WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम जाने में कितना खर्चा आता है? 2024 ट्रेन टिकट, रहने का खर्चा, भोग नारियल

बागेश्वर धाम जाने में कितना खर्चा आता है? ट्रेन टिकट, रहने का खर्चा, भोग नारियल, टोकन, पेशी, अर्जी

जय बागेश्वर धाम !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम बताने वाले हैं बागेश्वर धाम छतरपुर जाने के लिए लोगों को कितना खर्चा आ सकता है ? दोस्तों दिल्ली ,बिहार से लेकर तमिलनाडु तक के लोग बागेश्वर धाम आश्रम पर आते हैं आज इनके बारे में भी चर्चा करेंगे कि इतनी दूर से आने वाले लोगों का खर्चा कितना हो सकता है ?

बागेश्वर धाम आश्रम आने के पहले अक्सर लोग खर्चा के बारे में जरूर सोचते हैं कि आखिर बागेश्वर धाम पर रुकने का खर्चा कितना होगा और भोग नारियल तथा टोकन आदि का खर्चा कितना आ सकता है? दोस्तों आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि पेशी किस तरीके से की जाती है और अर्जी लगाने का कोई खर्चा होता है या नहीं सभी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं ।

🔲 बागेश्वर धाम जाने के लिए ट्रेन टिकट का खर्चा

दोस्तों बागेश्वर धाम छतरपुर जाने के लिए ट्रेन के टिकट का खर्चा आपके आने के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि आप जितने ही ज्यादा दूर से आएंगे आपका खर्चा उतना ही ज्यादा हो जाएगा । दोस्तों यदि आप बिहार से आते हैं तो उसी हिसाब से आपका खर्चा बढ़ जाता है जैसे यदि दिल्ली से आते हैं तो 600 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से ट्रेन का खर्चा आ जाता है।

दोस्तों जैसे पटना से खजुराहो तक होने वाले रेलवे यात्रियों का किराया लगभग ₹215 तक होता है इसी हिसाब से यदि आप और ज्यादा दूरी से आते हैं तो आपका कराया उसी तरीके से बढ़ जाता है। आपके आने जाने का खर्चा आप पर ही निर्भर करता है कि आप रास्ते में कितना खर्च करते हैं लगभग 655 किलोमीटर की दूरी का किराया ₹215 तक आ जाता है।

दोस्तों जैसे यदि कोई यात्री जयपुर से खजुराहो रेलवे स्टेशन तक रेलवे का सफर करता है तो उसका किराया लगभग ₹365 तक आ जाता है इसी हिसाब से आप जितनी ज्यादा दूरी तय करेंगे उतना ही ज्यादा कराया हो जाता है।

🔲 बागेश्वर धाम पर नारियल भोग का खर्चा

दोस्तों बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं के लिए बागेश्वर धाम पर कभी भी किसी भी प्रकार से किसी भी अनुष्ठान के लिए पैसे नहीं लगते। बागेश्वर धाम पर यदि कोई श्रद्धालु जाता है तो ज्यादातर नारियल भोग बालाजी श्री हनुमान जी को चढ़ाता है जिसकी कीमत लगभग ₹30 है जिसमें नारियल भोग के साथ अगरबत्ती शामिल होती है।

🔲 बागेश्वर धाम पर रूम किराए का खर्चा

दोस्तों बागेश्वर धाम पर ज्यादातर लोग सोमवार के दिन रात को पहुंच जाते हैं क्योंकि सुबह से बालाजी श्री हनुमान जी की पेशी करके समय से वापस लौट जाते हैं । रात को पहुंचने वाले लोग बागेश्वर धाम पर 1 दिन के लिए किराए से रूम ले लेते हैं जिसका खर्चा बहुत ही कम होता है लगभग ₹100 से लेकर ₹500 तक के रूम बागेश्वर धाम पर उपलब्ध हैं।

यदि आप बेहतरीन सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम के नजदीक किसी होटल की व्यवस्था करनी होगी जिसका खर्चा आप की व्यवस्था पर निर्भर करता है कि आप कितनी व्यवस्था चाहते हैं । यदि आप फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उसी हिसाब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे ।

बागेश्वर धाम आश्रम छतरपुर जिले से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यदि कोई श्रद्धालु छतरपुर जिले में स्थित है होटल को बुक करना चाहता है तो सभी प्रकार के होटल यहां पर मौजूद हैं। होटल का खर्चा आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का होटल बुक कर सकते हैं । ₹3000 से लेकर ₹10000 तक के रूम उपलब्ध हैं।

🔲 बागेश्वर धाम पर टोकन का खर्चा

दोस्तों बागेश्वर धाम पर टोकन डालने का कोई भी खर्चा नहीं होता है आप फ्री में टोकन डाल सकते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम पर इस प्रकार की व्यवस्था स्वयं बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा की जाती है। बागेश्वर धाम जब भी टोकन डालने के लिए जिस पर्चा का प्रयोग किया जाता है वह आपको पूरी तरीके से खाली बागेश्वर धाम पर ही उपलब्ध हो जाता है जिसमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर है बागेश्वर धाम पर जमा कर देना होता है ।

बागेश्वर धाम महाराज ने बागेश्वर धाम के सभी भक्तों के लिए यह सूचना जारी की है कि यदि आप से कोई टोकन के संबंध में पैसे मांगता है तो आप उसे कभी भी पैसे मत दीजिएगा । बागेश्वर धाम महाराज ने बताया कि बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था है सभी के लिए नि:शुल्क हैं । बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि बागेश्वर धाम पर सभी व्यवस्थाएं हमेशा से ही नि:शुल्क रही हैं और रहेंगी।

🔲 बागेश्वर धाम पर अर्जी के पैसे

बागेश्वर धाम पर अर्जी के किसी भी प्रकार से पैसे नहीं लगते आप अपनी अर्जी फ्री में बांध सकते हैं। अर्जी बांधने में आने वाला खर्चा केवल नारियल और लाल कपड़े का होता है इसके अलावा कोई भी खर्चा नहीं होता । अर्जी की प्रक्रिया आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार की अर्जी बांधना चाहते हैं यदि आप भूत प्रेत से संबंधित अर्जी बांधना चाहते हैं तो उसके लिए आप काले कपड़े का यूज करेंगे यदि आप अन्य मनोकामना के लिए अर्जी बांधना चाहते हैं तो आप लाल कपड़े का प्रयोग करेंगे । अर्जी बांधने के लिए आप अपने घर पर भी यह प्रक्रिया कर सकते हैं और बांध सकते हैं और आप बागेश्वर धाम आश्रम पर भी आकर बांध सकते हैं ।

🔲 बागेश्वर धाम की एक पेशी का खर्चा

दोस्तों बागेश्वर धाम पर बालाजी श्री हनुमान जी के दर्शन करने को ही पेशी कहा जाता है । बागेश्वर धाम पर आकर बालाजी श्री हनुमान जी के दर्शन करने के बाद बागेश्वर धाम आने से लेकर घर जाने तक का खर्चा आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कहां से आते हैं । नजदीक से आने वाले व्यक्ति का खर्च बहुत ही कम होता है क्योंकि वह साधारण वाहन से भी आ सकता है और कम समय में आ सकता है जिसका किराया भी बहुत कम होता है ।

दोस्तों सामान्य तौर पर यदि आप 600 किलोमीटर दूर से आते हैं तो आपका खर्चा किराए के अलावा आपके ऊपर ही डिपेंड करता है कि आप कितना ज्यादा खर्चा करते हैं । कई लोग तो 600 किलोमीटर दूर से बागेश्वर धाम आने के बाद वापस लौटने का खर्चा बहुत ज्यादा कर देते हैं। बागेश्वर धाम पर पेशी करने के लिए आपका कोई भी खर्चा नहीं होता है परंतु नारियल भोग का खर्चा बस होता है जो कि लगभग 40 –50 रूपए तक का हो जाता है ।

🔲 बागेश्वर धाम कैसे जा सकते हैं

बागेश्वर धाम पर आने वाले लोग तरह-तरह के रास्ते का प्रयोग करते हैं जो लोग बहुत ज्यादा दूर से आते हैं वह एरोप्लेन के माध्यम से आ जाते हैं बाकी जो लोग नजदीक से आते हैं वह रेलवे अथवा सड़क मार्ग से आ जाते हैं । दोस्तों यह आप पर ही निर्भर करता है कि आप किस तरह के वाहन का प्रयोग करते हैं जितनी अच्छी व्यवस्था के साथ आप बागेश्वर धाम पर जाएंगे आपका खर्चा उतना ही ज्यादा हो जाएगा ।

यदि आप एरोप्लेन के माध्यम से बागेश्वर धाम जाते हैं तो आपका खर्चा सबसे ज्यादा हो जाएगा और यदि आप रेलवे के माध्यम से जाते हैं तो आपका खर्चा मध्यम रहेगा । इसके बाद यदि आप बस यात्रा के द्वारा जाते हैं तो आप का खर्चा मिनिमम आ सकता है । आने जाने में आपका खर्चा कितना ज्यादा होता है और कितना कम होता है यह आप पर ही निर्भर करता है क्योंकि आप की व्यवस्थाएं जितनी बेहतर होंगी आप का खर्चा कितना ज्यादा हो जाता है ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

एरोप्लेन के द्वारा

दोस्तों बागेश्वर धाम पर एरोप्लेन के माध्यम से जाने के लिए आप सबसे पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे । इसके बाद आप बागेश्वर धाम जाने के लिए खुद का वाहन कर सकते हैं अथवा बागेश्वर धाम जाने के लिए लगातार वाहन चलते रहते हैं तो आप किसी भी वाहन के द्वारा जा सकते हैं । एरोप्लेन से खजुराहो आने के बाद यदि आप खजुराहो में रुकना चाहते हैं तो आपको खजुराहो में बेहतर होटल उपलब्ध हो जाएंगे इसके बाद आप यदि खजुराहो में रुकना नहीं चाहते हैं तो आप डायरेक्ट बागेश्वर धाम जा सकते हैं ।

दोस्तों जैसे कि जयपुर एयरपोर्ट से खजुराहो एयरपोर्ट तक का किराया ₹6465 तक है इसी हिसाब से आप जितनी ज्यादा दूरी से आएंगे आप का किराया उतना ही ज्यादा बढ़ जाएगा। बागेश्वर धाम आने का खर्चा आप पर निर्भर करता है कि आप कहां से बागेश्वर धाम पर आते हैं और कितना खर्चा करते हैं ।

सड़क मार्ग से

दोस्तों सड़क मार्ग के द्वारा सबसे ज्यादा मात्रा में बागेश्वर धाम पर यात्री पहुंचते हैं जिसमें से बागेश्वर धाम पर कुछ बताएं डायरेक्ट सवारी को छोड़ने के लिए जाती हैं। दोस्तों को UP के इलाहाबाद से लेकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले तक और अन्य जगह से भी बागेश्वर धाम पर लोग डायरेक्ट बस के माध्यम से आते हैं।

बस के माध्यम से यदि आप बागेश्वर धाम पर पहुंचते हैं तो आप की दूरी पर ही निर्भर करता है कि आप कितनी दूर से बागेश्वर धाम पर पहुंच रहे हैं। बस का किराया सब जगह से अलग अलग होता है जितनी ज्यादा दूरी होगी उतना ही ज्यादा किराया बढ़ जाता है परंतु सभी वाहनों की तुलना में बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंचना उपयुक्त रहता है ।

दोस्तों यदि आप इंदौर से बागेश्वर धाम पहुंचते हैं तो आप का किराया लगभग ₹900 के आसपास तक पहुंच जाता है । इसी तरीके से जब आप दूर-दूर के शहरों से छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पर पहुंचते हैं तो आप की दूरी के हिसाब से किराया लग जाता है ।

रेलवे यात्रा के द्वारा

बागेश्वर धाम पर रेलवे यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है क्योंकि बागेश्वर धाम के नजदीक है से ही रेलवे लाइन निकलती है जो कि खजुराहो से इंदौर तक के लिए जाती है । खजुराहो से इंदौर के अलावा कई रेलवे स्टेशन से होकर यह ट्रेन आती और जाती है जिस कारण से लोगों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होती । दोस्तों रेलवे के माध्यम से लोगों को बहुत ही कम मात्रा में किराया लगता है जिस कारण से लोग सबसे ज्यादा ट्रेन के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंचते हैं।

दोस्तों यदि आप खजुराहो रेलवे स्टेशन पर कहीं अन्य स्थान से आते हैं तो आपको किराया रेलवे स्टेशन की डिस्टेंस पर निर्भर करता है कि आप किस रेलवे स्टेशन से आते हैं और कितनी दूर से आते हैं । वर्तमान समय में बागेश्वर धाम आने वाले यात्री बहुत ही भारी मात्रा में बिना टिकट के ही आते हैं जिस कारण से प्रशासन ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की घोषणा कर दी है ।

दोस्तों रेलवे टिकट का किराया बस अथवा एरोप्लेन से बहुत ही कम है जिस कारण से रेलवे के माध्यम से लोग बागेश्वर धाम पहुंचने का ज्यादातर प्रयास करते हैं । बागेश्वर धाम पर ₹500 में कई किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचते हैं।

🔲 बाइक का खर्चा

दोस्तों बागेश्वर धाम पर लोग जो बहुत ही कम दूरी के होते हैं अर्थात लगभग 1 घंटे से डेढ़ घंटे तक का सफर करके बागेश्वर धाम पर पहुंच सकते हैं उनकी संख्या बागेश्वर धाम पर पहुंचने वाली बहुत ही कम मात्रा में होती। दोस्तों एक से डेढ़ घंटे तक का सफर तय करके जाने वाले लोग बागेश्वर धाम पर अपनी पेशी करके जल्दी वापस लौट आते हैं जिस कारण से उनके आने जाने का पता ही नहीं चलता ।

बागेश्वर धाम जाने के लिए बाइक का खर्चा आपके सफर पड़ता है करता है कि आप कौन सी बाइक पर सफर करते हैं । दोस्तों जितनी महंगी गाड़ी होगी ज्यादातर उसका माइलेज उसी हिसाब से होता है । आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से कौन सी बाइक से सफर करते हैं । यदि आपका बजट अच्छा है तो आप नहीं जी से महंगी गाड़ी के माध्यम से बागेश्वर धाम आ सकते हैं । लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करके यदि आप बागेश्वर धाम की यात्रा करते हैं तो आपका केवल बाइक का खर्चा ₹400 तक का आ जाता है इसके अलावा यदि आप अन्य खर्चा करते हैं तो वह आप पर ही निर्भर करता है कि आप कितना ज्यादा खर्चा करते हैं।

बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन क्लिक करें
Join telegram

Leave a Comment