WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bageshwar Dham Program List 2024 बागेश्वर धाम प्रोग्राम लिस्ट

बागेश्वर धाम प्रोग्राम लिस्ट, Bageshwar Dham Program List, Bageshwar Dham Karyakram List 2024 (All Queries Covered)

जय बागेश्वर धाम !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं हम बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जो भी अनुष्ठान किए जाते हैं उन सभी के बारे में जिसके अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि आने वाले समय में बागेश्वर धाम महाराज कहां पर कौन से अनुष्ठान करने वाले हैं । दोस्तों आने वाले समय में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बागेश्वर धाम आश्रम पर भव्य कथा होने जा रही है जिसके अंतर्गत बागेश्वर धाम पर महत्वपूर्ण आदि गुरु शंकराचार्य और जगतगुरु भी आ सकते हैं जिसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि कौन-कौन आ सकते हैं । इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और बताएंगे कि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा छतरपुर जिले में कथा कब होगी।

✭1100000 वृक्षारोपण संकल्प✔️

बागेश्वर धाम समिति ने 11 लाख वृक्षों को लगाने का संकल्प लिया है और वृक्षों को लगाने के लिए अपनी कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा सभी जगह लोगों को प्रेरित किया जाता है। दोस्तों इस प्रकार के अनुष्ठान और इस प्रकार की सलाह बागेश्वर धाम सरकार पिछले कई सालों से लोगों को देते आ रहे हैं और हमेशा यही कहते हैं कि हमको वृक्ष लगाना है जितना ज्यादा हम वृक्ष लगाएंगे प्रकृति को जितना हरा भरा करेंगे प्रकृति हमारी जिंदगी को भी उतना ही हरा भरा रखेगी।

  • 🛑बागेश्वर धाम महाराज वृक्षों के प्रति लोगों को जागरुक करते हैं कि उनको काटना नहीं है यदि हम उन को काटेंगे तो हमारी जिंदगी नरक बन जाएगी। बागेश्वर धाम महाराज कहते हैं कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए ताकि हमारी प्रकृति सुंदर और हरी भरी रहे हमारी प्रकृति जितनी हरी भरी होगी हमारी जिंदगी में उतनी ही ज्यादा खुशियां होगी ।

✭लंदन बागेश्वर धाम सरकार की कथा (London)

ब्रिटेन के लंदन में होगी श्री भक्तमाल कथा । बागेश्वर धाम महाराज लंदन में इसके पहले भी कई बार कथा कर चुके हैं लंदन में बुलाने वाले लोग भारतीय ही होते हैं। लंदन में कथा करने के लिए कथा का आयोजन करने वाले पीठाधीश्वर वहां पर भी मौजूद होते हैं जिनके सानिध्य में यह कथा होती है और जिनके द्वारा बक्सर धाम महाराज की व्यवस्था की जाती है।

  • ⏩बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा विदेश में दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जाता है जहां पर अंग्रेज लोग भी दिव्य दरबार का चमत्कार देखकर दंग रह जाते हैं। हालांकि अंग्रेजों को हिंदी बहुत ही कम समय में आती है इसीलिए बागेश्वर धाम महाराज उनकी ठठरी बार देते हैं और किसी को पता ही नहीं चलता।
  • ⏩बागेश्वर धाम महाराज इस प्रकार की भाषा का प्रयोग अपनी बुंदेली भाषा को बनाए रखने के लिए कहते हैं बल्कि इस प्रकार से कहने से किसी को गाली का आभास नहीं होता क्योंकि यह एक प्रकार की गाली नहीं है ।
  • ⏩बागेश्वर धाम महाराज के साथ विदेश में डिक्टेटर भी होते हैं जो 1 से अधिक भाषाओं को डिक्टेट करने में सहायक होते हैं बागेश्वर धाम महाराज उन्हीं की सहायता से शब्दों का आदान प्रदान करते हैं। बागेश्वर धाम महाराज को विदेश में भी काफी मात्रा में लोग पसंद करते हैं और विदेश में कई स्थानों पर वे यात्रा कर चुके हैं ।

✭मध्य प्रदेश सिवनी हनुमंत कथा

दोस्तों पूज्य पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा मध्य प्रदेश के सिवनी में भव्य कथा होगी जिसमें वीर बजरंगबली श्री हनुमंत कथा सुनाई जाएगी।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा भगवान श्री वीर बजरंग बली की कथा बड़ी ही सूझबूझ और हर्षोल्लास से होने जा रही है । दोस्तों जहां पर बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कथा होने जा रही है वहां पर लोग बागेश्वर धाम मात्रा को भारी मात्रा में पसंद करते हैं और बागेश्वर धाम आश्रम पर भी वो लोग पेशी करने के लिए आते हैं ।

दोस्तों सिवनी जिले के अलावा बागेश्वर धाम महाराज मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपनी कथा कर चुके हैं क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत के सभी राज्यों में कथा सुनाने के लिए जाते हैं। बागेश्वर धाम महाराज को लोग इतनी मात्रा में पसंद करते हैं कि अगले 6 महीने तक पहले की कथाएं बागेश्वर धाम महाराज की पहले से ही कंफर्म हो जाती हैं

✭हरपालपुर श्री राम कथा

दोस्तों उत्तर प्रदेश के हरपालपुर में भगवान श्री राम कथा पूज्य गुरुदेव श्री बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा आयोजित की जाएगी । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा हरपालपुर कथा के पहले उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कथा होने जा रही है परंतु कई कारणों से इस कथा को स्थगित करना पड़ा । हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं होती की यह कथा पूरी तरीके से कैंसिल हो गई है आने वाले समय में इस कथा को कराया भी जा सकता है। 

  • 🔥उत्तर प्रदेश के हरपालपुर में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कथा की जा चुकी है क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज कथा के साथ-साथ दिव्य दरबार लगाते हैं जिसकी लोगों को सख्त जरूरत होती है। 
  • 🔥दोस्तों श्रीमद् भागवत कथा अथवा श्री राम कथा सुनने के लिए दुनिया के लोग किसी भी पीठाधीश्वर को याद करते हैं परंतु बागेश्वर धाम महाराज एक ऐसे पीठाधीश्वर हैं जो लोगों की समस्याओं को पहले से ही पता कर लेते हैं और पर्चा पर लिख देते हैं ।  इसी रहस्य के कारण बागेश्वर धाम महाराज को लोग इस दुनिया में सभी जगह बुलाते हैं ।

✭मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की कथा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा आयोजित की जाएगी। दोस्तों जहां एक तरफ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत ही बागेश्वर धाम आश्रम आता है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के विधायक श्री पज्जन चतुर्वेदी जी के द्वारा छतरपुर जिले में ही कथा के कराए जाने की संभावना है ।

छतरपुर जिले की कांग्रेस सीट से श्री आलोक चतुर्वेदी अथवा पज्जन भैया विधायक हैं इन्हीं के सानिध्य में छतरपुर जिले के अंतर्गत बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा दिव्य कथा कराई जाएगी।  छतरपुर के विधायक श्री आलोक चतुर्वेदी जी पहली बार छतरपुर में कथा करवाने नहीं जा रहे बल्कि इसके पहले भी बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा आलोक चतुर्वेदी जी ने कथा करवाई है ।

✭कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव

दोस्तों किसी भी बीमारी के चलते अथवा किसी भी महामारी के चलते यदि किसी भी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा तो जरूर किया जाएगा। दोस्तों अभी हाल ही में 2020 तक कोरोना जैसी महामारी चलती रही जिसके अंतर्गत कई कथाओं को स्थगित भी किया गया था ।

दोस्तों आने वाले समय में कथा होने की तारीख को निश्चित किया गया है परंतु आकस्मिक यदि किसी कारण इन कथाओं को बदलना जरूरी पड़ गया तो बदला जा सकता है । दोस्तों समय का किसी को पता नहीं रहता और ना ही किसी भी समस्या का पता रहता है इसीलिए बागेश्वर धाम सरकार के फैसले को बदल दिया जाता है । दोस्तों जिन लोगों को कथा करवानी होती है वह लोग दूसरी तारीख पर कथा करवाने के लिए बागेश्वर धाम महाराज को बुला लेते हैं ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

✭नागपुर महाराष्ट्र भगवान श्री राम कथा

पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर शहर के अंतर्गत जनवरी माह में भगवान श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा । महाराष्ट्र के कई शहरों में बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कथा संपन्न की गई है । भगवान श्री राम की कथा बड़े ही निर्मम तरीके से यहां पर और सुंदर तरीके से सुनाई जाएगी । बागेश्वर धाम महाराज 8 दिन तक नागपुर में रुकने वाले हैं और इन्हीं 8 दिनों में बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन भी किया जाएगा ।

✭रायपुर कथा

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में 17 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक भगवान श्री राम की भव्य कथा की जाएगी हालांकि आकस्मिक किसी कारण यदि कथा को स्थगित करना पड़ा तो हो सकता है । दोस्तों छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज ने दिव्य दरबार के लिए पहले से ही समय निर्धारित कर दिया । बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि जितना ज्यादा समय मिलेगा उतना ही दिव्य दरबार लगाया जाएगा जिसकी कोई टोकन व्यवस्था नहीं होगी । दिव्य दरबार में बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा से जिस की अर्जी स्वीकार होगी उसी को बुलाया जाएगा ।

✭बागेश्वर धाम आश्रम कथा

दोस्तों प्रति वर्ष की भांति वर्ष भी बागेश्वर धाम आश्रम पर भव्य कथा का आयोजन होगा हालांकि कथा कौन सुनाएगा किसके द्वारा आयोजित होगी इसकी किसी को जानकारी नहीं है। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा स्वयं तय किया जाएगा कि भगवान श्री राम कथा के लिए किस गुरु को बुलाया जाए क्योंकि बागेश्वर धाम पर कोई दिव्य पुरुष आ सकता है।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन भी किया जाता है जिसकी कोई भी तारीख अभी तक निश्चित नहीं की गई है । हो सकता है इसी कथा के दौरान गरीब कन्याओं के निशुल्क विवाह का आयोजन भी किया जाए ।

✭टीकमगढ़ मध्य प्रदेश कथा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर भगवान श्री राम कथा आयोजित की जाएगी। हालांकि इसके पहले बागेश्वर धाम महाराज कई बार कथा कर चुके हैं । टीकमगढ़ जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा पहले भी कथा कई बार संपन्न की गई है ।

कथा के दौरान बागेश्वर धाम महाराज सभी को यही संदेश देते हैं कि लाखों लोगों का पर्चा बना पाना बहुत मुश्किल है इसीलिए आप लोग बागेश्वर धाम की पेशी करिए और उन्हीं के दरबार में अपनी अर्जी बांध दीजिए। आपकी जो भी मनोकामना है बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा से जरूर पूरी होगी ।

✭टोल फ्री नंबर 8800330912

दोस्तों आपको किसी भी पूछताछ के लिए किसी भी समस्या के निराकरण के लिए यह टोल फ्री नंबर दिया गया है आप इस पर कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का निराकरण पूछ सकते हैं । आपको टोकन से संबंधित जानकारी अन्य सभी प्रकार की जानकारी दिव्य दरबार की जानकारी बागेश्वर धाम महाराज आश्रम पर हैं या नहीं सभी प्रकार की जानकारी इसी टोल फ्री नंबर पर मिल जाएगी ।

✭श्रीमद् भागवत कथा विदिशा

श्रीमद् भागवत कथा मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में की जाएगी । दोस्तों विदिशा जिले में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा और उनकी टीम के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा बागेश्वर धाम महाराज के पास थोड़ा सा कम समय था जिसके लिए उन्होंने का समय है विदिशा जिले के लिए दिया है।

✭श्रीमद् भागवत कथा सागर मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बार फिर पूज्य गुरुदेव युवा संत पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । इसके पहले सागर जिले के अंतर्गत कई स्थानों पर बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कथा हो चुकी है ।

✭खेराना (सागर ) भगवान श्री राम कथा

मध्य प्रदेश के सागर जिले में कई बार कथा हो चुकी है परंतु बागेश्वर धाम के प्रिय भक्त 1 वर्ष में कम से कम कई बार कथा करवा चुके हैं और फिर भी बागेश्वर धाम महाराज को कथा करने के लिए बुलाते हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा चील पहाड़ी बंडा के अंतर्गत अभी कुछ महीने पहले कथा संपन्न हुई है ।

  • ✔ खेराना सागर जिले के अंतर्गत यह कथा आयोजित होगी जिसमें बागेश्वर धाम महाराज पूरे 6 दिन तक सागर में रुकेंगे जरूरत पड़ने पर बागेश्वर धाम आश्रम भी सकते हैं।
  • ✔बागेश्वर धाम पर सागर जिले से सैकड़ों भक्त प्रति मंगलवार बालाजी श्री हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं। पिछले महीनों में कई बार सागर जिले के कई स्थानों पर बागेश्वर धाम पूज्य पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कथा संपन्न की गई है ।

✭पेरिस फ्रांस कथा

दोस्तों दुनिया के कोने –कोने में कथा करने के बावजूद इस बार बागेश्वर धाम सरकार पेरिस कथा करने के लिए जाएंगे। बागेश्वर धाम महाराज पेरिस में कथा करेंगे। बागेश्वर धाम महाराज के साथ फ्रांस में कई लोगों की टीम जाएगी जिसमें कथाकार सभी शामिल होंगे ।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा इस बार फ्रांस के पेरिस में बहुत ही भव्य कथा होगी । जिसमें फ्रांस में रह रहे सभी भारतीय शामिल होंगे। दोस्तों फ्रांस में कथा के दौरान दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जा सकता है जिसके अंतर्गत यदि कोई भारतीय फ्रांस में जाकर बागेश्वर धाम महाराज से मिलना चाहता है तो आसानी से मिल सकता है, क्योंकि फ्रांस में भारतीयों की संख्या बहुत कम है।

Join telegram

Leave a Comment