WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 कक्षा 10 गणित MP Board ➜➜➜➜ internal external

गणित, एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 कक्षा 10 गणित, mp board quarterly paper 2022 class 10 maths, त्रैमासिक पेपर 2022 कक्षा 10 गणित

  • 🛑परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों में हमेशा डर बना रहता है बच्चे हमेशा ही डर के साथ पढ़ाई करते हैं अक्सर यह देखा गया है कि पेपरों के समय बच्चे बहुत अधिक भ्रमित हो जाते हैं और पेपर की तैयारी को बेहतर की जगह कमजोर कर लेते हैं।
  • 🛑आज हम विद्यार्थियों को गणित विषय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने वाले हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थी गणित विषय में पूरे में पूरे अंक ला सकता है। विद्यार्थी को गणित विषय में पूरे अंक प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा अगर विद्यार्थी इन बिंदुओं का पालन कर लेता है तब वह आने वाली परीक्षाओं में पूरे अंक ला सकता है।
Paper Name Class 10thकक्षा 10 गणित
सबसे ज्यादा कठिन प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न 
सवाल को कैसे हल करे प्रश्न में जितना कहा जाय 
कॉपी मे कैसे लिखें दोनो साइड से पेज को छोड़े 
प्रश्न पत्र में अंक 75अंक 
पेपर में समय 3घण्टे 
पेपर की तारीख घोषणा होने पर 
पेपर को हल कैसे करें क्रमानुसार क्रम में 

सवालों पर अधिक ध्यान दें

गणित के पेपर में सवालों की संख्या बहुत अधिक होती है। विद्यार्थी को गणित को बहुत ही सटीक तरीके से हल करना है। सूत्रों को बहुत ही बारीकी के साथ याद रखना है। गणित में हर सवाल में सूत्रों का विशेष महत्व होता है। क्योंकि बिना सूत्रों से कोई भी सवाल नहीं बनता है। और पेपर में सबसे अधिक संख्या सवालों की ही होती है। अतः विद्यार्थी को सवालों को विशेष रुप से ध्यान देकर के करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉपी में लिखावट साफ-सुथरी रखें, एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 कक्षा 10 गणित

गणित का पेपर करते समय विद्यार्थी के यह हमेशा ही ध्यान में रखना होगा की गणित के पेपर में किसी भी तरह की कांटा पीटी ना करें। क्योंकि जिस भी शिक्षक के द्वारा कॉपी को चेक किया जाता है। वह कटा पिटा देख कर के नंबरों को कम कर देता है। और आपकी उम्मीदों को कम कर देता है। आपने जितनी उम्मीद की थी, उतने अंक आना असंभव हो जाता है। कॉपी को दोनों साइड थोड़ी थोड़ी जगह छोड़ कर के पेपर को हल करना चाहिए। अगर विद्यार्थी पेज को छोड़ कर के हल करता है, तब जांचकर्ता यह समझ जाता है कि विद्यार्थी ने बहुत मेहनत की है। और उसे इस प्रश्न के पूरे अंक मिल जाते हैं।

पेपर में पूरे अंक लाने की महत्वपूर्ण भूमिका

जिस भी अध्याय से 6 अंक के प्रश्न आने हैं, उन प्रश्नों को बहुत ही ठीक तरह से याद कर ले। क्योंकि पेपर में अधिक अंक लाने के लिए आपको 6 अंक के प्रश्नों को पूर्ण रूप से हल करना अनिवार्य है। अगर आप 6 अंक के प्रश्नों को छोड़ देते हैं। तब आप बहुत अधिक पीछे आ सकते हैं। क्योंकि अगर आपका एक प्रश्न गलत होता है, और वही प्रश्न अन्य विद्यार्थियों का सही रहता है, तो आप रैंक से बहुत नीचे आ जाएंगे। अतः आपको 6 अंक वाले अध्यायों को एडवांस में ही तैयार कर लेना है।

उसके बाद जिस अध्याय से चार नंबर के प्रश्न आने हैं उनको ठीक तरह से याद कर ले ऐसा करना से आप पेपर में प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे और आपके अच्छे अंक आने की उम्मीद बहुत अधिक बढ़ जाएगी।

बहुविकल्पीय प्रश्नों को करें बड़े ध्यान से

गणित विषय में बहुविकल्पीय प्रश्न बहुत ही घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं,यह हमेशा सवालों से संबंधित होते हैं। आपको इसके लिए सवालों को ठीक ढंग से करना होगा। और साथ ही साथ सूत्रों का क्लियर रहना बहुत जरूरी होगा। अगर विद्यार्थी गणित जैसे विषय में पूरे अंक लाने की सोच रहा है, तब उसे बहुविकल्पीय प्रश्नों को गलत नहीं होने देना है। इन्हीं से पूरा पेपर बनता है।

गणित के विषय को हल करते समय समय का विशेष ध्यान दें

विद्यार्थी पेपर में अच्छा तो कर सकता है, परंतु अंत में विद्यार्थी के मुंह से यही सुनने को मिलता है, कि पेपर तो बन रहा था, परंतु समय कम पड़ गया। विद्यार्थी के मुंह से यह बात सुननी बहुत बुरी लगती है। आपके पास 3 घंटे का समय रहता है, उन 3 घंटों में आपको पूरा पेपर हल करना है। यदि विद्यार्थी को परीक्षा में मिलने वाले 3 घंटे कम लगते हैं। तो उन विद्यार्थियों को प्रैक्टिस सेट की तैयारी निरंतर करनी है। और एक समय निश्चित करना है, कि हमें इतने समय में इस प्रैक्टिस सेट को खत्म करना है। तभी आप आने वाली परीक्षाओं में पूरा पेपर हल कर पाएंगे अन्यथा आप पेपर को अधूरा ही कर पाएंगे।

गणित विषय में अच्छे अंक लाने के लिए हमें सबसे पहले अध्याय उन अध्यायों पर ध्यान देना होगा जहां से ज्यादा प्रश्न या ज्यादा अंक के प्रश्नों के आने की संभावना है। उसके बाद हमें उन अध्याय पर ध्यान देना है जिनसे कम प्रश्न आने की संभावना है।

बहुविकल्पीय प्रश्नों पर मेहनत

अच्छे अंक पाने के लिए हमें बहुविकल्पीय प्रश्न पर मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि बहुविकल्पीय प्रश्न ही हमें टॉपर बनाते हैं। जिन बच्चों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूरे में पूरे सही होते हैं। उनके नंबर अच्छे आते हैं। अतः हमे बहुविकल्पीय प्रश्न को अच्छी तरह से हल करना है

सूत्रों पर ध्यान

गणित में अच्छे अंक पाने के लिए हमें सूत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा। जिस सवाल में जहां भी सूत्र की आवश्यकता हो वहां पर सूत्र का प्रयोग करें। कुछ बच्चों का कहना होता है कि हमें कि हमें सूत्र याद नहीं रह पाते हैं, क्योंकि गणित में बहुत सारे सूत्र होते हैं, तो आपको सूत्र याद करने के लिए सवालों की प्रैक्टिस बार-बार करनी होगी। क्योंकि जब हम सवालों को बार-बार लगाएंगे और सूत्रो का प्रयोग बार-बार करेंगे तब हमें सूत्र परीक्षा के समय याद रहेंगे।

सवालों की प्रैक्टिस एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर 2022 कक्षा 10 गणित

अच्छे अंक पाने के लिए हमें एक सवाल को कम से कम 20 से 25 बार लगाना है। क्योंकि बार बार प्रैक्टिस करने से सवाल भूलते नहीं है।

सवालों को क्रमबद्ध व्यवस्थित करना

  • ✔परीक्षा में अक्सर यह देखा जाता है कि बच्चे सवालों को क्रमबद्ध व्यवस्थित नहीं करते हैं। जिससे उन्हें अच्छे अंक नहीं मिलते हैं। अतः हमे अच्छे अंक पाने के लिए सवालों को क्रमबद्ध तरीके से लगाना होगा ताकि हम अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।
    पेपर में जल्दबाजी न करें

  • ✔परीक्षा में अक्सर देखा जाता है कि बच्चे पेपर हल करते समय जल्दबाजी करते हैं जिससे बनने वाले प्रश्न भी गलत हो जाते हैं और हम अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं।अतः पेपर हल करते समय जल्दबाजी नहीं करें। क्योंकि आपको पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है जो, पेपर हल करने के लिए बहुत पर्याप्त होता है।

  • ✔पेपर में अच्छे अंक पाने के लिए उन प्रश्नों को सबसे पहले हल करें जो बनते हैं। उसके बाद उन प्रश्नों को हल करें जो कम बनते हैं। क्योंकि यदि हम कम बनने वाले प्रश्नों को पहले हल करेंगे तो ऐसे में समय बर्बाद होगा अतः हमें बनने वाले प्रश्नों को पहले हल करना है।

ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ाई

ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ाई करने से विद्यार्थी को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है। क्योंकि ब्लूप्रिंट से प्रश्नों का पता चल जाता है, कि किस अध्याय से कितने प्रश्न के अंक आने हैं। और विद्यार्थी उस अध्याय से उतने ही अंकों वाले प्रश्नों को पढ़ लेता है। और आसानी के साथ सिलेबस को खत्म कर लेता है। ब्लूप्रिंट विद्यार्थियों के जीवन में बहुत अधिक महत्व देता है। सभी विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट को ध्यान में अवश्य रखना है। ब्लूप्रिंट के आधार पर पढ़ाई बहुत जरूरी है।

  • ⬤इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को पढ़ करके आपको जो भी बातें अच्छी लगी हैं उनको ध्यान में रखकर तैयारी को बेहतर करें आने वाले परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए यह टिप्स आपकी बहुत अधिक सहायता करने वाली हैं कुछ ही दिनों में होने वाली त्रैमासिक परीक्षा मैं आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
  • ⬤कुछ ही दिनों में त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ होने वाली हैं विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को निरंतर जारी रखें।
    और पेपर को बहुत ही सटीक तरीके से करें ताकि आप आने वाले समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
Class 10th Trimasik pariksha paper 2022-23Related LInks
Class 10th Beauty & Wellnessक्लिक करें
Class 10 Englishक्लिक करें
Class 10th Scienceक्लिक करें
Class 10 Hindiक्लिक करें
Class 10 Sanskritक्लिक करें
Class 10th Social Scienceक्लिक करें
Class 10 Mathक्लिक करें
Join telegram

Leave a Comment