WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कक्षा 12 अंग्रेजी अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 MP Board

12वीं की बोर्ड परीक्षा आपकी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होने वाली है| जो की बहुत ही आसान बहुत ही कम सिलेबस बहुत ज्यादा प्रतिशत वाला एग्जाम है |  कक्षा 12 में सबसे ज्यादा प्रतिशत लाना बहुत ही आसान है|

           12वीं, कंपटीशन, आरआरबी, वनडे एग्जाम, एसआई आदी परीक्षाओं को छोड़कर 10वीं का एग्जाम सबसे सरल होने वाला है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि इस परीक्षा में अपने बेस्ट से बेस्ट स्कोर प्राप्त किया तो आने वाली अगली बोर्ड एग्जाम में जो आपको   स्कोर   लानी होगी उसमें बहुत आसानी होगी| इस समय एक अच्छी प्रतिशत लाने से आपकी बहुत सी मुसीबतें दूर हो सकती हैं|

क्या दसवीं की मार्कशीट कहीं उपयोगी नहीं?

           आपने शायद सुना ही होगा की दसवीं की मार्कशीट तो केवल डेट ऑफ बर्थ के काम बस आती है ऐसा कोई भी आपका दोस्त बोले अगर तो आपको ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना है, आपको अच्छा स्कोर लाने के लिए एक अच्छी रणनीति की जरूरत है| जो आपको आगे मिलने वाली है-

दूसरों की बातों से न हो निराश

          जिन लोगों की बातों से लगे कि वह आपको डिमोटिवेट कर रहे हैं या उनकी बातों से आपका ध्यान भटक रहा हो तो ऐसे लोगों से दूरी बना लो क्योंकि यह सवाल है आपकी लाइफ का महत्वपूर्ण परीक्षा का जो अब होने वाली है|

बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक लाने के लिए क्या पढ़ें?

चलिए अब हम बात करते हैं कि कैसे हमें 95% से अधिक का स्कोर लाना है तो सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको कैसे और क्या पढ़ना है-
    
         पहली बात आधा अधूरा ज्ञान हमेशा नुकसानदायक होता है इसलिए हमेशा पूरा जरूर पढ़ें |

देखिए अगर आप को सबसे बेस्ट स्कोर 95% से अधिक हासिल करना है तो पूरी तरीके से अपनी एग्जाम्स के लिए समर्पित हो जाओ, पढ़ाई करने के दौरान आपको उस चीज पर कम फोकस करना है जिस चीज को आप अच्छे से जानते हैं या आपको याद है| परीक्षा की सबसे अच्छी तैयारी करने के लिए आपको सिलेबस पर अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए ताकि आपको याद रहे के परीक्षा में आना क्या है और क्या नहीं ??

सिलेबस को पढ़ें टाइम टेबल बनाकर

मेरी मानो तो जहां आप पढ़ाई करते हैं वहां पर ‌सिलेबस की एक अच्छी टेबल बनाकर दीवार पर आपको चिपका लेना चाहिए अधिक से अधिक  स्कोर को हासिल करने में सिलेबस का बहुत बड़ा योगदान होता है सिलेबस से पता चलता है कि किस चैप्टर से क्या आना है और कितना आना है उसी अनुसार हम अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं कि किस तरीके से हमें पढ़ना है|

Class 12th Pasupaalan पशुपालनClick Here
Class 12th Krishi Vigyan कृषि विज्ञानClick Here
फसल उत्पादन कक्षा 12 एमपी बोर्ड Click Here
Class 12th English Click Here
कक्षा 12 हिंदी पेपरClick Here
Class 12th MathClick Here
कक्षा 12 फिजिक्सClick Here
कक्षा 12 बायोलॉजीClick Here
कक्षा 12 केमिस्ट्रीClick Here
Class 12th HistoryClick Here
Class 12th Political ScienceClick Here
Class 12th Geography भूगोलClick Here
Economics Paper Class12thClick Here
व्यवसाय अध्ययन कक्षा 12Click Here
लेखाशास्त्र कक्षा 12Click Here
कक्षा 12 समाजशास्त्रClick Here
कक्षा 12वी ब्यूटी एंड वेलनेसClick Here

प्री बोर्ड एग्जाम की कुछ जरूरी बातें-

सबसे पहली बात कुछ बच्चे प्री बोर्ड एग्जाम को यह सोच कर छोड़ देते हैं कि इसमें कौन सा फेल होना है तो मेरे दोस्त आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है प्री बोर्ड एग्जाम की कॉपी में जो हम गलती करेंगे उसका पता चल जाता है और क्या सुधार करना है हमें अपनी तैयारी में उसका मौका मिल जाता है अगर आप के प्री बोर्ड में कम से कम प्रतिशत अंक आते हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है धैर्य रखना है और तैयारी पर फोकस करना है|

Class 12 English बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक कैसे लाएं

               अक्सर कभी-कभी प्री बोर्ड एग्जाम में 60 से 70% एवरेज अंक लाने वाला विद्यार्थी भी 95% से अधिक का स्कोर बोर्ड एग्जाम में बना लेता है क्योंकि प्री बोर्ड की कॉपी में आपकी छोटी से छोटी गलती होने पर शिक्षक पर्याप्त अंक काट लेता है जबकि बोर्ड एग्जाम में सबसे छोटी से छोटी गलती पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन उत्तर सटीक होना चाहिए | प्री बोर्ड परीक्षा में शिक्षक इसलिए अधिक अंक काटता है इसलिए अधिक ध्यान देता है ताकि ऐसी गलती बोर्ड एग्जाम में विद्यार्थी ना करें|

अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपको किसी चीज की आदत है तो आपकी परीक्षा पर उसका असर बहुत बुरा पड़ेगा अगर आपको मोबाइल की आदत है पब्जी गेम की आदत है फ्री फायर की आदत है आदि चीजों की अगर लत है तो आपको पूरी तरह छोड़ देना चाहिए | इस समय केवल आपको परीक्षा पर ध्यान देना चाहिए और तैयारी पर फोकस करना चाहिए क्योंकि समय बहुत कम है|

हमें कितना पढ़ना होगा- बोर्ड परीक्षा में 95+ लाने के लिए

देखिए जरूरी नहीं कि आप 10 घंटा लगातार पढ़ते ही रहे लगातार पढ़ते रहने से अक्सर हम बोर हो जाते हैं | पढ़ने का एक तरीका सबसे बेस्ट होता है कि हम जब भी पढ़े हैं पूरा कंसंट्रेट होकर पढ़ें | चाहे 1 घंटा या 40 मिनट कितना भी पढ़ें | लेकिन पूरी तरह कंसंट्रेट होकर ही पढ़ना चाहिए जरूरी नहीं कि हम लगातार 15 घंटे पढ़ते रहे| आपको 40 मिनट पढ़ने के बाद अथवा एक घंटा पढ़ने के बाद थोड़ा सा रेस्ट ले कर पढ़ना चाहिऐ |

अगर आपने बिना डिस्टर्ब हुए 30 से 40 मिनट भी पढ़ा तो आप अच्छी तैयारी कर पाएंगे | इतना पढ़ने के बाद जब आप बोर होने लगे तब आप अपने दिमाग को रिफ्रेश करने के लिए कोई गाना सुन सकते हैं आप कम समय में जो क्रिएटिविटी कर सकते हैं जिससे आप मोटिवेट हो सके और आपके दिमाग में कोई तनाव न हो|

भोजन पर क्या ध्यान दें

देखिए भोजन का भी बहुत बड़ा रोल होता है एक अच्छी तैयारी में, खासकर जब हम स्ट्रैटेजी से कोई तैयारी कर रहे हैं |
देखिए अगर आपको बहुत ही अच्छा 95% से ज्यादा स्कोर लाना है तो आपको ऐसा भोजन करना है जिससे कि आपकी हेल्थ पर उसका कोई दुष्प्रभाव ना पड़े जिससे कि आपकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए, भोजन को अक्सर हल्का करना चाहिए ताकि हमें नींद तुरंत ना आए, पूरे भोजन को भी तुलना में थोड़ा सा कम खाना चाहिए नहीं तो नींद तुरंत आ जाती है अगर हम भरपेट भोजन करते हैं |

नींद से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आपके सामने जहां पर आप पढ़ाई करते हैं, उसके सामने बिस्तर है तो आपको वह बेड अपने सामने नहीं रखना चाहिए, अक्सर जो चीज हम देखते हैं हमारा ध्यान उसी तरफ जाने लगता है| पढ़ाई करने के लिए हमें हमेशा टेबल कुर्सी का प्रयोग करना चाहिए, ऐसा करने से नींद के ना आने के चांस ज्यादा होते हैं, हमें तुरंत नींद नहीं आती अगर हम बेड पर अथवा पलंग पर पढ़ते हैं तो हमें ज्यादा नींद आने की तुरंत नींद आने की संभावना होती है|

ध्यान देने योग्य बातें – एक विषय से विशेष लगाव होने पर क्या करें?

अगर आपका कोई विषय फेवरेट है और आपको उस विषय में बहुत ही इंटरेस्ट है, बहुत ही अच्छा लगता है तो आपको उस विषय को थोड़ा सा कम टाइम देना है क्योंकि आप उसको कम समय में ही कर लोगे | आपको सबसे पहले उस चीज को पढ़ना है जो चीज आपको कठिन लगती है, सबसे पहले कठिन से कठिन चीजों को सरल से सरल अगर आप की पकड़ एक या दो विषय में हैं और उसमें पूरे में पूरे अंक आते हैं अथवा 100,100, हम कभी आते हैं तो आपकी बेस्ट स्कोर नहीं हो पाएगी क्योंकि अन्य विषय में आप कमजोर भी हो सकते हैं इसलिए बेस्ट स्कोर लाने के लिए आपको हर विषय में बराबर तैयारी करनी होगी|

प्रत्येक विषय के लिए अलग से बनाएं टाइम टेबल

कब कौन सा विषय पढ़ना है यह जरूरी नहीं लेकिन किसी भी विषय को छोड़ना नहीं है |  हर एक विषय को पढ़ना है | अगर आपको जो याद करना है उसे आप सुबह जरूर पढ़िएगा |  आपको पूरे दिन एक ही विषय को नहीं पढ़ना है ऐसा करने से आप वह पूरा खत्म ही नहीं कर पाएंगे और दूसरे विषय भी नहीं पढ़ पाएंगे ठीक से, तो आप को हर एक विषय को अपने अनुसार सब को थोड़ा थोड़ा पढ़ना चाहिए| और आपको 100 किताबें खरीद के नहीं पड़ना है, जो किताब आपके पास है कोई गाइड है और किताबें हैं उन्हीं किताबों को 100 बार पढ़ना है अथवा अधिक बार पढ़ना है|

प्रीवियस ईयर पेपर देखना क्यों जरूरी है?:

पिछले पेपर हमें जरूर हल करना चाहिए इससे हमें यह पता चल जाता है कि बोर्ड परीक्षा मे सबसे ज्यादा बार प्रश्न कौन-कौन आते हैं | बोर्ड परीक्षा किन प्रश्नों को पूछने में ज्यादा इंटरेस्ट रखती है | बोर्ड परीक्षा अधिकतर प्रश्नों को दोहराता है और किसी चैप्टर को यह सोचकर नहीं छोड़ना है कि बाद में कर लेंगे यह तो बहुत सरल है सरल से सरल और कठिन से कठिन सभी प्रश्नों को पढ़ना है|

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें –


जब बोर्ड परीक्षा के पेपर को देने के लिए स्कूल में जाएं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें | ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि कोरोना के बारे में तो आप जानते ही हैं, आपको अपने आपको कोरोना जैसी भयावह महामारी से खुद को बचाना है, क्योंकि यदि आपको कोरोना जैसे लक्षण होते हैं तो आपको परीक्षा हॉल में बैठने नही दिया जाएगा और परीक्षा से वंचित भी रह सकते हैं | हालांकि सरकार ने कहा है कि जो बच्चे कोरोना के कारण पेपर नहीं दे पाते हैं उनके लिए अलग से पेपर करवाए जाएंगे | तो दोस्तों आपको कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करना है |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here

फरवरी में पढ़कर 90% अंक कैसे प्राप्त करें ?

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आप सभी को मेरा नमस्कार
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर आरंभ होने वाले हैं। आशा करता हूं कि आप सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को निरंतर कर रहे होंगे।
अब बात आती है, कि कुछ ही दिनों में तैयारी को किस तरीके से करें ताकि  हम भी बहुत  अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इतने समय  में  कम से कम 90% अंक प्राप्त हों जाएं।
कोरोना के चलते किसी भी विद्यार्थी का उचित तरीके से स्कूलों में कोर्स नहीं हुआ है विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं कि इस तरीके से पढ़ करके इतने अंक हासिल कैसे करें।

ये नियम करें फॉलो : 85% अंक प्राप्त करने के लिए

कुछ विद्यार्थी तो यह सोच रहे हैं कि ऐसे कैसे हो सकता है, मैं उनको बता देना चाहता हूं कि आप थोड़ी सी मेहनत करके इतने अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको जो भी नियम बताए जाएं उन्हें सही ढंग से कर ले तभी आप इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। अगर आपके 85% अंक आ जाते हैं तब आप ₹25000 मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्राप्त कर सकेंगे। तो आपको कम से कम 85% तो अंक प्राप्त करने ही है, यह सब कैसे होगा इसके लिए आपको आज से ही अपनी पढ़ाई को शुरू कर देना है तभी यह संभव हैं।अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिर आपके पास एक ही चीज  रह जाएगी और वह हैं पछताना।

Download All Subject

जब आपके  दोस्त आपसे अच्छे अंक प्राप्त कर लेंगे तब आपको लगेगा कि अगर हमने भी उस समय थोड़ी सी मेहनत कर ली होती तो आज हम भी इस मुकाम पर होते। आपके परिवार वाले भी आपसे बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि हमारा लड़का या लड़की पेपर में  अच्छा प्रदर्शन करेगा और हमारा नाम रोशन करेगा।
तो आप सभी विद्यार्थी कुछ  बताए गए नियमों का पालन करके 90% अंक प्राप्त कर सकते हैं।
इस पोस्ट को 3 तरह के लोग देख रहे होंगे।
1. कुछ ऐसे विद्यार्थी होगे जिन्होंने अभी तक कुछ नहीं पड़ा है।
2.  कुछ ऐसे विद्यार्थी होंगे जिन्होंने कुछ तो पड़ रखा है, परंतु अभी सोच रहे हैं कि हम किस तरह से पढ़कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
3. कुछ ऐसे विद्यार्थी होंगे जिन्होंने पूरा पढ़ रखा है अब हमें इस तरह से रिवीजन करना है।
तो ऐसे सभी छात्र इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको सारी बातें ठीक ढंग से पता चल सके।

स्मार्टफोन नहीं किताबें दिखाएंगी बोर्ड परीक्षा में अंक

✓आप सभी को बता दें कि जब स्मार्टफोन पर उंगलियां फिसलेगी तब आपके 90% अंक नहीं आएंगे,  जब पूरे दिन लिखकर  उंगलियां पिचकेगी तभी आपके 90% अंक आएंगे इसका तात्पर्य यह है कि आपको स्मार्टफोन का बहुत ही कम यूज करना है। और अधिक से अधिक समय पढ़ाई में देना है तभी आप इतने अंक हासिल कर पाओगे।
✓सभी विद्यार्थियों को अपना एक गोल यानी कि एक टारगेट फिक्स करना है,कि हमें इतने अंक तो प्राप्त करने ही हैं उसके लिए आपको चाहे जितनी भी मेहनत करनी पड़े तभी आप उतने अंक पाएंगे।

स्मार्ट वर्क किस दिशा में और कैसे करें?

✓हार्ड वर्क प्लस स्मार्ट वर्क इस पर आपको ध्यान देना है क्योंकि आपके पास समय बहुत ही कम है। इस हिसाब से अगर आप हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क नहीं करते हैं तब आपका लक्ष्य पीछे रह जाएगा हार्ड वर्क का मतलब कि कम से कम आज से ही आपको 8 से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ना है। और स्मार्ट वर्क यानी आपको ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ना है ताकि आपको एक अनुमान लग सके कि हमें किस एक्सरसाइज को कितना पढ़ना है, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाओगे।
✓सबसे पहले आपको जो सबसे सरल चैप्टरलगे उसे तैयार करना है। उसके बाद जिस चैप्टर से ज्यादा अंक आने हैं तब उस चैप्टर को तैयार करना है और उसके बाद लॉन्ग उत्तर को तैयार करना है इस तरह से आप का सब्जेक्ट कबर हो जाएगा।
✓पढ़ते समय आप एक शार्ट नोट्स  जरूर बनाएं ताकि आपको रिवीजन करते समय उस शॉर्ट नोट के माध्यम से सारा चैप्टर बहुत ही कम समय में तैयार हो जाए।
धन्यवाद

Join telegram

Leave a Comment