WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम कथा एवं दिव्य दरबार Panna Bageshwar Dham Katha

1 दिन का बिना टोकन का दिव्य दरबार

नमस्कार दोस्तों !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा एक दिन का दिव्य दरबार लगाया जाएगा जो कि बिना टोकन के ही लगेगा । आज की पोस्ट में प्रमुख रूप से बात करेंगे कि बिना टोकन का दिव्य दरबार किस दिन लगेगा और इसमें कितने लोग पार्टिसिपेट करेंगे? और कौन-कौन लोग हिस्सा ले सकते हैं ?

  • दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि बागेश्वर धाम के महाराज कहां पर कथा करने वाले हैं और उस कथा के दौरान दरबार का क्या शेड्यूल रहेगा । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बागेश्वर धाम के पुजारी श्री धीरेंद्र महाराज जी के द्वारा कल्दा में यह कथा होने जा रही है जिसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ।
  • दोस्तों आज की पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि बागेश्वर धाम महाराज जिस गांव में कथा करने के लिए जा रहे हैं आख़िर में वह गांव कहां पर बसा हुआ है ?उस गांव की स्थिति क्या है? उस गांव में कौन से लोग रहते हैं?दोस्तों आज की पोस्ट बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है ,क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज एक ऐसे गांव में कथा करने के लिए जा रहे हैं जहां पर अभी तक कोई भी कथाकार नहीं पहुंच पाया है ।

🌗 वनवासी श्री राम कथा

बागेश्वर धाम के पुजारी श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज के द्वारा पन्ना जिले के पवई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्दा स्थान पर भव्य कथा होने जा रही है । दोस्तो कल्दा क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा की जाने वाली इस कथा का नाम वनवासी श्री राम कथा रखा गया है । कथा का नाम वनवासी श्री राम कथा होने के पीछे इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह कथा आदिवासियों के क्षेत्र में और वनवासियों के क्षेत्र में होने जा रही है ।

🌗 दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा 1 दिन का दिव्य दरबार कल्दा के अंतर्गत लगाया जाएगा और यह दिव्य दरबार नि:शुल्क रहेगा तथा इसमें किसी भी प्रकार के टोकन की व्यवस्था नहीं है । दोस्तों यदि बागेश्वर धाम से जुड़ा हुआ कोई भी भक्त कल्दा के अंतर्गत इस दिव्य दरबार का साक्षी बनना चाहता है तो 15 अक्टूबर को जा सकता है । कल्दा क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक का दिव्य दरबार का समय रखा गया है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा उन लोगों को दिव्य दरबार में बुलाया जाएगा जिन की अर्जी स्वयं बालाजी हनुमान जी महाराज के द्वारा स्वीकार की जाएगी। दोस्तों कल्दा से बागेश्वर धाम आने वाले कई श्रद्धालु ऐसे थे जो बागेश्वर धाम पर आयोजित दिव्य दरबार का हिस्सा नहीं बन पाए।

दोस्तों वर्तमान में लाखों लोग बागेश्वर धाम महाराज से पर्चा बनवाना चाहते हैं इस प्रकार से बिल्कुल भी संभव नहीं है कि इतने लोगों का पर्चा बन पाएगा । दोस्तों ऐसी स्थिति को देखकर बागेश्वर धाम महाराज ने 1 दिन का दिव्य दरबार कथा के दौरान कल्दा में आयोजित करने की जानकारी दी है ।

🌗 पन्ना जिले के कल्दा में होगी कथा

दोस्तों इस क्षेत्र के अंतर्गत पहली बार कथा होने जा रही है परंतु पन्ना जिले के अंतर्गत बागेश्वर धाम महाराज पिछली कई बार कथा कर चुके हैं। यह कथा इसीलिए स्पेशल है क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज एक ऐसे स्थान पर जा रहे हैं जहां पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में निवास करती हैं। दोस्तों यह सब क्षेत्र के अंतर्गत जनजातियों के अलावा अन्य आबादी बहुत ही कम मात्रा में है।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज जहां कहीं पर भी कथा करने के लिए जाते हैं वहां पर किसी देवता से कम नहीं पूजे जाते क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज हर किसी वर्ग के व्यक्ति को बराबर सम्मान देते हैं और सभी को अच्छी सीख देते हैं। दोस्तों यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ है जहां पर जनजाति निवास करती हैं लेकिन फिर भी बागेश्वर धाम महाराज ने इस क्षेत्र में कथा करने का फैसला लिया है ।

  • Kalda is a Village in Pawai Tehsil in Panna District of Madhya Pradesh State, India.

दोस्तों कल्दा के लोगों को बागेश्वर धाम महाराज का बेसब्री से इंतजार है जहां पर बागेश्वर धाम महाराज पूरे 3 दिन तक रुकेंगे । दोस्तों पवई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लोग इस दिव्य दरबार में जा सकते हैं क्योंकि इस दिव्य दरबार में बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा से किसी की भी अर्जी स्वीकार हो सकती है ।

🌗 बागेश्वर धाम लाइव कथा

बागेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल पर सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक लाइव कथा रहेगी । यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों लोग कथा का आनंद लाइव देख कर ले सकते हैं। दोस्तों यदि कोई इस कथा में जाना चाहता है तो जा सकता है क्योंकि अभी तक जहां कहीं पर भी बागेश्वर धाम महाराज ने कथा की है वहां पर हजारों किलोमीटर दूर से भी लोग उनकी कथा सुनने के लिए आते हैं ।

बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी यह कथा लाइव रहती है तो इसे बागेश्वर धाम के सभी भक्तों फेसबुक के माध्यम से भी लाइव देख सकते हैं।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

🌗DD live संस्कार टीवी

दोस्तों शाम 4:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक संस्कार टीवी चैनल पर बागेश्वर धाम सरकार की कथा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा इस कथा का आनंद आप घर बैठे भी ले सकते हैं । दोस्तों संस्कार टीवी पर बागेश्वर धाम महाराज की हर अपडेट आती रहती है और उनके द्वारा की जाने वाली श्रीमद् भागवत कथा या फिर हनुमान कथा अथवा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र कथा होती है तो उसका लाइव टेलीकास्ट किया जाता है ।

संस्कार चैनल के अलावा बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पल-पल की अपडेट आती रहती है इसके अलावा बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल पर भी सभी प्रकार की अपडेट कम्युनिटी टेब पर मिल जाती है ।

🌗 वनवासी, आदिवासी के कल्याण को समर्पित कथा

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज जी के द्वारा वनवासियों के क्षेत्र में भव्य वनवासी श्री राम कथा आयोजित की जाएगी दोस्तों यहां पर अभी तक एक भी कथाकार नहीं पहुंच पाया है । दोस्तों इस गांव में पुरानी सभ्यता के लोग निवास करते हैं अर्थात आप ऐसा कह सकते हैं कि यहां पर जन जातियां निवास करती हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा जो यह कथा की जा रही है घने जंगल के बीच स्थित एक गांव है जहां पर वर्तमान दुनिया के कई सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं है । दोस्तों यह गांव बहुत ही अनोखा है जहां पर पहली बार बागेश्वर धाम महाराज कथा करने के लिए जाएंगे बागेश्वर धाम महाराज से पहले आज तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय कथाकार उस गांव में नहीं गया है । दोस्तों लोक कल्याण के लिए बागेश्वर धाम महाराज हर संभव प्रयास करते हैं और जन-जन तक सनातन संस्कृति का प्रचार करते हैं।

🌗 कल्दा के अंतर्गत बागेश्वर महाराज की कथा की तैयारी

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कल्दा के अंतर्गत होने वाली कथा की तैयारियां बड़ी जोरों से चल रही हैं । दोस्तों भले ही बागेश्वर धाम महाराज कल्दा में 3 दिन तक रुकने वाले हैं लेकिन फिर भी यहां पर सनातन की गहरी छाप छोड़ जाएंगे। अभी तक जिस भी स्थान पर बागेश्वर धाम महाराज ने कथा की है वहां पर लोगों ने कथा का आनंद बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ लिया है। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जब भी कथा सुनाई जाती है लोग बड़े ही भावुक हो जाते हैं और कथा में मंत्रमुग्ध हो जाते हैं ।

🌗 पहली बार कल्दा गांव में बागेश्वर धाम की कथा

दोस्तों पन्ना जिले का यह एक ऐसा गांव है जहां के लोग प्रकृति के बहुत ही करीब हैं घने जंगल में निवास करते हैं जहां पर बड़े-बड़े कथाकार पहुंच नहीं पाते क्योंकि बड़े बड़े कथाकार कथा के पैसे लेते हैं और यहां पर गरीब जनसंख्या निवास करती है। दोस्तों सनातन के प्रति आदिवासी लोगों को जागरूक करने के लिए और धर्म के बारे में ज्ञान की ज्योत जगाने के लिए मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथाकार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी के द्वारा यहां पर नि:शुल्क कथा की जाएगी ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ने अपने भक्तों को बताया है कि हम इस गांव में तीन दिवसीय कथा करेंगे जिसमें 1 दिन का नि:शुल्क दिव्य दरबार भी लगाएंगे । दोस्तों यह एक ऐसा गांव है जहां पर ठीक से लाइट और इंटरनेट की व्यवस्था भी नहीं है परंतु जैसे ही बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कथा किए जाने की घोषणा की गई तो कल्दा के अंतर्गत कथा के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं ।

🌗 बागेश्वर महाराज करेंगे आदिवासियों में भक्ति भाव का संचार

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज एक दिन अनुभव हुआ कि उनको एक ऐसे गांव में कथा करने के लिए जाना है जहां पर अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय कथाकार नहीं पहुंच पाया है ।

दोस्तों अंतर्राष्ट्रीय कथाकार श्रीमद् भागवत कथा अथवा श्री राम कथा के पैसे लेते हैं और यह एक ऐसा गांव है जहां पर आबादी तो काफी है परंतु एकदम पुरानी सभ्यता के लोग रहते हैं यहां पर सबसे ज्यादा आबादी आदिवासियों की है । दोस्तों यह गांव घने जंगलों के बीच बसा हुआ है जहां पर पहली बार बागेश्वर धाम महाराज जी के द्वारा कथा की जाएगी ।

Join telegram

Leave a Comment