WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Class 12th Math Paper अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24

वार्षिक परीक्षा पेपर के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

” हार के भी देख लिया फिर
किस बात का है गम
और इस दुनिया को दिखा दे
कि तेरे अंदर कितना है दम”

वार्षिक परीक्षा मैं फर्स्ट डिवीजन पास होने के लिए किस तरह से पढ़ाई करें।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा बहुत ही नजदीक आ गई है तो अब आप सभी तैयार हो जाएं संघर्ष करने के लिए क्योंकि यही वह समय है जिसमें आप या तो निखर सकते हैं या फिर बिखर सकते हैं। अगर आपने साल में ज्यादा पढ़ाई नहीं की है तब आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं बहुत सी ऐसी जानकारी बताने वाला हूं जो आपकी वार्षिक परीक्षा में 90% अंक लाने की ललक है दो पूरी होगी।
बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में हैं उनके अंदर घबराहट उत्पन्न हो गई है इतने कम समय में कैसे वार्षिक परीक्षा की संपूर्ण तैयारी को कर पाएंगे इसी सोच में उनका समय बर्बाद होता जा रहा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Board Exams अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 –

सबसे महत्वपूर्ण बात विद्यार्थी जीवन में कभी भी विद्यार्थी को डिप्रेशन में नहीं जाना है यह सोच कर कि इतने नजदीक पेपर हैं अब क्या करें और क्या ना करें इन सभी बातों को बहुत ही आसानी से समझे क्योंकि बोर्ड परीक्षा हमारी जिंदगी नहीं है बल्कि जिंदगी का एक हिस्सा है

Class 12th Math Board Exams


बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो कम अंक आने पर डिप्रेशन में चले जाते हैं और बाद में गलत कदम उठा लेते हैं तो मैं ऐसे सभी विद्यार्थियों को कहना चाहूंगा कि वे यह नहीं सोचा कि हमसे इतने अंक नहीं आए हैं तो हम किसी काम के नहीं हैं अगर आपका उस समय जो आपने सोचा था वह नहीं हुआ परंतु आगे इससे भी अच्छा होगा यह सोचकर चलें क्योंकि विद्यार्थी का जीवन बहुत संघर्ष समिति को हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि हम एक बार फेल हो गए हैं तो अब उस कार्य को नहीं करेंगे फैल होने से ही तू विद्यार्थी सीखता है और अपने जीवन में आगे बढ़ता है

Ideas To Become A Topper In Class

आज मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण आइडिया देने वाला हूं जो आपके पेपर में आपकी बहुत मदद करेंगे।
1. आपके पास मात्र कुछ ही दिन बचे हैं वार्षिक परीक्षा के लिए ऐसे में आपको आज से ही लक्ष्य निर्धारित करना है कि हमें आज से सिर्फ पढ़ाई ही करनी है बाकी चीजों को त्याग देना है यही सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है जो अधिकांश बच्चे नहीं करते हैं और वह अपने मार्ग से भटक जाते हैं और फिर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है अपने लक्ष्य को फोकस करना है।
2. आपको पढ़ाई करने बैठ के समय अपने मन की यह मानसिकता बनाने हैं कि बस कुछ समय पढ़ने के बाद मैं थोड़ा बहुत आराम करूंगा इस मानसिकता के साथ आपको हर बार यहीं पर गिरी अपनाने हैं जिससे आपको समय का पता नहीं चलेगा और आप की पढ़ाई ठीक ढंग से हो सकेगी

कक्षा 12 सभी पेपर डाउनलोड

3. एक बात आपको पुराने पेपर को बहुत ही ठीक ढंग से पढ़ने हैं क्योंकि लगभग 80% प्रश्न इन्हीं पुराने स्वर्ग पेपरों से ही आते हैं अगर आपने इनको ठीक ढंग से कर लिया तब आप परीक्षा में ठीक अंक प्राप्त कर सकेंगे
4. आपको कम से कम 8 से 10 घंटे नियमित पढ़ाई करने हैं किसी भी दिन बंद नहीं करनी है जब तक पेपर नहीं हो जाते हैं आपको इन आठ से 10 घंटों में थोड़ा थोड़ा ब्रेक ले करके पढ़ना है ताकि आपके ऊपर ज्यादा तनाव ना बन सके
5. आप सभी को कम समय में बहुत अधिक पढ़ाई करने हैं क्योंकि आपके पास बहुत कम समय बचा हुआ है ऐसे में आप स्मार्ट वर्क करें ताकि आप परीक्षा में ठीक ढंग से कर सकें।

हिंदी में फुल मार्क्स कैसे लाएं


हां तो दोस्तों हिंदी में फुल मार्क्स कैसे लाएं इस बात पर आज हम आपसे बात करने वाले हैं।
बहुत से लोग सोच रहे होगे कि 100 में 100 अंक कैसे आ सकते हैं। यह कैसे हो सकता है इस तरह से बहुत सारे प्रश्न उनके मन में आ रहे हैं। परंतु आज मैं आपको इस तरह से कई सारी ऐसी महत्वपूर्ण टिप्स बताना वाला हूं जिसके माध्यम से अब आप भी 100 में 100 अंक आसानी से ला सकते हैं।

कम समय में टॉपर बनने की रणनीति

हिंदी हमारी मातृभाषा है। और आपको हिंदी को ज्यादा समझने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि हमारा बचपन से लेकर के आज तक का सफर हिंदी भाषा से ही जुड़ा हुआ  है हम हिंदी भाषा से जुड़े हुए हैं, हमारी बोलचाल की भाषा हिंदी है। अब आपको  आज से  ही हिंदी सब्जेक्ट मैं बहुत अच्छी तैयारी हो जाएगी। अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लिया तो आप भी 100 में से 100 अंक प्राप्त कर पाएंगे। बहुत से विद्यार्थी जो 100 में से 100 लेकर आते हैं वे भी इसी फार्मूले को अपनाते हैं। और पेपर में पूरे में पूरे अंक ले आते हैं। तो अब आप भी पूरी तरह से तैयार हो जाए और हिंदी सब्जेक्ट में आप भी उन सभी विद्यार्थियों की तरह बेहतर कर सकें।

Class 12th Pasupaalan पशुपालनClick Here
Class 12th Krishi Vigyan कृषि विज्ञानClick Here
फसल उत्पादन कक्षा 12 एमपी बोर्ड Click Here
Class 12th English Click Here
कक्षा 12 हिंदी पेपरClick Here
Class 12th MathClick Here
कक्षा 12 फिजिक्सClick Here
कक्षा 12 बायोलॉजीClick Here
कक्षा 12 केमिस्ट्रीClick Here
Class 12th HistoryClick Here
Class 12th Political ScienceClick Here
Class 12th Geography भूगोलClick Here
Economics Paper Class12thClick Here
व्यवसाय अध्ययन कक्षा 12Click Here
लेखाशास्त्र कक्षा 12Click Here
कक्षा 12 समाजशास्त्रClick Here
कक्षा 12वी ब्यूटी एंड वेलनेसClick Here

1. अगर आपको हिंदी में फुल मार्क्स चाहिए हैं तब आपको सबसे पहले अपनी राइटिंग को बहुत ही बेहतरीन करना पड़ेगा। आपको इसमें निरंतर प्रैक्टिस करते रहना है जिससे आपके शब्द गलत ना हो और ना ही पेपर में कहीं पर काट पीट हो अगर आप काट पीट नहीं करते हैं और ना ही गलत शब्द लिखते हैं तो आपको पूरे में पूरे अंक मिलते हैं। इसके अंतर्गत वे सभी प्रश्र आते हैं जैसे निबंध, पत्र लेखन अनसीन पैसेज, एडवरटाइजमेंट, मैसेज ईटीसी।

  • कक्षा 12वी जीव विज्ञान लीक / वायरल पेपर

कक्षा 12वीं मैथ का पेपर : Download PDF [ Join Telegram ]


2. यह पॉइंट बहुत महत्वपूर्ण है इसमें आपको पेपर में आने वाली पोयम (poem)  उसको बहुत ही समझ के साथ करना अगर आपने इसको ठीक ढंग से कर लिया तब आपके और कहीं भी अंक कटने के चांस नहीं है आपके इसी में अंक कटने के चांस बहुत अधिक होते हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जो पोयम को ठीक से पढ़े बिना ही अपनी  बोलचाल की भाषा में उत्तर लिख देते हैं। जिस कारण से आपके अंक कुछ कम कर दिए जाते हैं और आपके पूरे  अंक नहीं आ पाते इसके लिए आपको पोयम को पहले ध्यान से पढ़ना है उसके बाद ही उसके अर्थ को बहुत ही सटीकता के साथ लिखना है। तब आपको पूरे अंक मिल जाएंगे।

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here

कक्षा 12 गणित वायरल पेपर – डाउनलोड पेपर [ Join Telegram ]

3. प्रश्न उत्तर  को बहुत ही सटीक आंसर के साथ लिखना है जितने शब्द कहे जाएं उतने ही लिखें क्योंकि ज्यादा लिखने  से एक तो आपका समय खराब होगा और दूसरा अगर आपने कोई शब्द गलत लिख दिया है तब आपके नंबर कम हो सकते हैं इस कारण से आपको शब्द सीमा पर ध्यान देते हुए उत्तर लिखना है।
आशा करता हूं कि आपको सभी बात समझ में आई होगी जो भी बात आपके मन में परीक्षा से संबंधित है तो आपसे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें।

Join telegram

Leave a Comment