WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari

बागेश्वर धाम के होते हुए
तू क्यों हैरान है |
बालाजी के चरणों में
हर एक मुसीबत का समाधान है

चलो बागेश्वर धाम उनकी महिमा अपरंपार
भूत प्रेत को जलाकर करते राख
और अपने भक्तों का देते सदैव साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लिख रहा हूँ बागेश्वर धाम पर गीत
जिसका कल आगाज आएगा
मेरे खून का कतरा कतरा
बागेश्वर धाम के गीत आएगा ||

मैं आंखो में बागेश्वर धाम की चमक रखता हूँ
मेरी चाहे जान निकल जाए
भक्ति करने में दम रखता हूँ |

बागेश्वर धाम जो भी जन आवे
वही से उनके गुण गावत जावे
बागेश्वर की जय 🙏🙏

बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari

बागेश्वर धाम प्रभु भक्ति भरी शायरी – Bageshwar Dham Bhakti Shayari

तीनों लोको के मालिक बालाजी
तुम मुझे पर करो कृपा
आई हूँ तेरे द्वार मालिक
कर दो मुझ पर खुशियाँ की वर्षा

जो कोई बागेश्वर धाम जाता है
उसका मन तन खुश हो जाता है |

बागेश्वर बालाजी तुम विराजे
गंज गढ़ा की नगरिया में ,
कहाँ ढूढ़ें हम,
तुम महाराज दिख जाओ एक नजरिया में ||

बागेश्वर धाम द्वार पर सच्चे मन से जाओ,
अपने मन का मनोवांछित फल पाओ

बागेश्वर धाम भक्ति शायरी Bageshwar Dham Bhakti Shayari

बागेश्वर धाम का तिनका तिनका सुंदर
चलो बागेश्वर धाम का दृश्य देखने
वहाँ कितना बड़ा समुंदर |

बागेश्वर धाम बालाजी ने दिया सबको न्यौता
चलो सखी बागेश्वर धाम, वहाँ है सबके देवता 

बागेश्वर धाम की नगरिया के दर्शन कैसे करूँ
नहीं है मेरी आंखे,
बालाजी कुछ ऐसा जतन करो
वापस आ जाए मेरी आंखे

अगर भक्ति करोगे तो वो मरने के बाद साथ चलेगी
और पैसा कमाया तो वो इसी धरती पर चलेगा
किसी न किसी भगवान को जरूरी मानों
बागेश्वर सरकार की जय

बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari

बागेश्वर धाम शायरी – बागेश्वर धाम महाराज शायरी Bageshwar Dham Shayari Status

होते हैं दर्शन बागेश्वर धाम के, बड़े मुश्किल के बाद
पा ही लूं तुझे बालाजी , दुखी के बाद

बैरागी बने तो जग छूटे
संयासी बने तो तन
बागेश्वर धाम आकर मुझे मिल गए
प्रभु तेरे चरण

बालाजी की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों की आत्मा को सुकून मिलता है
बागेश्वर धाम जाता है जो भी
उन सबको मनोवांछित फल जरूर मिलता है |

जो कुछ भी मैंने खाया
वह मेरी नादानी थी
लेकिन अब जो भी पाया
वह बागेश्वर धाम की मेहरबानी थीं | |

मैं वीर हनुमान जी का भक्त हूँ
ना ईसाई ना मुस्लिम हूँ
भक्ति में हमेशा लीन हूँ
मैं वीर हनुमान जी का भक्त हूँ ||

भक्ति अगरबत्ती और फूल चढ़ाने से नहीं होती हैं
भक्ति मन और समर्पण से होती है |
जय बागेश्वर धाम सरकार

हनुमान जी तेरा सिर पर हाथ होने से
मेरे बिगड़ काम बनते हैं |
दुनिया तुमको माने तो
तुम सब पर कृपा करते हो ||

बागेश्वर धाम स्टेटस Bageshwar Dham Status | बागेश्वर धाम फेसबुक के लिए शायरी

बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari

बागेश्वर धाम शायरी

जब दुखों ने तुमको घेरा हो
तुम हाल अपने प्रभु को सुना देना
जब जग तुमसे मुंह मोढ़े ले
तुम बागेश्वर धाम सुमर लेना ||

हजारों दर्द, मंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है |
एक बागेश्वर धाम के शिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं ||

मैं जलता हुआ राख नहीं
अंधरे को दूर करने वाला हूँ
जो भक्त पर
मैं भक्ति करने वाला हूँ ||

मन को खुद ही मगन करलो
कभी कभी बागेश्वर धाम को याद करलो
बागेश्वर धाम की जय

Website Home ( वेबसाइट की सभी पोस्ट ) – Click Here
———————————————————-
Telegram Channel Link – Click Here

More About Bageshwar Dham Sarkar

सामान्य जानकारी- बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के अंतर्गत आता है | यह धाम वर्तमान समय में एक प्रचलित और प्रसिद्ध तीर्थों में गिना जाता है | बागेश्वर धाम की विशेषता है कि यहां पर देश-विदेश के कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है |

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

बागेश्वर धाम में आने वाला कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ वापस नहीं लौटता | जागेश्वर धाम आज से कुछ साल पहले तक इतना प्रचलित नहीं था और ना ही इतना प्रसिद्ध था जितना कि आज के समय में प्रसिद्ध हो चुका है | बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध होने का मुख्य कारण सोशल मीडिया है | वर्तमान समय में बागेश्वर धाम के संचालक पीठाधीश्वर आचार्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने जबसे धाम पर सेवा की है तब से धाम बहुत ही प्रसिद्ध और प्रचलित हुआ है|

बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध होने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है | दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कुछ ही चंद पलों में कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है | ठीक वैसा ही बागेश्वर धाम के साथ , बागेश्वर धाम कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर इस प्रकार छा गया की बागेश्वर कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और बहुत प्रसिद्ध हो गया |

Bageshwar Dham Sarkar Ki Jai Ho

Join telegram

1 thought on “बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari”

Leave a Comment