WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरीबी दूर करने के चमत्कारी उपाय 2024 बागेश्वर धाम सरकार

गरीबी दूर करने के चमत्कारी उपाय बागेश्वर धाम सरकार, miraculous measures to remove poverty Bageshwar Dham Sarkar, गरीबी दूर करने के चमत्कारी उपाय, (All Queries Covered)

नमस्कार दोस्तों !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार धनवान बनने के कौन-कौन से उपाय हैं ? आज की पोस्ट में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं कि कौन से कारण हैं जिनकी वजह से लोग निर्धन हो जाते हैं? दोस्तों कौन-कौन से तरीका है जिनके कारण व्यक्ति धनवान हो सकता है । आज धनवान बनने के सभी उपाय आपके सामने विस्तार से बताए जाएंगे । दोस्तों क्या कारण है कि लक्ष्मी घर पर रूकती नहीं है सभी प्रकार की चर्चा विस्तार से करेंगे । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार धनवान बनने के कई तरीके बताए गए हैं जिसमें से सभी को हम आज आपके सामने विस्तार से बताएंगे ।

  • ➜➜दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में लक्ष्मी का बना रहना बहुत ही जरूरी है मरने के बाद भले ही हमारी जिंदगी में पैसा काम नहीं आता परंतु जिंदा रहते पैसे की बहुत अहमियत होती है ।
  • ➜➜हर पल जिंदगी जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी होता है । गरीबी दूर करने के लिए बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार बताए गए नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

▶️ देहली पूजन

दोस्तों सामान्य तौर पर जिसे देरी भी बोला जाता है उसकी पूजा करना हमारे लिए लाभदायक होता है । दोस्तों प्राचीन काल से ही यह चला आ रहा है कि देरी को एकदम पवित्र रखना चाहिए । यदि हमारे घर की देरी पवित्र रहेगी और समय-समय पर उरेन जलती रहेगी तो हमारे घर से लक्ष्मी कभी नहीं जाएगी ।

दोस्तों यदि कोई चाहता है कि हमारे घर में लक्ष्मी हमेशा बनी रहे तो उसके लिए इतनी क्रिया करना अनिवार्य होता है यदि वह लगातार इस पर अटल रहता है तो उसके घर में कभी भी लक्ष्मी की कमी नहीं पड़ेगी ।

▶️ गौ माता को रोटी

दोस्तों हिंदू धर्म में मान्यता है कि गाय को रोटी खिलाने से हमारे घर में कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं पड़ती । दोस्तों सालों से चला आ रहा है कि घर में बनने वाले भोजन से पहली रोटी को गुड़ के साथ गाय को खिलाया जाता है ताकि हमारे घर में धन-संपत्ति की कोई कमी ना रहे । दोस्तों वर्तमान में जो भी व्यक्ति गाय को रोटी खिलाता है वास्तव में उसके घर में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रही थी भगवान खुद किसी न किसी तरह से उसकी मदद करते रहते हैं ।

☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

▶️ शुक्रवार को पांच कोड़ी और सिक्के के साथ पूजन

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार बताया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने घर में धन-संपत्ति चाहता है उसे प्रति सप्ताह के शुक्रवार के दिन को पहुंच कोड़ी केसर चांदी का सिक्का अथवा तांबे का सिक्का लेकर लाल कपड़े में अथवा पीले रंग के कपड़े में घर पर बांध देना चाहिए। दोस्तों इतना सामान बांधते समय अष्टलक्ष्मी का आवाहन करना है और उनका ध्यान करके बांध देना है । दोस्तों जो भी व्यक्ति इतना कर लेता है उसके घर में कभी भी धन संपत्ति की कमी नहीं पड़ती । कहा जाता है कि इतना कर लेने के बाद स्वयं लक्ष्मी जी उसकी मदद मदद करती हैं ।

▶️ शुक्रवार के दिन अन्न दान करें

दोस्तों कहा जाता है कि अन्न दान करने से कभी भी कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता उसके जीवन में कभी भी अन्न कि कमी नहीं हो सकती। दोस्तों जो भी व्यक्ति अन्य दान करता है भगवान उसकी किसी न किसी तरह से मदद करते हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि शुक्रवार के दिन घर पर आए हुए साधु महात्मा को अन्न दान जरूर करना चाहिए ऐसा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में बहुत तरक्की करता है । बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि दान करने से अन्य देवता स्वयं प्रसन्न होते हैं क्योंकि माया हर किसी के पास हमेशा नहीं रहती परंतु विचार हमेशा रहते हैं ।

▶️ शुक्रवार के दिन पूजन

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने कई बार कथा के दौरान बताया है कि जो भी व्यक्ति शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करता है और मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसके घर में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती ।

▶️ पीपल की जड़ में दीपक जलाना

बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि जो भी व्यक्ति पीपल के पेड़ की जड़ में दीपक जलाता है उसके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है और धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं पड़ती । पीपल के पेड़ की जड़ में दीपक जलाने से सभी देवता प्रसन्न रहते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती ।

▶️ बुधवार को गणेश पूजन

दोस्तों कहा जाता है कि भगवान शिव के पुत्र श्री गणेश का पूजन करने से घर में कभी भी कोई भी कष्ट नहीं आता है क्योंकि भगवान गणेश को कष्ट निवारक कहा जाता है । बागेश्वर धाम सरकार कहते हैं कि जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा करता है उसके जीवन में कभी भी संकट आ ही नहीं सकता क्योंकि भगवान गणेश को संकट हारी भी कहा जाता है ।

बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि भगवान श्री गणेश की बुधवार के दिन पूजा की जाए तो कभी भी घर में धन की कोई कमी नहीं होती ।

भगवान श्री गणेश की पूजा करने के दौरान गुड़ के साथ प्रसाद को कन्याओं में बांट देना चाहिए और साथ ही वही प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करना चाहिए । इतना करने वाला इंसान कभी भी स्वयं को दुखी नहीं देख पाएगा और ना ही उसके जीवन में कभी भी धन संपत्ति की कोई कमी होगी ।

▶️ मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप

दोस्तों प्राचीन काल से ही मंत्रों के द्वारा किसी को भी सिद्ध किया जा सकता है किसी भी उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है । दोस्तों मंत्र बहुत ही ताकतवर होते हैं क्योंकि उनका निर्माण एक बड़ी तपस्या के बाद होता है ।

  • 🔥दोस्तों मंत्रों का बहुत दुष्प्रभाव ही होता है यदि मंत्रों का उच्चारण सही हुआ तो हमारा भला होगा यदि उनका उच्चारण धोखे से गलत हो गया तो उसका दुष्प्रभाव भी हमें भुगतना पड़ सकता है ।
  • 🔥बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार जो भी व्यक्ति मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करता है उसके घर में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती । मां लक्ष्मी की पूजा के साथ साथ इस मंत्र का जाप करना शुक्रवार के दिन को उपयुक्त माना गया है ।

▶️ त्योहारों पर कोई एक अनुष्ठान जरूर करें

दोस्तों हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा त्यौहार माने जाते हैं , बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कथा के दौरान बताया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने घर में धन-संपत्ति चाहता है उसे वर्ष के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली, होली तथा दशहरा के दिन कोई ना कोई अनुष्ठान करना चाहिए । दोस्तों कोई धार्मिक अनुष्ठान सत्यनारायण की कथा हो सकती है या फिर कोई ना कोई और धार्मिक अनुष्ठान भी हो सकता है ।

▶️ प्रतिदिन लक्ष्मी नारायण का पूजन करें

दोस्तों जो भी व्यक्ति केवल लक्ष्मी जी की पूजा करता है उस पर लक्ष्मी जी की कृपा कभी नहीं होती क्योंकि लक्ष्मी जी के साथ-साथ नारायण भगवान की पूजा करना अति आवश्यक होता है । दोस्तों कभी भी लक्ष्मी जी का नाम अकेले नहीं लिया जाता हमेशा लक्ष्मी नारायण के नाम से उन्हें बुलाया जाता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि अपने घर में धन-संपत्ति के बने रहने के लिए शुक्रवार के दिन 108 कमल पुष्प लक्ष्मी नारायण को चढ़ाना चाहिए । दोस्तों शुक्रवार के दिन तो इतना करना ही चाहिए परंतु यदि अमावस्या के दिन भी उनकी पूजा की जाती है तो हमारे जीवन में कभी भी धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं होती ।

▶️ विश्वास फलीभूत होता है

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि व्यक्ति को अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए और अपने काम पर भरोसा होना चाहिए। पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बताते हैं कि जो व्यक्ति सच्चे मन से और ईमानदारी से काम करता है उसका फल उसे अवश्य मिलता है। दोस्तों काम करने के अपने अपने तरीके होते हैं जो व्यक्ति अच्छा काम करता है उसे अच्छा फल मिलता है और जो व्यक्ति गलत काम करता है उसका परिणाम अवश्य गलत निकलता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि जो भी व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में सुधार नहीं लाता अथवा कोई ना कोई गलती करता है जिस कारण से उसके घर में धन-संपत्ति टिक नहीं पाती ।

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार निम्न कारणों से घर में लक्ष्मी नहीं टिक पाती ।

🛑 मां-बाप का अपमान

दोस्तों जितने लोगों के घर में माता-पिता का अपमान होता है उस घर में कभी भी लक्ष्मी निवास नहीं करती । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि जिस घर में माता-पिता का सम्मान नहीं रहता उस घर में कभी भी लक्ष्मी ठहरती नहीं है ।

🛑 गुरु संत का अपमान

घर पर आए हुए संत अथवा गुरु महात्मा का अपमान होने के कारण घर पर लक्ष्मी का ठहरना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि जहां उनका अपमान होता है वहां लक्ष्मी निवास नहीं कर सकती। दोस्तों गुरु का अपमान ईश्वर का अपमान के बराबर होता है और लक्ष्मी नारायण को स्वयं ईश्वर कहा जाता है ।

बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन क्लिक करें

🛑 घर में क्रोध का लक्ष्मी पर प्रभाव

दोस्तों घर में जितने भी सदस्य निवास करते हैं उनमें से किसी एक को भी अगर क्रोध आता है तो उस घर में लक्ष्मी का ठहरना बहुत मुश्किल होता है। दोस्तों लक्ष्मी केवल वहां पर निवास करती है जहां पर शांति होती है। दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि क्रोध एक ऐसा रास्ता है जहां से व्यक्ति के नर्क का द्वार खुल जाता है ।

बागेश्वर धाम के महाराज पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कहते हैं कि कभी किसी को क्रोध नहीं करना चाहिए क्रोध करने से इंसान की मन: स्तिथि बिगड़ जाती है । दोस्तों लक्ष्मीनारायण को प्रेम का प्रतीक कहा जाता है क्योंकि प्रेम की शुरूआत भगवान विष्णु के द्वारा ही की गई थी इसीलिए भगवान विष्णु को प्रेम बहुत पसंद है । दोस्तों जहां पर प्रेम होता है वहां पर लक्ष्मी नारायण का निवास आवश्यक होता है ।

🛑 झूठे बर्तन

दोस्तों बागेश्वर धाम के परम पूज्य पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपनी कथा में लोगों को बताते हैं कि उस घर में कभी धन नहीं रहता जहां पर झूठे बर्तन रखे रहते हैं ।

दोस्तों झूठे बर्तन रखे रहने से घर में स्वच्छता नहीं रहती और लक्ष्मी कभी वहां पर कभी निवास नहीं करती जहां पर स्वक्षता नहीं होती । लक्ष्मी हमेशा वहां पर निवास कर दी है जहां पर स्वच्छता होती है सुंदरता होती है।

🛑 उत्तर दिशा में झाड़ू लगाना

बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार कभी भी किसी घर में उत्तर दिशा में झाड़ू नहीं रखना चाहिए अर्थात उत्तर दिशा में झाड़ू से लगाए गए कचरे को भी नहीं रखना चाहिए । दोस्तों जिस घर में उत्तर दिशा में कचरा लगा रहता है अथवा उत्तर दिशा में झाड़ू को रखा जाता है उस घर में कभी भी लक्ष्मी निवास नहीं करती ।

🛑 सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाना

दोस्तों कभी भी शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि जिस घर में डूबते सूरज के समय अर्थात सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाई जाती है उस घर में कभी भी लक्ष्मी निवास नहीं करती। दोस्तों यदि लक्ष्मी का लंबे समय तक किसी घर में टिके रहना है तो उस घर में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार कभी भी किसी को सूर्यास्त के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें

🛑 सूर्यास्त के समय भोजन

दोस्तों जिस घर की महिलाएं अथवा पुरुषों के द्वारा सूर्यास्त के समय भोजन किया जाता है उस घर में कभी भी लक्ष्मी नहीं टिकती । दोस्तों सूर्यास्त के समय ईश्वर की पूजा की जाती है और उसी समय यदि कोई व्यक्ति भोजन करता है तो यह वेद पुराणों के अनुसार गलत होता है। दोस्तों सूर्यास्त के समय किसी को भोजन नहीं करना चाहिए अन्यथा उस घर में कभी भी लक्ष्मी नहीं ठहरेगी।

🛑 केवल मां लक्ष्मी की पूजा

दोस्तों जो व्यक्ति केवल मां लक्ष्मी की पूजा करता है उस घर में भी कभी लक्ष्मी नहीं रह सकती क्योंकि महालक्ष्मी कभी भी अकेले स्वयं किसी पूजा को ग्रहण नहीं कर सकती‌ । दोस्तों मां लक्ष्मी का निवास वहीं पर होता है जहां पर लक्ष्मी नारायण की पूजा की जाती है अर्थात मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा करना अनिवार्य है ।

🛑 परसी थाली का रखे रहना

दोस्तों खाने के लिए थाली में भोजन को परोसना और उसे लंबे समय तक रख देना एक प्रकार से गलत होता है इस तरीके की हरकतें जिस घर में होती हैं वहां पर कभी भी लक्ष्मी नहीं रुकती । बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार कभी भी किसी को भोजन परोसके उसके उस थाली को रखना नहीं चाहिए ।

🛑 शाम को नमक दान करना

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि कभी भी किसी को शाम के समय नमक दान नहीं करना चाहिए अर्थात यदि कोई व्यक्ति शाम के समय नमक मांगता है तो शाम को नमक नहीं देना चाहिए । दोस्तों यदि कोई व्यक्ति शाम को नमक देता है तो उस घर में कभी भी लक्ष्मी निवास नहीं करती अर्थात लक्ष्मी का घर से चले जाना निश्चित है । दोस्तों लक्ष्मी घर पर बनी रहे इसके लिए शाम के समय नमक नहीं देना चाहिए ।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here
Join telegram

Leave a Comment