर |
जिला | ग्वालियर |
तहसील | 4 |
विधानसभा | 6 |
ग्वालियर का किला | ग्वालियर |
ग्वालियर के किले में कितने दरवाजे हैं | 5 |
विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय | ग्वालियर |
सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर | ग्वालियर |
मध्य प्रदेश सरकार का भू राजस्व मुख्यालय | ग्वालियर |
एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला | ग्वालियर |
भारतीय वायु सेना ने भारत का सबसे बड़ा भूमिगत एयरवेज कहां बनाया है | ग्वालियर |
चंदेरी का किला | चंदेरी ग्वालियर |
तानसेन समारोह | ग्वालियर |
तानसेन का मकबरा और मोहम्मद गौस का मकबरा | ग्वालियर |
👉 ग्वालियर किले का इतिहास
☑️ इतिहासकारों ने और राजाओं ने ग्वालियर के किले को किलों का रत्न, किलो की माला में मोती , भारत का जिब्राल्टर भी कहा गया है ।
☑️ इस किले में स्थित चतुर्भुज मंदिर से ही यह साक्ष मिलते हैं कि शून्य की खोज भारत में हुई थी।
☑️ इस किले के अंतर्गत एक विशाल गुरुद्वारा है जिसका नाम दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा है । इस गुरुद्वारे का निर्माण तब कराया गया था
☑️ जब मुगल बादशाह जहांगीर ने सिक्खों के गुरु हरगोविंद सिंह जो ग्वालियर की जेल में बंद थे उन्हें मुक्त कर दिया गया था ।
ग्वालियर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल
- ➤सहस्त्रबाहु का मंदिर या सास बहू का मंदिर
- ➤जय विलास महल ग्वालियर
- ➤तानसेन की जन्मभूमि ग्वालियर
- ➤तानसेन और मोहम्मद गौस खान का मकबरा
- ➤भारत का सबसे बड़ा भूमिगत एयरवेज ग्वालियर
- ➤एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला ग्वालियर
- ➤पारले बिस्कुट कारखाना ग्वालियर
- ➤मध्य प्रदेश सरकार का भू राजस्व मुख्यालय ग्वालियर
- ➤भारतीय रेलवे स्प्रिंग बनाने का कारखाना
- ➤बिलोवा की गुफाएं
- ➤ग्वालियर नगर की स्थापना
- ➤रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन महाविद्यालय
- ➤घाटीगांव अभ्यारण
- ➤गुजरी महल ग्वालियर
👉सहस्त्रबाहु का मंदिर या सास बहू का मंदिर
✔️ ग्वालियर किले के अंदर द्रविड़ शैली में बना हुआ सास बहू का मंदिर स्थित है इस मंदिर का वास्तविक नाम सहस्त्रबाहु का मंदिर है।
✔️ ग्वालियर किले के अंदर प्रसिद्ध तेली का मंदिर स्थित है इस मंदिर का वास्तविक नाम तेलप का मंदिर था। जिसका निर्माण गुर्जर सेनापति तेलप ने करवाया था।
✔️ प्रसिद्ध मान मंदिर इस किले का सबसे सुंदर मंदिर है। जिसका निर्माण तोमर वंश के राजा मानसिंह ने करवाया था । इन्ही ने इस किले के एक दरवाजे पर गुजरी महल का निर्माण करवाया था।

👉 जय विलास महल ग्वालियर
*️⃣ सिंधिया राजवंश ने ग्वालियर में प्रसिद्ध जय विलास महल निर्माण करवाया था। जो अपनी भव्यता के लिए देश में प्रसिद्ध है ।
*️⃣ यह महल दीवारों पर बनी हुई सोनी की चित्रकारी ,चांदी की पटरी पर चलने वाली विशाल ट्रेन तथा इसकी छत से टंगी एशिया के सबसे बड़े झूमर के लिए प्रसिद्ध है।
👉 तानसेन की जन्मभूमि ग्वालियर
▶️ राजा मानसिंह तोमर ने ग्वालियर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना करवाई थी । ऐसा कहा जाता है कि संगीत सम्राट तानसेन ने संगीत शिक्षा यहीं से प्राप्त की थी।
▶️ तानसेन की जन्मभूमि ग्वालियर ही है शिक्षा प्राप्त करने के बाद ये रीवा के राजा रामचंद्र के दरबारी संगीतकार रहे हैं। इनका वास्तविक नाम राम तनु पांडे था।
▶️ रीवा के बाद जब यह अकबर के दरबार के नवरत्नों में से शामिल हुए तब इनका नाम बदलकर तानसेन रखा गया । अकबर द्वारा इन्हें कष्ठाभरण बिलासी की उपाधि भी दी गई थी।

👉 तानसेन और मोहम्मद गौस खान का मकबरा
▶️ मृत्यु के बाद तानसेन को उनके गुरु मोहम्मद गौस खां के बगल में ग्वालियर में ही दफनाया गया।
▶️ तानसेन का मकबरा क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मकबरा है । यहीं पर हर साल तानसेन संगीत समारोह का आयोजन होता है।
▶️ मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाला यह संगीत का सबसे बड़ा समारोह है।
▶️ ग्वालियर का किला और चंदेरी का किला 2 किले हैं जहां पर जौहर कुंड बना हुआ है ।
▶️ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के अटल बिहारी वाजपेई का जन्म ग्वालियर की शिंदे की छावनी में हुआ था ।
👉 भारत का सबसे बड़ा भूमिगत एयरवेज ग्वालियर
🟣 भारतीय वायुसेना ने अपना भारत का सबसे बड़ा भूमिगत एयर वेज ग्वालियर में ही बनाया है।
🟣 ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में स्थापित की गई सैन्य छावनी अंग्रेजी शासन काल के समय स्थापित की गई थी ।
🟣 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संगीतकारों के मंदिर बनाने का निर्णय ग्वालियर में ही लिया गया है।
👉 एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला ग्वालियर
🟪 ग्वालियर में जनवरी-फरवरी के समय लगने वाला व्यापारिक मेला एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला है।
🟪 इस मेले की शुरुआत सिंधिया काल के समय एक पशु मेले के रूप में हुई थी। खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी जेबी मंगलम ने अपना कारखाना ग्वालियर में ही लगाया है।

👉 पारले बिस्कुट कारखाना ग्वालियर
🔘 पारले बिस्कुट का कारखाना भी ग्वालियर में ही है। इस कंपनी का उत्पाद है मध्य प्रदेश की पहली फिजिकल एजुकेशनल एकेडमी रानी लक्ष्मी बाई के नाम से ग्वालियर में स्थापित की गई है ।
🔘 सन 2008 में ग्वालियर में विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी।
🔘 सीआरपीएफ ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपना ट्रेनिंग सेंटर खोला है।
👉 मध्य प्रदेश सरकार का भू राजस्व मुख्यालय ग्वालियर
🔲 मध्य प्रदेश सरकार का भू राजस्व मुख्यालय ग्वालियर में ही स्थित है ।
🔲 मध्य प्रदेश की एकमात्र केंद्रीय पुस्तकालय ग्वालियर में ही बनाई गई है।
🔲 मध्य प्रदेश की बैडमिंटन एसोसिएशन का मुख्यालय ग्वालियर में ही स्थित है।
🔲 प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद अली अहमद खान की स्मृति में यहां सरोद घर की स्थापना की गई है। यहीं पर प्रसिद्ध खेड़ापति का हनुमान मंदिर बना हुआ है ।
🔲 ग्वालियर के महाराज पुरा में भारतीय सेना का रक्षा संबंधी उपकरण बनाने का कारखाना स्थित है ।
🔲 मध्यप्रदेश में चलने वाली एकमात्र नैरोगेज रेल ट्रेन ग्वालियर को शिवपुरी से जोड़ती है।
👉 भारतीय रेलवे स्प्रिंग बनाने का कारखाना
✉️ मध्यप्रदेश में ग्वालियर के सिथोली में भारतीय रेलवे का स्प्रिंग बनाने का कारखाना लगाया गया है।
✉️ मध्यप्रदेश सरकार का महालेखाकार ग्वालियर में ही स्थापित किया गया है ।
✉️ ग्वालियर जिले के डबरा में मध्य प्रदेश सरकार कार्गो हवाई अड्डा बना रही है।
✉️ रानी लक्ष्मीबाई और उनकी सहयोगी झलकारी बाई दोनों की समाधि ग्वालियर में ही स्थित हैं।
✉️ प्रसिद्ध ध्रुपद गायक बालकृष्ण दुआ का संबंध मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ही है।
✉️ ग्वालियर को मध्यप्रदेश में संगीत शिक्षक का केंद्र माना जाता है।
✉️ प्रसिद्ध राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय सन 2008 में खोला गया था।
✉️ ग्वालियर में ही माधव संगीत महाविद्यालय और गंधर्व संगीत महाविद्यालय सभी संगीत संस्थान ग्वालियर में स्थित है।
👉 बिलोवा की गुफाएं
🌏 ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाली बिलोवा की गुफाएं अपनी प्राचीनतम शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध है ।
🌏 मध्य प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज सन 1946 में गजरा राजे सिंधिया के नाम से ग्वालियर में ही खोला गया था।
🌏 मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र ग्वालियर गजट यहीं से प्रकाशित होता है ।
🌏 मध्यप्रदेश में ग्वालियर में देवी देवताओं की मूर्ति, रंगीन संगमरमर, चीनी उद्योग, मिट्टी उद्योग, पंजीरी उद्योग और माचिस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
🌏 मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लेदर कारखाने ग्वालियर में ही स्थित हैं।
🌏 दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया
ऑपरेशन फ्लड टू ग्वालियर से ही शुरू हुआ था ।
🌏 ग्वालियर जिले के अंतर्गत 4 तहसील और 6 विधानसभा आती है।

👉 ग्वालियर नगर की स्थापना
🌐 ग्वालियर नगर की स्थापना महाधी सिंधिया के द्वारा कराई गई थी परंतु ग्वालियर में सिंधिया वंश की स्थापना रानू जी सिंधिया के द्वारा की गई थी।
🌐 ग्वालियर स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित एक ऐसा शहर जिसका प्राचीन नाम गोपांचल था।
🌐 ग्वालियर के सिंधिया वंश के शासकों के द्वारा सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में देशद्रोही का कार्य या गद्दारी का कार्य किया गया था।
🌐 ग्वालियर में ही 25 दिसंबर 1924 को अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म हुआ था।
🌐 ग्वालियर में अगरबत्ती, दियासलाई और बिस्किट उद्योग स्थापित किए गए हैं ।
🌐 ग्वालियर में चीनी मिट्टी के बर्तन बनाए जाते हैं।
👉 रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन महाविद्यालय
🟤 ग्वालियर में एशिया महाद्वीप का पहला शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय या रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन को सन 1957 में स्थापित किया गया था ।
🟤 ग्वालियर में राजमाता कृषि विश्वविद्यालय सन 2008 में स्थापित किया गया था। ग्वालियर में जीवाजीराव विश्वविद्यालय सन 1964 में स्थापित किया गया था। ग्वालियर में रूप सिंह स्टेडियम स्थित है जो दूधिया स्टेडियम कहलाता है।
🟤 ग्वालियर में एनसीसी महिला प्रशिक्षण केंद्र और यहीं पर महिला हॉकी अकादमी स्थित है।
🟤 ग्वालियर मध्य प्रदेश का शुद्धतम शुद्ध सिंचित जिला है ।
🟤 ग्वालियर में ही पटवारी प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है ।

👉 घाटीगांव अभ्यारण
🛑 ग्वालियर में स्थित घाटीगांव अभ्यारण में सोन चिड़िया को संरक्षण प्रदान किया जाता है।
🛑 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ग्वालियर तथा दूसरी खंडपीठ इंदौर में स्थित है।
🛑 ग्वालियर रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है।
🛑 ग्वालियर के किले को रॉक आफ जिब्राल्टर के नाम से जाना जाता है ।
🛑 ग्वालियर के किले का निर्माण राजा सूरज सेन के द्वारा कराया गया था।
🛑 ग्वालियर के किले का उपयोग मध्यकालीन इतिहास में जेल के रूप किया जाता था।
🛑सहस्त्रबाहु के मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में राजा महिपाल के द्वारा कराया गया था।
🛑सहस्त्रबाहु या सास बहू के मंदिर में विष्णु भगवान की प्रतिमा को स्थापित किया गया है ।

👉 गुजरी महल ग्वालियर
⏺️ ग्वालियर के किले में ही गुजरी महल स्थित है। जिसका निर्माण 15वी और 16वीं शताब्दी में राजा मानसिंह तोमर ने अपनी पत्नी मृगनयनी की स्मृति में कराया था।
⏺️ मृगनयनी उपन्यास के लेखक वृंदावन लाल वर्मा थे ।
⏺️ ग्वालियर के किले स्थित तेली के मंदिर का निर्माण तेलंगाना के ब्राह्मण ने करवाया था।
⏺️ उत्तर भारत का एकमात्र द्रविड़ शैली का निर्मित मंदिर ग्वालियर में स्थित है।
ग्वालियर जिले के पर्यटक स्थल FAQ’S [ Tourist Places in Gwalior District FAQ’S ]
✔️ सहस्त्रबाहु मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- ग्वालियर
✔️ प्रसिद्ध तेली का मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- ग्वालियर
✔️ मृगनयनी उपन्यास के लेखक कौन है?
उत्तर- वृंदावन लाल वर्मा
✔️ राजमाता कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर- 2008
✔️ मध्य प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज कहां और कब स्थापित किया गया?
उत्तर- गजराराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज , सन 1946
✔️ ग्वालियर जिले में कितनी तहसीलें हैं?
उत्तर- 4
✔️ ग्वालियर जिले में कितनी विधानसभा है?
उत्तर- 6
✔️ ग्वालियर के किले में कितने दरवाजे हैं?
उत्तर- 5
✔️ ग्वालियर के किले के दरवाजों के नाम बताइए?
उत्तर- हाथीफोड़ दरवाजा, हिंडोला दरवाजा, चतुर्भुज मंदिर दरवाजा , आलमगीर दरवाजा , गुजरी महल दरवाजा।
✔️ ग्वालियर के किले का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर- राजा सूरज सेन
✔️ रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई की समाधि किस जिले में स्थित है?
उत्तर- ग्वालियर
✔️ तानसेन का पुराना नाम क्या था?
उत्तर- रामतनु पांडे
✔️ तानसेन और मोहम्मद गौस का मकबरा किस जिले में स्थित है?
उत्तर- ग्वालियर

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – | Click Here |
——————————————— | ————- |
Telegram Channel Link – | Click Here |
1 thought on “ग्वालियर जिले के पर्यटन स्थल Gwalior District Tourism GK History”