WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम सरकार के यजमान कैसे बनें? Bageshwar Dham Chhatarpur

बागेश्वर धाम सरकार के यजमान कैसे बनें, बागेश्वर धाम सरकार के यजमान कैसे बनें? Bageshwar Dham Chhatarpur, (All Queries Covered)

नमस्कार दोस्तों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों हमारे जीवन में गुरु अवश्य होना चाहिए बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार यजमान कैसे बन सकते हैं, इस पर चर्चा करेंगे  । बागेश्वर धाम सरकार की ऐसी कौन सी कथा है ,जिसे कैंसिल किया गया है? बागेश्वर धाम सरकार ने कथा करने से मना क्यों कर दिया? दोस्तों ललितपुर में होने वाली कथा की जानकारी क्या है? बागेश्वर धाम सरकार क्या कथा के पैसे लेते हैं? दोस्तों क्या है पूरा मामला बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार यजमान बनने के कौन-कौन से तरीके हैं सभी प्रकार की बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा फ्रॉड गिरी करने वालों को सावधान होने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर बोल दिया और कानूनी कार्यवाही करने के लिए क्या बोला इसके बारे में विस्तार से बताएंगे ।

❂ललितपुर कथा को राजनीति से जोड़ा

दोस्तों ललितपुर में होने वाली कथा को बागेश्वर धाम सरकार के  द्वारा स्थगित कर दिया गया है जिसके बारे में ललितपुर कथा की टीम के द्वारा बताया गया है कि इसे राजनीति मुद्दा से जोड़ दिया गया है। ललितपुर में स्थगित होने वाली कथा की कोई विशेष वजह नहीं है कुछ लोगों ने इसे गलत साबित करने की कोशिश की है ।

  • 🔥ललितपुर में अक्टूबर महीने में होने वाली कथा का आनंद उठाने के लिए कोई भी शामिल हो सकता है और महाराज जी से  कोई भी मिल सकता है जिसकी कोई फीस नहीं होगी । परंतु कुछ फ्रॉड गिरी करने वाले लोगों ने महाराज जी से मिलने के लिए और कई प्रकार की रस्म से संबंधित रेट लिस्ट जारी कर दी ।
  • 🔥रेट लिस्ट जारी होने से सोशल मीडिया पर भारी बवाल खड़ा हो गया और नाराज होकर बागेश्वर धाम सरकार ने कथा को कैंसिल कर दिया ।

❂ललितपुर कथा संस्था पदाधिकारी मिले श्री रामभद्राचार्य जी से

दोस्तों ललितपुर उत्तर प्रदेश के अंतर्गत बागेश्वर धाम सरकार से कथा करवाने के लिए श्री राम कथा संस्था पदाधिकारी मिलजुल कर सभी तैयारियां करने में जुटे हुए थे । परिणाम यह हुआ कि श्रीमद् भागवत कथा काशी बनारस के पहले ही बागेश्वर धाम सरकार ने ललितपुर कथा को स्थगित कर दिया ।

ललितपुर कथा के स्थगित होने की जानकारी जैसे ही ललितपुर कथा पदाधिकारियों को लगी तो वैसे ही ललितपुर श्री राम कथा पदाधिकारियों ने बागेश्वर धाम सरकार से माफी मांगी । बागेश्वर धाम सरकार ने कथा करने से स्पष्ट मना कर दिया परंतु फिर भी ललितपुर श्री राम कथा पदाधिकारियों ने जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट की ताकि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ललितपुर की श्री राम कथा संपन्न की जाएं । हालांकि श्री रामभद्राचार्य जी ने आश्वासन दिया है कि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा श्री राम कथा को संपन्न करने की पूरी कोशिश की जाएगी परंतु इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि बागेश्वर धाम सरकार कथा करेंगे।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

❂ट्रस्ट में जुड़कर करा रहे थे कथा

ललितपुर श्री राम कथा पदाधिकारियों की एक समिति ने पैसे जोड़ कर कथा करवाने का प्रयास किया था। परंतु बागेश्वर धाम सरकार की कथा ललितपुर में कैंसिल हो गई कथा कैंसिल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं ।

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा कथा के आयोजन में सैकड़ों रस्म पूरी की जाती हैं क्योंकि कथा 7 दिन तक चलती रहती है । बागेश्वर धाम सरकार कभी भी किसी से किसी भी रस्म के पैसे नहीं लेते परंतु ललितपुर में कुछ फ्रॉड गिरी करने वालों ने रस्म की रेट लिस्ट जारी कर दी । रस्म की रेट लिस्ट जारी होने की जानकारी बागेश्वर धाम सरकार को लगी और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से इस कथा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया ।

❂ललितपुर कथा के ₹600000 बर्बाद

दोस्तों ललितपुर श्री राम कथा की टीम ने लगभग ₹600000 एकत्रित किए थे जिसकी 1—1 की रुपए की जानकारी लिखकर रखी हुई है । ललितपुर श्री राम कथा पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की कोई फ्रॉड भी नहीं की जाएगी और ना ही हमने किसी से कोई चंदा लिया है।  दोस्तों यदि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ललितपुर की श्री राम कथा संपन्न नहीं हुई तो ललितपुर श्री राम कथा पदाधिकारियों के ₹600000 पानी की तरह बहा जाएंगे ।

❂ललितपुर कथा समिति मिले सांसद अनुराग शर्मा से

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार की सोशल मीडिया पर कथा स्थगित करने की जानकारी वायरल हो गई उन्होंने ललितपुर की कथा को स्पष्ट रूप से मना कर दिया ।

ललितपुर श्री राम कथा स्थगित होने की जानकारी ललितपुर श्री राम कथा पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा से मुलाकात की ताकि उनके संपर्क से बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ललितपुर में कथा संपन्न की जा सके ।

❂धर्म कोई धंधा नहीं है

ललितपुर श्री राम कथा में कई प्रकार की रस्म पूरी करने के लिए पदाधिकारियों के द्वारा अथवा फ्रॉड गिरी करने वालों के द्वारा रेट लिस्ट जारी कर दी गई। इस रेट लिस्ट को देखकर बागेश्वर धाम सरकार आक्रोश में आ गए और उन्होंने ललितपुर की कथा को स्थगित कर दिया ।

बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि धर्म कोई धंधा नहीं है धर्म धारणा का विषय है इसे धारण किया जाता है । किसी से पैसे मांग कर धर्म को धंधा नहीं बनाना है धर्म का केवल प्रचार करना है और लोगों को जागरूक करना है ।

❂बार-बार हो रही फ्रॉड गिरी

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने कई बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड गिरी के मामलों पर चर्चा की है और हमेशा लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक किया है ।

ललितपुर कथा की रस्म रेट लिस्ट जारी होने के बाद बागेश्वर धाम सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।

❂संतो की तिलक सेवा 5100

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा अक्टूबर 2022 में उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भव्य श्री राम कथा आयोजित होने जा रही थी । बागेश्वर धाम सरकार का तिलक करने के लिए और संतों का तिलक करने के लिए लोगों को 5100 रुपए की राशि भेंट करनी होगी ।

दोस्तों इस प्रकार की रस्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गए जिसकी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार को लगी और उन्होंने तुरंत इस कथा को कैंसिल कर दिया । बागेश्वर धाम सरकार का कहना है जहां पर धर्म धंधा बन जाए वहां पर हमें कोई कथा नहीं करना है ।

❂सह यजमान सेवा 100000

सही यजमान सेवा के लिए ₹100000 का भुगतान करना होगा जिसकी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार को लगी। बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि यदि ललितपुर में इस प्रकार की रेट लिस्ट जारी होती है तो वहां पर हम कभी नहीं जाएंगे और ना ही किसी भी प्रकार की कथा करेंगे । उनका कहना है कि लोगों की धर्म के प्रति आस्था होना चाहिए जहां पर धर्म धंधा बन जाए वहां पर कोई नहीं जा सकता ।

  • ⏩बागेश्वर धाम सरकार ने ललितपुर की कथा को करने के लिए स्पष्ट रूप से मना कर दिया । हालांकि वर्तमान समय में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा काशी बनारस में कथा का आयोजन किया जा रहा है।
  • ⏩आने वाले समय में ललितपुर की कथा में कुछ सुधार होने के कारण कथा को किया भी जा सकता है जिसकी कोई पुष्टि नहीं की जाती । ललितपुर की कथा की पूरी पूरी संभावना है कि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा नहीं की जाएगी ।

❂सुरक्षा सेवा दल 1100

दोस्तों सुरक्षा सेवा दल के लोगों को 1100 रुपए की राशि भेंट करनी होगी, इस प्रकार के आकर्षक पोस्टर फेसबुक अथवा सोशल मीडिया पर वायरल हो गए । जैसे ही इसकी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार को लगी उन्होंने तुरंत बिना कुछ सोचे फैसला लिया और ललितपुर की कथा को स्थगित कर दिया ।

❂बागेश्वर धाम पगड़ी रस्म 2 लाख 51 हजार

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने कुछ समय पहले मुंडन कराया था जिस कारण से वे पगड़ी धारण करते हैं । बागेश्वर धाम सरकार को कई लोग अपनी खुशी से पगड़ी पहनाते हैं जिसके लिए बागेश्वर धाम कभी किसी को मना नहीं करते और पगड़ी पहनाने के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं मांगते ।

  • ✔️बागेश्वर धाम सरकार की पगड़ी रस्म से संबंधित एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें पगड़ी रस्म पूरी करने के लिए ₹251000 लोगों को भेंट करने होंगे ।
  • ✔️दोस्तों इतनी जानकारी बागेश्वर धाम सरकार को उनकी टीम ने बताई जैसे ही उनको इसके बारे में कंफर्म होगा तो उन्होंने तुरंत ही सोशल मीडिया पर ललितपुर की टीम को डांटा और ललितपुर में होने वाली कथा को स्थगित कर दिया । बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि जहां पर धर्म धंधा बन जाए वहां पर कथा करना व्यर्थ है ।

❂श्री व्यास जी को माल्यार्पण सेवा 51 हजार

दोस्तों ललितपुर में भगवान श्री राम कथा का आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा होने जा रहा था जिसका आयोजन अक्टूबर 2022 में होना था । ललितपुर में कथा के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही थी जिसके चलते ललितपुर कथा पदाधिकारियों के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार को माला अर्पित करने के लिए 51 हजार की राशि का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस प्रकार के पोस्टर की जानकारी आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को लगी तो उन्होंने ललितपुर की कथा को स्थगित कर दिया ।

❂आरती सेवा 11000

बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि कभी भी किसी भी रस्म को पूरा करने के लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते परंतु फिर भी ललितपुर कथा पदाधिकारियों के द्वारा आरती सेवा के लिए 1100 भुगतान करने होंगे । बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि जो लोग धर्म को धंधा मानते हैं वहां पर जाना और कथा करना व्यर्थ है इस प्रकार से लोग धर्म से अपनी आस्था तोड़ देंगे ।

❂पुष्प वर्षा सेवा 110000

दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जहां कहीं भी श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा करने के लिए जाते हैं वहां पर उनका तरह– तरह से लोगों के द्वारा स्वागत किया जाता है । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार कभी भी स्वागत करने के लिए मना नहीं करती और ना ही किसी भी रस्म के लिए मना करती है । परंतु बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा किसी भी रस्म को संपन्न करने के लिए पैसे नहीं मंगाए जाते और जो लोग अपनी खुशी से पैसे चढ़ाना चाहते हैं वह चढ़ा सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बागेश्वर धाम सरकार को पुष्प अर्पित करने के लिए ₹110000 की राशि लोगों को भेंट करनी होगी । दोस्तों जिस के बारे में बागेश्वर धाम सरकार को कोई जानकारी ही नहीं थी जैसे ही उनको पता चला उन्होंने तुरंत ही फैसला लिया और इस कथा को कैंसिल कर दिया ।

❂मातृ पितृ पूजन उत्सव 21000

दोस्तों मातृ पितृ पूजन के लिए किसी से कोई भी पैसा नहीं लिया जाता और ना ही बागेश्वर धाम सरकार कभी किसी से इस प्रकार की सलाह लेते हैं। बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि हम किसी से कोई पैसा नहीं मांगते परंतु यदि कोई चढ़ाना चाहता है तो वह अपनी खुशी से चढा सकता है ।

❂चरण पखारने की रस्म 1,51000

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार को कई लोग अपना आदर्श गुरु भी मानते हैं और उनसे मुलाकात करने पर चरण पखारने की रस्म पूरी करते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार कभी भी चरण पखारने के लिए कोई भी राशि नहीं मांगते परंतु यदि कोई यजमान किसी भी प्रकार की भेंट देता है तो बागेश्वर धाम सरकार उसे स्वीकार भी करते हैं ।

ललितपुर में चरण पखार ने की रस्म से संबंधित एक पोस्टर वायरल हो गया जिसमें 151000 रुपए की राशि बताई गई । जिसके बारे में बागेश्वर धाम सरकार को कोई खबर नहीं थी जैसे ही खबर पहुंची उन्होंने तुरंत ललितपुर श्री राम कथा को करने से मना कर दिया ।

❂बागेश्वर धाम रेट लिस्ट की गलत जानकारी

बागेश्वर धाम सरकार की रेट लिस्ट जैसे ही ललितपुर कथा पदाधिकारियों के द्वारा जारी हुई तुरंत ही सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया । बागेश्वर धाम सरकार ने ललितपुर में होने वाली श्री राम कथा को पूरी तरीके से स्थगित कर दिया ।

❂9 से 17 अक्टूबर जिला ललितपुर कथा

9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 तक उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा भगवान श्री राम कथा संपन्न होने जा रही थी । बड़े ही धूमधाम से ललितपुर में बागेश्वर धाम सरकार की कथा के लिए तैयारियां चल रही थी। तैयारियों के चलते बागेश्वर धाम सरकार की रस्म की रेट लिस्ट से संबंधित पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो गए ।

  • ✅दोस्तों कभी भी बागेश्वर धाम सरकार किसी से किसी भी रस्म के पैसे नहीं मांगते परंतु फिर भी उनके नाम से पोस्टर जारी कर दिए जिस कारण से बागेश्वर धाम सरकार ने ललितपुर कथा को कैंसिल कर दिया ।
  • ✅बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि जो लोग इस प्रकार की गलत जानकारी इंटरनेट पर वायरल करेंगे उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि बागेश्वर धाम के भक्तों को फ्रॉड गिरी से हमेशा सावधान रहना है ।
Join telegram

Leave a Comment