WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम की पेशी क्या है? 2024 पेशी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

बागेश्वर धाम की पेशी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ?, बागेश्वर धाम की पेशी क्या है?, (All Queries Covered)

हेलो दोस्तों !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम की पेशी करने से क्या होता है ?किन लोगों को कितनी पेशी करने चाहिए सभी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे । बागेश्वर धाम महाराज ने पेशी करने का क्या तरीका बताया है? बागेश्वर धाम पर कितनी पेशी करना आवश्यक है और कितनी पेशी करना चाहिए इन बातों पर भी विस्तार से अध्ययन करेंगे ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कौन सा तरीका बताया है, इस पर भी चर्चा करेंगे । क्या होती है पेशी? और बागेश्वर धाम आश्रम पर पेशी का क्या महत्व है? आखिर क्यों आना पड़ता है बागेश्वर धाम पर बार-बार , बागेश्वर धाम पर इतनी ज्यादा मात्रा में भीड़ क्यों होती है? इन सभी बातों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे ।

🌗 आखिर क्या होती है पेशी

दोस्तों बागेश्वर धाम की पेशी से तात्पर्य है कि आप श्री बालाजी हनुमान जी के दर्शन कर चुके हैं, कितनी बार कर चुके हैं इसके लिए आपको बागेश्वर धाम कार्यालय से संपर्क करना होता है जिसकी प्रक्रिया थोड़ी भिन्न होती है ।

दोस्तों वैसे तो बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए सभी लोग आते हैं परंतु जिन लोगों के लिए पेशी अनिवार्य होती है उनको बागेश्वर धाम कार्यालय से संपर्क करना होता है।

🌗 बागेश्वर धाम सरकार पेशी करने का आदेश क्यों देते हैं

दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी केवल लोगों की समस्याएं पर्चा पर लिखते हैं परंतु वे खुद उनको ठीक नहीं करते क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज ने खुद बताया है कि जो भी कृपा है श्री बालाजी हनुमान जी की कृपा है। आपको यदि किसी भी समस्या से छुटकारा पाना है तो बालाजी श्री हनुमान जी के चरणों में जाइए और उनको अपनी समस्या बताइए आप की अर्जी जैसे ही स्वीकार होती है तो आपकी समस्याएं जरूर दूर हो जाएगी।

  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार जब-जब दरबार का आयोजन करते हैं तो लोगों को उनकी स्थिति के आधार पर बागेश्वर धाम की पेशी करने के लिए आदेश देते हैं ।
  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार पेशी करने का आदेश इसीलिए देते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार लोगों को जो भी समस्याएं बताते हैं उनके पीछे स्वयं बालाजी श्री हनुमान जी की प्रेरणा होती है।
  • 🛑बागेश्वर धाम सरकार श्री बालाजी हनुमान जी की प्रेरणा से ही लोगों की समस्याएं बताते हैं और उन समस्याओं का निराकरण भी बताते हैं ।
  • 🛑बागेश्वर धाम सरकार लोगों को आश्वासन देते हैं और उनको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी समस्याएं बालाजी श्री हनुमान जी से बड़ी नहीं हैं यदि आप उनकी पूजा करेंगे और उनके दर्शन करेंगे तो आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी ।

🌗 पेशी करें तो होगी संतान की प्राप्ति

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर लोग तरह-तरह की अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाते हैं । दोस्तों यदि बागेश्वर धाम आश्रम पर संतान की प्राप्ति के लिए अर्जी स्वीकार हो जाती है जो स्वयं बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा बागेश्वर धाम की पेशी करने के लिए आदेश दिए जाते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो रहे हैं क्योंकि यह आश्रम बहुत ही दिव्य आश्रम है जिसके बारे में लोग जान कर हैरान हो जाते हैं लोगों को लगता है कि यह केवल चमत्कार है ।

संतान की प्राप्ति करने वाले भक्तों के लिए बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा कहा गया है कि उनको सभी नियमों का पालन करते हुए मंगलवार को धाम पर आना आवश्यक है ।

🌗 पेशी कब करना चाहिए

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा किसी करने का सही समय केवल मंगलवार को बताया गया था परंतु जैसे-जैसे 2019 के बाद धाम के भक्तों की संख्या बढ़ने लगी तो फाइनली 2021 में बागेश्वर धाम सरकार ने घोषणा कर दी कि आप किसी भी दिन बागेश्वर धाम आ सकते हैं।

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम की पेशी करना मंगलवार के समय को सबसे विशिष्ट समय माना गया है जिस कारण से मंगलवार को बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों की संख्या में लोग देखे जा सकते हैं। बागेश्वर धाम महाराज ने स्वयं बताया है कि आप जिस भी समय को अच्छा समझते हैं आप उस, समय उसी दिन आ सकते हैं । बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि यदि केवल मंगलवार को ही पेशी करने के लिए लोग आएंगे तो आश्रम पर लोग बनेंगे ही नहीं ।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

🌗 किन लोगों को करनी होती है पेशी

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताया गया है कि जिन लोगों का पर्चा नहीं बन पा रहा है और उन लोगों की कोई मनोकामना है तो वह खुद अपनी अर्जी को बागेश्वर धाम आश्रम पर बांधकर पेशी कर सकते हैं।

  • ✔️वैसे तो बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा लोगों को पेशी करने के आदेश दिए जाते हैं पर्चा दिव्य दरबार में बन जाता है ।
  • ✔️दोस्तों जिन लोगों का पर्चा बन जाता है जिनकी सामूहिक अर्जी लग जाती है उनको मंगलवार की पेशी करना अनिवार्य होता है।
  • ✔️जिन लोगों का पर्चा नहीं बना है उन लोगों को शनिवार की पेशी करना अनिवार्य होता है ।

🌗 पेशी करने का सही समय

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर जब पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा दिव्य दरबार में शामिल होने वाले लोगों को मंगलवार को पेशी करने के लिए कहा करते थे । बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों की संख्या में भीड़ देखने के बाद बागेश्वर धाम महाराज ने प्रत्येक के दिन बागेश्वर धाम को खुला रहने के आदेश दिए ।

बागेश्वर धाम महाराज ने अपने भक्तों को सूचना दी कि आप किसी भी दिन बागेश्वर धाम आकर अपनी पेशी कर सकते हैं आपको केवल मंगलवार को आने की आवश्यकता नहीं है । मंगलवार के अलावा शनिवार के दिन भी बागेश्वर धाम आश्रम पर भारी मात्रा में लोग आते हैं ।

🌗 मंगलवार को क्यों आते हैं सबसे ज्यादा लोग

बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा मंगलवार को पेशी करने के लिए बोला जाता था इसीलिए सबसे ज्यादा लोग इसी दिन को आया करते थे और वर्तमान में भी ज्यादातर लोग इसी दिन को आते हैं। हालांकि वर्तमान में बहुत ही ज्यादा मात्रा में भीड़ होने के कारण लोग प्रतिदिन आश्रम पर पहुंचते हैं और पेशी करते हैं । बागेश्वर धाम महाराज ने लोगों को बताया है कि आप जिस समय आना चाहते हैं उस समय आ सकते हैं और अपनी पेशी कर सकते हैं ।

मंगलवार का समय श्री बालाजी हनुमान जी के लिए समर्पित होता है इसीलिए सबसे ज्यादा लोग मंगलवार के दिन ही आते हैं ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

🌗 पेशी करने से होगी व्यापार में वृद्धि

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि जो व्यक्ति अपने व्यापार में वृद्धि करना चाहते हैं अथवा व्यापार अच्छा नहीं चल रहा या फिर व्यापार में नुकसान होता है तो बागेश्वर धाम आश्रम पर अपनी अर्जी बांध सकते हैं। बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने के बाद यदि आपका दिव्य दरबार में पर्चा नहीं बन पाता है तो आपको किसी भी तरीके से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप खुद से ही बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी की पेशी करना शुरू कर दीजिए तो आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कहते हैं कि लाखों लोगों का पर्चा बनाना संभव नहीं होता इसीलिए सभी लोग हमसे मिलने की बिल्कुल भी ना सोचें हम सब को मिलने का बराबर मौका देते हैं जिनसे नहीं मिल पाते वह भी हमारे लिए प्रिय हैं ।

🌗 भूत प्रेत की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्या करें

बागेश्वर धाम सबसे ज्यादा मात्रा में भूत प्रेत के कारण ही प्रसिद्ध हुआ है क्योंकि भूत प्रेत वाले ऐसे लोग यहां पर आते हैं जो दुनिया के कई कोने में खुद दिखाकर आए हैं परंतु ठीक नहीं हुए हैं ।

दोस्तों कहा जाता है कि” भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे” बागेश्वर धाम आश्रम पर ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है क्योंकि भूत प्रेत से ग्रसित लोग 100% यहां पर ठीक होते हैं । दोस्तों भूत प्रेत एक ऐसी बाधा है जिसे ठीक हो ना केवल भगवान की कृपा ही कहा जा सकता है । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि जो लोग भूत-प्रेत से ग्रसित हैं बागेश्वर धाम आना चालू कर दें तो उनकी समस्या जरूर समाप्त हो जाएगी ।

🌗 बागेश्वर धाम पर पेशी करने का क्या है सही तरीका

दोस्तों बागेश्वर धाम पर जो लोग देव दरबार में बताए गए नियम के अनुसार पेशी करते हैं उनको प्रत्येक के पेशी में बागेश्वर धाम आश्रम से पर्चा लेना होता है और अपनी पेशी दर्ज करके बागेश्वर धाम आश्रम पर जमा करना होता है । इस प्रकार से पेशी होने के बाद बागेश्वर धाम कार्यालय से आप पता कर सकते हैं कि आप की पेशी पूरी कंप्लीट हो गई है या नहीं ।

🌗 बागेश्वर धाम सरकार से मिले बिना ही बागेश्वर बालाजी की कृपा होगी

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर कई लोग पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अर्थात बागेश्वर धाम सरकार से नहीं मिल पाते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों लोगों से बागेश्वर धाम सरकार नहीं मिल पाएंगे ना ही उनके पास इतना समय होता है और ना ही इतने लोगों को कोई मिल सकता है ।

बागेश्वर धाम सरकार सभी से नहीं मिल पाएंगे और ना ही लाखों लोगों का पर्चा बन पाएगा इसीलिए स्वयं बागेश्वर धाम सरकार ने यह घोषणा जारी की है कि आप बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनकी पेशी कीजिए । बागेश्वर धाम पर आकर उनके दर्शन कीजिए और आश्रम पर अपनी अर्जी बांध दीजिए । बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि आप सभी भक्तों के ऊपर बालाजी महाराज की कृपा अवश्य होगी ।

🌗 प्राचीन काल में अर्जी कैसे लगाई जाती थी

दोस्तों प्राचीन काल में बहुत ही कम मात्रा में लोग बागेश्वर धाम पर पहुंचते थे बागेश्वर धाम सरकार के परम पूज्य दादा गुरू के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाता था । पूज्य दादा जी के दिव्य दरबार में बहुत ही कम मात्रा में लोग होने के कारण किसी भी प्रकार की अर्जी नहीं लगाई जाती थी सब के पर्चा प्रतिदिन बन जाया करते थे ।

  • ⏩कभी-कभी परम पूज्य दादाजी विशेष तीर्थ स्थल पर निकल जाया करते थे जिस कारण से दिव्य दरबार भी कभी-कभी स्थगित हो जाया करता था परंतु ज्यादातर देव दरबार बागेश्वर धाम पर मंगलवार को ही लगाया जाता था।
  • ⏩बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा बताया जाता है कि आज से करीब 300 वर्ष पहले से ही बागेश्वर धाम पर दरबार लगाया जाता है ।
  • ⏩बागेश्वर धाम सरकार बताते हैं कि परम पूज्य दादा गुरू के अलावा भी बागेश्वर धाम पर एक मुनि हुआ करते थे जो काफी तपस्वी थे उनके द्वारा भी दाम पर दिव्य दरबार लगाया जाता था। परम पूज्य दादा के गुरु भी उसी आश्रम पर दिव्य दरबार लगाते थे और बागेश्वर धाम सरकार बताते हैं कि 3 पीढ़ी से लगातार धाम की सेवा उनके वंशज ही करते आए हैं ।

🌗 प्राचीन काल से ही होती आ रही है पेशी

बागेश्वर धाम पर प्राचीन काल से केवल बहुत ही कम दूरी के लोग एकत्रित हुआ करते थे क्योंकि उस समय इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं थी और ना ही इस धाम के बारे में किसी को कोई जानकारी थी । दोस्तों जैसे जैसे दुनिया में लोगों की संख्या बढ़ी वैसे– वैसे समस्याओं ने भी दुनिया को घेरना शुरू कर दिया । परंतु वेद पुराणों में कहा जाता है कि भगवान श्री हनुमान जी के सामने कोई भी समस्या नहीं टिकती उनके लिए हर समस्या छोटी पड़ जाती है और घुटने टेक देती है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार बताते हैं कि यदि कोई बहुत परेशान है और बहुत बड़ी समस्या है तो बागेश्वर धाम के चरणों में अपनी अर्जी डाले तो उसकी समस्या जरूर सॉल्व हो जाती है । बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाला दुखी व्यक्ति भी एकदम खुश होकर लौटता है ।

🌗 बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा कैसे प्राप्त करें

दोस्तों बागेश्वर धाम श्री बालाजी की कृपा पाने के लिए सच्चे मन और श्रद्धा पूर्वक बागेश्वर धाम के दर्शन करें और उनकी कृपा प्राप्त करें । बागेश्वर धाम श्री बालाजी की कृपा पाने के लिए आपको पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से संपर्क बढ़ाने की अथवा उनसे मिलने की आवश्यकता नहीं है ।

हालांकि यदि आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है और आपको बागेश्वर धाम सरकार से मिलने का मौका मिलता है तो आप उनसे जरूर मिलिए और अपनी समस्याओं का निराकरण पूछिए। हालांकि बागेश्वर धाम सरकार किसी से समस्या नहीं पूछते हैं बल्कि उनको समस्याओं के साथ साथ उन समस्याओं का निराकरण भी बिना पूछे पर्चा पर लिख देते हैं । दोस्तों बहुत से तीर्थ स्थल देखे परंतु इस तरीके का तीर्थ स्थल बहुत ही कम देखने को मिलता है ।

Join telegram

Leave a Comment