बागेश्वर धाम लंदन कथा की संपूर्ण जानकारी, Complete information about Bageshwar Dham London Katha, 26 सितंबर 2022 की बागेश्वर धाम लंदन कथा, (All Queries Covered)
हेलो दोस्तों !
आज की पोस्ट में हम बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार लंदन (ब्रिटेन) की कथा कब होगी? इसके बारे में जानकारी देंगे । बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ब्रिटेन की धरती पर कहां कथा करने वाले हैं इसके बारे में विस्तार से बताएंगे ।
बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा किसके सानिध्य में कथा की जाएगी ।लंदन का कौन सा शहर होगा ,सभी के बारे में आज की पोस्ट में विस्तार से बताया जाएगा । बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार व्यासपीठ की क्या मर्यादा है? कथा करने के क्या मायने हैं ,सभी के बारे में बताया जाएगा । कौन-कौन है लोग लंदन में कथा करने के लिए जाने वाले हैं अर्थात बागेश्वर धाम सरकार की कितनी टीम लंदन जाएगी सभी के बारे में विस्तार से बताएंगे ।
☯ 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक लंदन में होगी कथा
बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ब्रिटेन की धरती पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भव्य कथा का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत कोई भी शामिल हो सकता है कोई भी व्यक्ति इस कथा का आनंद ले सकता है । यदि कोई भारत से भी लंदन कथा का आनंद लेने के लिए जाना चाहता है तो आसानी से वहां पर जा सकता है। पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलने का एक बहुत ही सुनहरा मौका है यदि कोई विदेश जाना चाहता है तो वहां पर बिल्कुल आराम से मिल सकता है ।
☯ ब्रिटिश संसद बागेश्वर धाम सरकार को पहले कर चुकी सम्मान से पुरस्कृत
दोस्तों आज से 2 महीने पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा इंग्लैंड में पहले भी कथा का आयोजन किया गया था जिसमें वहां की संसद ने बागेश्वर धाम सरकार को सम्मानित भी किया था । दोस्तों विदेशों में भी बागेश्वर धाम सरकार को बहुत लोग पसंद करते हैं और उनकी कथा को भी सुनने के लिए काफी लोग आते हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की होती है ।
☯ बागेश्वर धाम सरकार से आसानी से मिल सकते हैं लंदन में
दोस्तों जो लोग लंदन जा सकते हैं उन लोगों के लिए बहुत ही प्यारा अवसर है बागेश्वर धाम सरकार से मिलने के लिए क्योंकि वहां पर लोगों की संख्या बहुत कम होती है । लंदन में बागेश्वर धाम सरकार ज्यादा व्यस्त नहीं होते हैं वह किसी को भी भरपूर समय दे सकते हैं । लंदन में जब दिव्य दरबार लगता है तो वहां पर लोगों से भरपूर बात की जाती है काफी लंबा समय दिया जाता है क्योंकि लोगों की संख्या बहुत ही कम है । बागेश्वर धाम सरकार से मिलने के लिए दिल्ली, मुंबई और राजस्थान से लेकर कई अन्य राज्यों के लोग विदेश पहुंच रहे हैं ।
☯ लंदन में भारतीयों की संख्या कम
जहां पर बागेश्वर धाम सरकार की कथा होना है वहां पर कुछ ही मात्रा में भारतीय हैं लेकिन फिर भी बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा कथा का आयोजन होना है । दोस्तों पिछली बार लोगों की संख्या कम थी परंतु इस बार आशा है कि लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होने वाली है क्योंकि विदेश में भी बागेश्वर धाम सरकार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं ।
- ⏩विदेशियों को भी बागेश्वर धाम सरकार की कथा काफी पसंद आ रही है और उनकी बहुत तारीफ की जा रही है । इंग्लैंड की धरती के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा 1 वर्ष में कम से कम 3 से अधिक बार कथा की जा रही है ।
- ⏩दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार की कथा की तारीख 1 साल आगे तक की क्लियर हो जाती है परंतु यदि कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो किसी भी कथा को अगले समय के लिए स्थगित भी किया जा सकता है ।
☯ कोई भी भारतीय लंदन जाकर बागेश्वर धाम सरकार से मिल सकता है
दोस्तों भारतीय लोगों के लिए बहुत ही उपयुक्त मौका है कि बागेश्वर धाम सरकार से लंदन की धरती पर जाकर मिल सकते हैं । दोस्तों विदेश में मिलना बागेश्वर धाम सरकार से बहुत ही आसान है क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं होती है और ना ही इतनी ज्यादा सिक्योरिटी होती है। भीड़ कम होने के कारण महाराज जी किसी से भी आसानी से मिल लेते हैं और अपना कीमती समय भी दे सकते हैं । दोस्तों लंदन में जाने का खर्चा कोई बहुत ज्यादा नहीं आता है जिस कारण से लोग इस बार बागेश्वर धाम सरकार से मिलने के लिए जा रहे हैं क्योंकि यहां पर जो कथा होती है उसमें लाखों की संख्या में भीड़ हो जाती है जिस कारण से मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है ।
☯ लंदन में पहले भी कर चुके कथा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा लंदन में पहले भी कई बार कथा संपन्न की जा चुकी है परंतु इस बार की कथा में भीड़ अधिक देखने को मिल सकती है। हर बार की अपेक्षा इस बार लंदन के लोग बड़ी बेसब्री से बागेश्वर धाम सरकार का इंतजार कर रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार की कथा को बहुत लोग पसंद करते हैं और उनके दिव्य दरबार का आनंद भी लेते हैं ।
- 🛑बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा विदेशों में आयोजित किए गए दिव्य दरबार में कोई भी अर्जी लगा सकता है ।वहां पर बिना टोकन के ही दिव्य दरबार शुरू हो जाता है लोगों की संख्या बहुत कम होती है।
- 🛑ज्यादातर संभावना होती है कि जितने लोग दिव्य दरबार में उपस्थित होते हैं सभी की अर्जी लग जाती है । बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा विदेशी लोगों की भी स्वीकार कर ली जाती है और उनके लिए भाषा डिटेक्टर उपस्थित रहते हैं ताकि कम्युनिकेशन में कोई प्रॉब्लम ना जाए ।
☯ लंदन में निवास करने वाले भारतीय
दोस्तों लंदन में रह रहे लोग भारतीय मूल के हैं परंतु सालों से लंदन में रह रहे हैं जिनका अपना अपना अलग-अलग उद्देश्य है। कोई व्यापार के तौर पर लंदन में रह रहा है तो कोई नौकरी के लिए लंदन में निवास करता है। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ विदेशी धरती पर कथा सुनाई जाती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं । यूट्यूब के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार की कथा लाइव प्रकाशित होती है साथ ही फेसबुक के माध्यम से भी लाइव दिखाई जाती है ।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
☯ लंदन में अंग्रेज भी सुनते हैं कथा
दोस्तों ब्रिटेन के मूल निवासी लोग भी बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुनते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार बहुत ही प्रेम से कथा सुनाते हैं साथ ही इंग्लैंड के मूल निवासी हिंदी भाषा को जानते हैं जिस कारण से वे इस कथा को पसंद करते हैं । दोस्तों कई लोग बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में भी चमत्कार देखने के लिए आते हैं हालांकि वह बागेश्वर बालाजी की कृपा है जो सबको दिखाई देती है ।
☯ लंदन में भी लगेगा दिव्य दरबार
दोस्तों आने वाले अक्टूबर 2022 में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा लंदन की धरती पर दिव्य दरबार का आयोजन होगा । नवरात्रि के समय बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जितना समय दिव्य दरबार के लिए किया जा सकता है उतना दिया जाएगा और लोगों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा। दोस्तों दिव्य दरबार का चमत्कार बड़ा ही निराला है लोगों का मानना है कि जो लोग विश्वास नहीं करते एक बार दिव्य दरबार में आने के बाद विश्वास करने लगेंगे ।
☯ लंदन में सिद्धदाता आश्रम में होगी कथा
दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा लंदन के सिद्धदाता आश्रम में कथा का आयोजन किया जाएगा । दोस्तो नवरात्रि के समय इस कथा का आयोजन किया जाना है जिस कारण से लंदन की धरती पर कथा के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं ।
दोस्तों लंदन में भी काफी मात्रा में भारतीय लोगों का निवास है और वहां पर भी कई संत निवास करते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा विदेशों में कथा करने के बाद पूरी दुनिया में चर्चित और विख्यात हो गया। दोस्तों बागेश्वर धाम के भक्त भारत के ही नहीं परंतु बहुत ही दूर-दूर के लोग जुड़ चुके हैं । बागेश्वर धाम के कई भक्तों को रूस से देखने को मिल सकते हैं ।
☯ ब्रिटेन के हेरो शहर में करेंगे बागेश्वर धाम सरकार कथा
दोस्तों लंदन में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा हेरो शहर के अंतर्गत कथा की जाएगी जिसमें बागेश्वर धाम के साथ-साथ उनकी टीम को ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था पूज्य गुरुदेव राज राजेश्वर महाराज के द्वारा की जाएगी ।
हेरो शहर से पहले बागेश्वर धाम सरकार इंग्लैंड के लेस्टर शहर में अपनी कथा कर चुके हैं जहां पर उनको खूब सारा प्यार मिला ।
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटल | Click Here |
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MP | Click Here |
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाई | Click Here |
☯ पूज्य राजराजेश्वर गुरुदेव महाराज के सानिध्य में होगी कथा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा इंग्लैंड की धरती पर जो कथा हो रही है वह पूज्य गुरुदेव राजराजेश्वर महाराज के सानिध्य में की जा रही है। वर्तमान में पूज्य राजराजेश्वर गुरुदेव महाराज इंग्लैंड के अंतर्गत ही निवास करते हैं और उन्होंने ही सारी तैयारियां की हैं । इंग्लैंड में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जो कथा का आयोजन किया जा रहा है उसे कोई भी सुन सकता है यदि किसी अन्य देश से भी कोई वहां पर बागेश्वर धाम सरकार से मिलना चाहता है तो आसानी से मिल सकता है।
☯ व्यासपीठ की मर्यादा की बात
दोस्तों व्यासपीठ की एक ऐसी मर्यादा होती है जिसे एक अनुशासन में रहना चाहिए अर्थात बीते हुए दिन बागेश्वर धाम सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से कई सवाल खड़े कर दिए गए । सवाल यह था कि बागेश्वर धाम सरकार ने ललितपुर की कथा को कैंसिल क्यों कर दिया दोस्तों इसके कई कारण है जिसमें सबसे प्रमुख कारण है कि बागेश्वर धाम सरकार की रस्म की रेट लिस्ट ललितपुर कथा पदाधिकारियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी ।
- ✔️सच्चाई यह है कि बागेश्वर धाम सरकार कभी भी किसी से कोई पैसा नहीं मांगते परंतु यदि कोई अपनी खुशी से दान में दे जाता है तो कभी मना नहीं करते ।
- ✔️बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि हम कभी भी धर्म को धंधा की तरह नहीं दिखते क्योंकि धर्म ग्रहण करने वाली चीज होती है लोग इसे धारण करते हैं । यदि धर्म को धंधा की तरह देख लिया जाएगा और इसे लोग मानने लगेंगे तो लोगों को ईश्वर पर भरोसा उठ जाएगा।
☯ बागेश्वर धाम सरकार की अनसुनी बातें
दोस्तों असल में बागेश्वर धाम सरकार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को नहीं कहा जाता परंतु लोग बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को ही बुलाते हैं । स्वयं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने इस बात को जनता के सामने उजागर किया है कि बागेश्वर धाम सरकार स्वयं बालाजी महाराज हैं हम तो उनकी एक छोटे से सेवक हैं ।
- ➜➜दोस्तों बालाजी महाराज के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है क्योंकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के ऊपर जो बालाजी महाराज की कृपा है वह बहुत ही अनोखी है ।
- ➜➜बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा अनजान व्यक्ति का भी पर्चा बना दिया जाता है जिसमें सवाल लिख दिए जाते हैं और सवालों की जांच की जाती है तो वही सवाल निकलते हैं जो अर्जी लेकर व्यक्ति आते हैं ।
- ➜➜दोस्तों किसी के बारे में कोई इतना ज्यादा कैसे पता लगा सकता है यह एक बहुत ही गंभीर विषय है परंतु लोग अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के बाद बहुत खुश होकर जाते हैं ।
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham Wikipedia | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MP | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादी | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल | Click Here |