WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुना जिले के पर्यटन स्थल Guna District Tourism GK History

गुना जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

गुना को मालवा और चंबल का प्रवेश द्वार कहते हैं तथा यह बेतवा नदी के किनारे स्थित है। गुना में बजरंग गढ़ का किला अत्याधिक प्रसिद्ध है तथा यही 200 भुजा मंदिर स्थित है। गुना में ही भू उपग्रह दूरसंचार अन्वेषण केंद्र की स्थापना की गई है। गुना में इटली और अमेरिका के सहयोग से गैस उर्वरक कारखाना विजयपुर में स्थापित किया गया है। गुना मध्य प्रदेश में नेशनल फ़र्टिलाइज़र के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है। गुना में तेजाजी का मेला, शहीद मेला, हीरा भूमिया का मेला आयोजित किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

👉 गुना जिले का इतिहास

गुना को एक नगर के रूप में बसाने का श्रेय राजा चंद्रोदय को जाता है । भारतीय इतिहास में गुना को मालवा का प्रवेश द्वार भी कहा गया है। राजस्थान की सीमा से सटा हुआ गुना पार्वती नदी के द्वारा राजस्थान से अलग होता है। गुना जिले के अंतर्गत ही गुजरात से बिहार जाने वाली गैस पाइपलाइन का मुख्यालय बनाया गया है। इस गैस पाइपलाइन को हम हजीरा जगदीशपुर विजयपुर गैस पाइपलाइन के नाम से भी जानते हैं। गुना जिले के बजरंगगढ़ में महावीर स्वामी की विशाल मूर्ति स्थित है।

गुना जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्य प्रदेश
संभागग्वालियर
जिला मुख्यालयगुना
तहसील7
विधानसभा4
प्रसिद्ध बीस भुजा मंदिरगुना
जामनेर का चार धाम मंदिरगुना
तेजाजी का मेलागुना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के किस जिले से संबंधित हैगुना
साइकिल उद्योगगुना
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी धनिया की मंडीगुना
भारतीय इतिहास में मालवा का प्रवेश द्वार किस जिले को कहा जाता हैगुना
उद्योग केंद्रचैनपुरा
गुना जिले की प्रमुख परियोजनाराजघाट परियोजना

👉 मध्यप्रदेश में धनिया की सबसे बड़ी कुंभराज मंडी

गुना जिले के अंतर्गत आने वाली कुंभराज मंडी में धनिया की सबसे बड़ी मंडी है । गुना जिले के अंतर्गत आने वाला आंबे का किला और राघोगढ़ का किला इन दोनों का संबंध मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के परिवार से है। गुना जिले में ही मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी उर्वरक बनाने का कारखाना लगाया है।

👉 गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय मुख्यालय

GAIL ने अपना क्षेत्रीय मुख्यालय गुना में ही बनाया है। इसका पूरा नाम गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड है।
वर्तमान में गुना अपनी साइकिल उद्योग के लिए प्रसिद्ध है । यहां का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र चैनपुरा है। प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जेपी सीमेंट ने अपना कारखाना गुना में ही लगाया है। मध्यप्रदेश में गुना मध्य भारत प्रांत में बने 16 जिलों में से एक है।

👉 मालवा का प्रवेश द्वार

गुना जिला मालवा का प्रवेश द्वार कहलाता है लेकिन इसे चंबल क्षेत्र के अंतर्गत रखा जाता है । इस जिले को जल की आपूर्ति राजघाट परियोजना के माध्यम से होती है । कालीसिंध नदी इस जिले में उत्तर दिशा से प्रवेश करते हुए इसे दो भागों में बांटती है । गुना जिले के अंतर्गत 7 तहसीलें और 4 विधानसभा आती है।

गुना जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

⏹️ तेजाजी का मेला
⏹️ नेहरू पार्क
⏹️ शाहबाद का किला
⏹️ बीस भुजा मंदिर
⏹️ गोपीकृष्ण सागर बांध
⏹️ जैन मंदिर
⏹️ पंचमुखी हनुमान आश्रम
⏹️ गुप्त गंगा
⏹️ बजरंग गढ़ का किला
⏹️ केदारधाम वाटरफॉल
⏹️ हनुमान टेकरी मंदिर
⏹️ संजय सागर जलाशय

➡️ नेहरू पार्क

शहर के मध्य में स्थित नेहरू पार्क बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल है। यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि भी यहां पर मौजूद है। यहां पर वयस्को के लिए योगा करने के लिए व्यवस्था की गई। यही एक बेहतरीन जगह है।

Nehru Park Guna

➡️ शाहबाद का किला

शाहबाद का किला गुना से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक प्राचीन एवं खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल है। यहां पर आपको घोड़े का अस्तबल , छतरी, पुरानी बावड़ी देखने को मिल जाएगी। यहां से आप आस पास की प्राकृतिक नजारों को भी देख सकते हैं।

शाहबाद का किला guna

➡️ बीस भुजा मंदिर

गुना जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ हैं। इस मंदिर में दुर्गा जी की 20 हाथों वाली प्रतिमा स्थापित है
। यहां तीन विशाल देव स्तंभ भी है। जिन पर नवरात्रि के समय सैकड़ों दीपक जलाए जाते हैं। रात्रि के समय दूर से दीपक काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिस भक्त पर मां की कृपा होती है उसी को बीसो भुजा गिनने को सौभाग्य प्राप्त होता है।

Guna Bees Bhuja Temple

➡️ गोपीकृष्ण सागर बांध

यह बांध गुना से तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बहुत ही सुंदर बांध है। यहां का नजारा बहुत ही मनभावन होता है। आप यहां पर बांध का खूबसूरत नजारा देखने आ सकते हैं आप यहां पर मोटर बोट का भी आनंद ले सकते हैं। यहां पर खूबसूरत गार्डन भी बना हुआ है । जहां आकर्षक लाइट एवं बच्चों के लिए झूले भी लगे हुए हैं। गुना शहर का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां बहुत से पर्यटक परिवार व दोस्तों के साथ घूमने के लिए आते हैं।

➡️ जैन मंदिर

जैन मंदिर मध्य प्रदेश के गुना जिले में स्थित है। यह मंदिर गुना का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। इस मंदिर में लाल रंग के पत्थर से बने जैन तीर्थकर की कई प्रतिमाएं स्थित है। मंदिर की वास्तुकला और नक्काशी बहुत ही सुंदर है। इस मंदिर में भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा है। जो आसमान की ओर मुंह करके खड़े हैं साथ ही मंदिर में भगवान अमरनाथ की प्रतिमा स्थापित है।

➡️ पंचमुखी हनुमान आश्रम

यह एक शांत और धार्मिक स्थान है यहां आप हनुमान जी की पांच मुखी मुद्रा वाली मूर्ति के दर्शन करोगे। यह स्थान गुना से केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गुना अशोकनगर रोड पर यह मंदिर मिलता है।

➡️ गुप्त गंगा

यह स्थान गुना से केवल 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां जल अपने आप प्रवाहित होता है यह स्थान धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है।

➡️ केदारधाम वाटरफॉल

यह गुना से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखते ही बनता है। यह स्थान पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है । देखने में बहुत ही सुंदर लगता है।

➡️ बजरंग गढ़ का किला

बजरंग गढ़ का किला लगभग गुना से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इस किले का निर्माण यदुवंशी राजा ने 16 वी शताब्दी में करवाया था। यह किला ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। अकबर के समय यह किला चंदेरी सरकार के महल का एक मुख्यालय था। सन 1600 में दौलतराव सिंधिया ने अपने जनरल जॉन को इस किले पर आक्रमण करने के लिए भेजा था। जिससे इस किले के राजा पराजित हो गए थे और किले को काफी नुकसान पहुंचाया गया था । इस किले के अंदर एक प्राचीन मंदिर भी है । जिसका निर्माण 1775 में मराठा शासकों द्वारा करवाया गया था। इस किले के चारों दिशाओं में चार द्वार है। इसके अंदर मोती महल, रंगमहल, राम मंदिर और बजरंग मंदिर अभी भी बरकरार है। यदि आप इतिहास प्रेमी है और ऐतिहासिक इमारतों को देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेहद ही खास है।

➡️ हनुमान टेकरी मंदिर

हनुमान टेकरी गुना शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हनुमान मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 350 चिड़ियों बनी हुई है। स्थानीय लोग इसे टेकरी सरकार के नाम से भी जानते हैं। हनुमान जयंती पर यहां एक विशाल मेले का आयोजन भी होता है। इस मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान टेकरी का यह मंदिर काफी प्राचीन है।

हनुमान टेकरी मंदिर Guna

➡️ संजय सागर जलाशय

संजय सागर जलाशय इंदौर गुना मार्ग पर स्थित है। यह जलाशय चारों ओर से हरियाली से घिरे होने के कारण बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। आप यहां पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने और पिकनिक मनाने भी आ सकते हैं। यहां आप नहाने का आनंद भी ले सकते हैं।

➡️ तेजाजी का मेला

मध्यप्रदेश में हर साल तेजाजी का मेला गुना जिले की भावना गढ़ तहसील में आयोजित होता है। प्रसिद्ध 20 भुजा मंदिर इस जिले के अंतर्गत ही आता है। इसके अलावा जामनेर का चार धाम मंदिर, प्राचीन गोदर की गुफा, खरोदा का मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल है।
गुना जिला राजस्थान के झालावाड़ जिले की सीमा को स्पर्श करता है ।

FAQ

✔️ गुना जिले में कितनी तहसीलें हैं?
उत्तर- 7

✔️ गुना जिले में कितनी विधानसभा है?
उत्तर- 4

✔️ तेजाजी के मेले का आयोजन मध्य प्रदेश के किस जिले में किया जाता है ?
उत्तर- गुना

✔️ हनुमान टेकरी मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुना

✔️ बजरंग गढ़ का किला मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- गुना

✔️ पंचमुखी हनुमान आश्रम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुना

✔️ केदार नाथ वाटरफॉल मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुना

✔️ नेहरू पार्क मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- गुना

✔️ प्रसिद्ध बीस भुजा मंदिर किस जिले में स्थित है?
उत्तर- गुना

✔️ चंबल और मालवा का प्रवेश द्वार किस जिले को कहा जाता है?
उत्तर- गुना

✔️ मध्यप्रदेश की धनिया की सबसे बड़ी मंडी कौन सी है?

उत्तर- कुंभराज मंडी

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here
Join telegram

Leave a Comment