WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम महाराज की शादी 2024


आप सभी ने बागेश्वर धाम के बारे में तो सुना ही होगा और इंटरनेट के माध्यम से काफी हद तक उनके बारे में देखा भी होगा। अभी भी बहुत से ऐसे श्रद्धालु हैं ,जो आज भी बागेश्वर धाम महाराज के नाम से अपरिचित हैं ।आज मैं आपको उनके नाम के बारे में बताने वाला हूं।
बागेश्वर धाम महाराज का नाम महाराज जी परम पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज |

बागेश्वर धाम महाराज का बचपन

आपको इनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने वाला हूं,
जो उनके निजी जीवन से जुड़ी हुई है। वे एक गरीब ब्राह्मण थे और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए घरों में जाकर भिक्षा मांगा करते थे। उसके कुछ समय बाद वे अपने दादा जी के द्वारा बताए मार्ग पर चले और उन्हें श्री बालाजी महाराज हनुमान जी की सिद्धि प्राप्त हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बागेश्वर धाम महाराज का बचपन


इसके बाद उन्होंने अपना जीवन उन्हीं के चरणों में समर्पित कर उन्हीं की सेवा करने का प्रण लिया | अब वे उन्हीं के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर लोगों की भलाई उनके कष्टों को दूर करने का हर संभव प्रयास करते हैं।
यह  एक प्राचीन मंदिर है जहां पर श्री हनुमान महाराज की एक दिव्य प्रतिमा स्थापित है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्त बाधाओ का निवारण हो जाता है।

बागेश्वर धाम महाराज की शादी

यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि बागेश्वर धाम महाराज की शादी हो चुकी है या नहीं | और यदि शादी होना है तो किससे और कहाँ होनी है,|
हां मैं आज आपको बता देता हूं की अभी तक उनकी शादी से संबंधित कोई भी संदेश नहीं दिया गया है, महाराज जी के द्वारा यही कहा गया है कि जब बालाजी हनुमान जी महाराज का आदेश आएगा और मेरे  माता-पिता जहां पर भी जिस किसी से मेरे लिए रिश्ता तय करेंगे मैं उसी से शादी करूंगा। अभी इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं  है, और ना ही अभी यह निश्चित है शादी कब होगी । ये सब बातें भविष्य पर निश्चित है।
अभी वे सन्यासी जीवन व्यतीत कर रहे हैं, और मंदिर में रहकर ही बालाजी सरकार की सेवा कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं के नाम उनका  संदेश


उनके द्वारा अपने सभी श्रद्धालुओं को हमेशा से ही सजग मार्ग पर चलने को कहा गया हैं और हर घर में गोवंश को रखने की सलाह देते हैं, ताकि किसी भी घर में भक्तों को किसी भी तरह का कष्ट ना हो और उसका जीवन बड़ी ही आसानी से कटे। सभी लोग बागेश्वर धाम सरकार के श्री चरणों में एक बार जुड़ें और अपने जीवन में परिवर्तन देखें की किस तरह से बाला महाराज जी अपनी कृपा करते हैं।

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुरभूप।।

आप सभी एक बार इस धाम पर अवश्य जाएं ताकि आपको अपने निजी जीवन में होने वाले परिवर्तन से साक्षात्कार हो सके और आपको पता चल जाए कि यह सब इस समय में भी ऐसा चमत्कार हो सकता है।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

बागेश्वर धाम संक्षिप्त परिचय

बागेश्वर धाम बुंदेलखंड ( मप्र राज्य) के पूर्वोत्तर में छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम गढ़ा में स्थित महाबली हनुमान जी महाराज का प्रमुख धार्मिक एवं पवित्र स्थल है |

बागेश्वर धाम जाने के लिए विभिन्न सुविधाएं हैं –

  • रेल मार्ग द्वारा
  • हवाइ मार्ग द्वाराद्वार
  • सड़क परिवहन द्वारा
बागेश्वर धाम जाने के लिए विभिन्न सुविधाएं हैं -

बागेश्वर धाम आने के लिए आपको किसी विशेष कारण होने के लिए आने की आवश्यकता नहीं है | बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी अपने भक्तों के सभी कष्टों को हरते हैं |
बागेश्वर धाम पर आज से ही नहीं सालों साल से इसी प्रकार की कृपा चली आ रही है | बागेश्वर धाम में आज से तीन पीढ़ियों से इसी प्रकार का दरवार लगता आ रहा है | बस फर्क सिर्फ इतना है कि पुराने जमाने में सोशल मीडिया के न होने से बागेश्वर धाम की प्रख्याति नहीं हुई लेकिन आज का वक्त सोशल मीडिया का समय है | आज के समय में बागेश्वर धाम की प्रसिद्धि का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भारत के कोने कोने से श्रद्धालु बागेश्वर धाम आते हैं |

बागेश्वर धाम स्टेटस – Bageshwar Dham Status


1. सबके कष्ट को दूर करें वो बागेश्वर धाम महाराज,
देते खुशी, करते सब श्रद्धालुओं की भली,
बागेश्वर धाम महाराज हरपल  करते जाप हैं,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं |

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here

2. बागेश्वर धाम महाराज के सिद्धांत –
अगर तुम्हे अपने धर्म का जरा सा इल्म होता
तो तुम्हारा बेगुनाह पर जुल्म ना होता ||

Join telegram

Leave a Comment