बागेश्वर धाम कथा फीस, Bageshwar Dham Katha Fees, (All Queries Covered)
जय बागेश्वर धाम !
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा जो कथा की जाती है अथवा श्रीमद् भागवत कथा की जाती है उसकी फीस कितनी है ? बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा कौन-कौन सी कथाएं की जाती हैं और उनकी तारीख किस तरीके से तय होती है ?सभी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज कथा कैसे करते हैं ?किस तरीके से सुनाते हैं ?कैसे लोगों को श्री बालाजी हनुमान जी की भक्ति के बारे में बताते हैं ?इन सभी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे । बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा यदि कोई कथा कैंसिल कर दी जाती है तो उसका क्या कारण हो सकता है इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे । आज की पोस्ट में विस्तार से बताने वाले हैं कि बागेश्वर धाम महाराज जब भी विदेश में कथा करने के लिए जाते हैं तो उनकी क्या फीस होती है, उनके रहने खाने की व्यवस्था कौन करता है सभी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
Table of Contents
✭ बागेश्वर धाम सरकार की कथा की फीस
बागेश्वर धाम सरकार कथा करने की 1200000 रुपए (संभावित) फीस लेते हैं दोस्तों इसके अलावा बागेश्वर धाम सरकर कभी भी किसी भी रस्म के लिए किसी भी तरीके से किसी से पैसे नहीं मांगते कितना पैसा बागेश्वर धाम सरकार की टीम को देना होता है । कथा करने के दौरान बागेश्वर धाम सरकार की टीम इसी पैसे में से जो खर्चा आने जाने का होता है वह कर देती है बाकी का बचा हुआ पैसा गरीबों के हित के लिए कार्य में लगा दिया जाता है।
कथा के दौरान जो भी राशि बचती है बागेश्वर धाम सरकार कभी भी खुद के लिए नहीं रखते । बागेश्वर धाम महाराज जो भी कथा के दौरान पैसा कमाते हैं सभी पैसों को गरीब कन्याओं के विवाह में खर्च कर देते हैं। बागेश्वर धाम आश्रम पर भारी मात्रा में गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं इन पैसों को कभी भी बागेश्वर धाम किसी से नहीं मांगता। बागेश्वर धाम के द्वारा संपूर्ण विवाह किया जाता है और सभी प्रकार की रस्म की जाती है।
- 🔥बागेश्वर धाम पर कन्याओं के लिए विवाह में जो भी खर्च होता है सभी बागेश्वर धाम समिति के द्वारा ही किया जाता है किसी से कोई भी पैसा नहीं लिया जाता।
✭बागेश्वर धाम पर मन की आस्था और विश्वास
बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी की कृपा पाने के लिए सच्चे मन, आस्था और विश्वास के साथ अगर कोई भक्त जाता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। बागेश्वर धाम पर आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार से कहीं पर भी कोई पैसा नहीं लगता श्री बालाजी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आप बिल्कुल फ्री में जा सकते हैं। बागेश्वर धाम पर यदि आप अपनी इच्छा के अनुसार दान पेटी में दान राशि डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं परंतु आपको बागेश्वर धाम पर किसी भी प्रकार से कोई भी पैसे नहीं मांगेगा ।
✭बागेश्वर धाम सरकार को मिले कथा के पैसों का उपयोग
दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार को कथा करने के पश्चात लाखों रुपए मिलते हैं परंतु बागेश्वर धाम महाराज कभी भी किसी से कोई पैसे नहीं मांगते उनकी कथा पूरी तरीके से नि:शुल्क है ।
- ⏩बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जहां कहीं भी कथा करने के लिए जाते हैं उनकी एक शर्त होती है कि बागेश्वर धाम सरकार की कथा को सुनने के लिए आए हुए लोगों के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था होना चाहिए । जहां पर भी कथा की जाए वहीं पर लोगों के लिए अथवा बागेश्वर धाम के भक्तों के लिए नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था की जाए।
- ⏩दोस्तों जहां कहीं पर भी बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा कथा की जाती है वहीं पर लाखों की संख्या में भीड़ हो जाती है इसीलिए लाखों लोगों की व्यवस्था में बहुत ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है ।
- ⏩दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार तो कथा फ्री में कर देते हैं परंतु बागेश्वर धाम के भक्तों की व्यवस्था उन लोगों की होती है जो कथा करवाना चाहते हैं। बागेश्वर धाम सरकार की कथा में उनके भक्तों के द्वारा लाखों रुपए की राशि भी कथा के दौरान प्राप्त होती है जिसका इस्तेमाल बागेश्वर धाम के भक्तों की व्यवस्था नहीं किया जाता है ।
✭बागेश्वर धाम सरकार कथा का नि:शुल्क भंडारा
दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जहां कहीं पर भी कथा होती है वहीं पर लाखों लोगों के लिए नि:शुल्क भंडारे की भी व्यवस्था की जाती है जिसकी व्यवस्था स्वयं कथा आयोजक को करनी होती है अर्थात जो व्यक्ति कथा करवाना चाहता है उसी व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि लाखों लोगों के भोजन की व्यवस्था करें ।
दोस्तों लाखों लोगों के भोजन की व्यवस्था में बागेश्वर धाम सरकार स्वयं कथा आयोजक की सहायता करते हैं क्योंकि कथा के दौरान लाखों रुपए की राशि भी भक्तों के द्वारा मिल जाती है जिसका प्रयोग भक्तों की ही सेवा में हो जाता है । बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ज्यादातर यही प्रयास होता है कि उनके भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या ना जाए और उनकी कथा सुनने के पश्चात कोई भी यहां से भूखा ना जाए । बागेश्वर धाम सरकार भूख को अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी में भूख को बड़े ही करीब से देखा है कि कितना परेशान करती है।
- ✔दोस्तों आज का समय कुछ और है परंतु एक समय ऐसा था जब बागेश्वर धाम महाराज रात को भूखे भी सोया करते थे हालांकि वर्तमान समय में बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी की कृपा से बागेश्वर धाम महाराज के पास सब कुछ है।
- ✔दोस्तों इतनी सारी उपलब्धि पाने के बावजूद बागेश्वर धाम महाराज बड़े ही दयालु हैं लाखों लोगों की मदद करते हैं और जिस भी तरीके से बनता है उनकी सेवा करते हैं। उनका परम लक्ष्य जनकल्याण है और जनकल्याण के लिए तथा सनातन धर्म के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।
✭नि:शुल्क दरबार
दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जो दिव्य दरबार लगाया जाता है वह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसी दरबार के लिए लोग हजारों किलोमीटर दूर से बागेश्वर धाम महाराज से मिलने के लिए आते हैं । दोस्तों दरबार बड़ा ही विचित्र होता है क्योंकि इसमें बिना टोकन कि यदि लोगों को बुलाया जाता है तो किसी को कुछ भी मालूम नहीं होता है कि बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा किसको बुलाया जाएगा ।
दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जब दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता है तो उसकी कोई भी फीस किसी भी भक्त से नहीं ली जाती । बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि आए दिन धोखाधड़ी बहुत ज्यादा बढ़ रही है इसीलिए सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती । यदि कोई आप को धोखाधड़ी करके गुमराह करने की कोशिश करेगा और दिव्य दरबार के नाम पर अथवा बागेश्वर धाम के नाम पर राशि मांगने का प्रयास करेगा उसे कानून के हवाले किया जाएगा ।
✭बागेश्वर धाम के नाम पर लूट
बागेश्वर धाम के नाम पर वर्तमान में लूटपाट चल रही है क्योंकि बागेश्वर धाम पर लोग बिना सोचे समझे ही विश्वास कर लेते हैं क्योंकि लोगों की आस्था और विश्वास बागेश्वर धाम से जुड़ा हुआ है। दोस्तों लोगों को लगता ही नहीं कि बागेश्वर धाम के नाम पर ही कोई धोखाधड़ी करेगा और गुमराह करके पैसे ऐंठने का प्रयास करेगा ।
दोस्तों अक्सर लोगों के पास बहुत सारी समस्याएं होती हैं और बागेश्वर धाम महाराज से मिलने के बड़े ही बेताब होते हैं जब लोग बागेश्वर धाम महाराज से मिलाने के लिए लोगों को धोखा देते हैं तो और लोग आसानी से मान जाते हैं और पैसे दे देते हैं।
- ⚫️दोस्तों इस प्रकार के लोग बागेश्वर धाम महाराज की समिति से भी हो सकते हैं या फिर बागेश्वर धाम महाराज के साथ कभी सेल्फी ले ली हो जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर भी दिख रहे हों।
- ⚫️दोस्तों फोटो दिखाने के बाद लोग विश्वास कर लेते हैं कि यदि यह व्यक्ति बागेश्वर धाम महाराज के इतने करीब है तो जरूर बागेश्वर धाम महाराज से मिला देगा। दोस्तों यही विश्वास लोगों को धोखा दे जाता है और बाद में पछताना लायक ही छोड़ता है ।
✭बागेश्वर मंडल समिति ने दिया धोखा
दोस्तों बागेश्वर धाम पर कई कार्यकर्ता काम कर चुके हैं और कई कार्यकर्ता अभी भी बागेश्वर धाम समिति से जुड़े हुए हैं बागेश्वर धाम समिति में कम से कम 50 लोग से अधिक काम करते हैं । बागेश्वर धाम समिति में आज से कई महीने पहले काम करके गया कोई समिति का ही शख्स फोटो दिखाकर लोगों को गुमराह कर सकता है हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं होती परंतु ऐसा हो सकता है।
- ➜बागेश्वर धाम महाराज ने खुद बताया है कि बागेश्वर धाम पर कई लोग काम कर चुके हैं और कई लोगों के साथ उनकी फोटो भी खींची जाती है इसीलिए सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है बागेश्वर धाम समिति कभी भी किसी से कोई पैसे नहीं मांगती और ना ही आपको कभी किसी को देना है।
- ➜दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ने खुद बताया है कि यदि कोई बागेश्वर धाम का भक्त बागेश्वर धाम से जुड़ना चाहता है और बागेश्वर धाम पर हो रहे आयोजन में अपना सहयोग करना चाहता है तो केवल HDFC Bank का अकाउंट नंबर है उस पर दान कर सकता है या फिर बागेश्वर धाम कार्यालय से संपर्क कर सकता है परंतु बागेश्वर धाम महाराज अथवा बागेश्वर धाम समिति के द्वारा किसी से कोई भी राशि खुद नहीं मांगी जाती।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
✭बागेश्वर धाम के द्वारा आयोजन
बागेश्वर धाम पर सबसे बड़ा आयोजन होता है गरीब कन्याओं का विवाह है जिसमें लाखों की संख्या में पैसा खर्च हो जाता है जो सभी पैसा बागेश्वर धाम समिति के द्वारा ही किया जाता है । गरीब कन्याओं के विवाह के समय यदि कोई बागेश्वर धाम का भक्त अपनी इच्छा से जितनी राशि का सहयोग करना चाहता है वह कर सकता है परंतु बागेश्वर धाम की समिति किसी से कोई भी पैसा नहीं मांगती ।
बागेश्वर धाम पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन होता है जिसमें कई लाख लोग एकत्रित होते हैं । बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि यदि इस प्रकार के आयोजन के लिए कोई अपना सहयोग करना चाहता है तो कर सकता है परंतु बागेश्वर धाम समिति के द्वारा अथवा बागेश्वर धाम के कार्यालय के किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी राशि नहीं मांगी जाती ।
✭बागेश्वर धाम की कथा के इंतजाम का खर्चा
बागेश्वर धाम सरकार की कथा में जो खर्चा होता है केवल उसका खर्चा कथा आयोजक को ही उठाना होता है बाकी बागेश्वर धाम महाराज किसी से पैसे नहीं मांगते । बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा जहां कहीं भी कथा होती है वहां पर कम से कम 1200000 रुपए से भी अधिक खर्च हो जाते हैं। दोस्तों कितने रुपए खर्च होते हैं उससे कहीं ज्यादा कथा के दौरान बागेश्वर धाम के भक्तों के द्वारा चढ़ाए जाते हैं ।
✭बागेश्वर धाम की टीम का खर्चा
दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज जहां कहीं पर भी कथा करने के लिए जाते हैं उनके साथ काफी लोगों की टीम होती है जिनके रहने खाने की व्यवस्था कथा आयोजक को ही करनी होती है । दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज की कोई भी फिर किसी से नहीं मांगते परंतु इतनी व्यवस्था करना आयोजक की जिम्मेदारी होती है जो उसको करनी होती है।
बागेश्वर धाम महाराज जहां कहीं पर भी कथा करने जाते हैं उनकी कथा बड़ी ही भव्य और निराली होती है गीत संगीत के साथ कथा का आयोजन होता है लोगों को बहुत ही आनंद की अनुभूति होती है । दोस्तों का साथ बड़ी ही मीठी और आकर्षक होती है लोगों को बहुत ही अच्छी लगती है।
✭बागेश्वर धाम महाराज की विदेश कथा का खर्चा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी विदेश में कई बार कथा कर चुके हैं जिसकी कोई भी फीस नहीं लेते परंतु आने जाने का खर्चा पूरा लेते हैं। बागेश्वर धाम सरकार की जब भी विदेश में कथा होती है कथा आयोजक को ही उनके रहने खाने की व्यवस्था करनी होती है। बागेश्वर धाम महाराज कभी भी कथा के कोई भी पैसे नहीं लेते। बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा विदेश में दिव्य दरबार का भी आयोजन होता है जिसकी कोई भी चीज किसी से नहीं लेते।
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham Wikipedia | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MP | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादी | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल | Click Here |