WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बागेश्वर धाम सरकार 2024 का प्रेतराज दरबार, संपूर्ण जानकारी

बागेश्वर धाम सरकर प्रेतराज दरबार, Pretraj Darbar of Bageshwar Dham Sarkar, (All Queries Covered)

नमस्कार दोस्तों !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं प्रेतराज सरकार के बारे में जिसके अंतर्गत बताएंगे कि,कैसे बागेश्वर धाम में प्रेत बाधा को दूर किया जाता है । बागेश्वर धाम में कैसे पता चलता है, कि यह व्यक्ति प्रेत बाधा से ग्रसित है? प्रेत बाधा कैसे आती है? कैसे इसे दूर किया जाता है? बागेश्वर धाम दिव्य दरबार के माध्यम से कैसे प्रेत बाधा को पहचाना जाता है? प्रेत बाधा क्यों आती है? प्रेत बाधा का क्या इलाज होता है बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार इसके क्या उपाय हैं कि इसे दूर किया जा सके सभी प्रकार की महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे । प्रेत से ग्रसित लोगों को कैसे बागेश्वर धाम सरकार सजा देते हैं जिससे प्रेत मुक्त हो जाते हैं सभी प्रकार की जानकारी आज विस्तृत रूप से दी जाएगी ।

❂बागेश्वर धाम में आए शक्तिशाली प्रेत

दोस्त बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार के आयोजन के पहले ही लोगों को पता चल जाता है कि यह व्यक्ति प्रेत बाधा से ग्रसित है । बागेश्वर धाम में जाने वाला हर एक व्यक्ति किसी न किसी समस्या से परेशान होता है परेशानी से ग्रसित लोगों की संख्या लगभग 90% है। 10% लोग ऐसे जाते हैं जो केवल बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए जाते हैं ।

  • ⏩बागेश्वर धाम सरकार के समक्ष कई शक्तिशाली प्रेत जाते हैं जिनको ठीक करने में लगभग 2 महीने तक का समय भी लग जाता है । प्रेत बाधा को दूर करने के लिए इस प्रकार से ग्रसित लोगों को लगभग 21 पेशी बागेश्वर धाम की करनी होती है ।
  • ⏩बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार जो भी नियम बताए जाते हैं उन सभी को पूरा करना होता है ।

❂कैसे मिलती है सजा प्रेत को

दोस्तों प्रेत जिसे भूत भी कहा जाता है, बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा इसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है । प्रेत बाधा को स्वयं बालाजी महाराज के द्वारा दूर किया जाता है । बालाजी महाराज के बारे में कहा जाता है कि जो भी इनकी आराधना करता है वह प्रेत बाधा से हमेशा हमेशा के लिए मुक्त हो जाता है । कहा जाता है कि बालाजी महाराज के निकट भूत प्रीत कभी नहीं आते अर्थात जो भी व्यक्ति प्रेत बाधा से ग्रसित होगा और बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए जाएगा वह प्रेत बाधा से मुक्त हो जाएगा।

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा भूत को पकड़ लिया जाता है और फटकार लगाई जाती है । यदि कोई महिला प्रेत बाधा से ग्रसित है तो उसे काबू में करने के लिए उसके बाल के द्वारा गांठी लगा दी जाती है । बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को दंड दिया जाता है ।

❂लोग प्रेत बाधा से किस तरह परेशान रहते हैं

दोस्तों लोग किस तरह प्रेत बाधा से परेशान रहते हैं इसके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है क्योंकि लोगों का जीना ही मुश्किल हो जाता है और कभी कभी लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है । यहां पर कहने का तात्पर्य यह है कि कभी-कभी लोगों की जान चली जाती है परंतु वह प्रेत बाधा से मुक्त नहीं हो पाते हमेशा परेशान रहते हैं ।

  • 🛑बागेश्वर धाम में प्रतिदिन नए-नए प्रेत बाधा से पीड़ित लोग इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए आते हैं । दोस्त लोगों की है आम समस्या है और ज्यादातर यह समस्या गांव के लोगों की होती है ।
  • 🛑दोस्तों लोगों की परेशानी इतनी ज्यादा होती है कि वे इसे खुलकर बता भी नहीं सकते। ऐसा समझ लीजिए कि लोगों का घर उजड़ जाता है उनका परिवार टूट जाता है ।
  • 🛑कई लोग शादी के तुरंत बाद प्रेत बाधा से ग्रसित हो जाते हैं जिस कारण से उनको संतान की प्राप्ति भी नहीं हो पाती इस प्रकार की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग बागेश्वर धाम आते हैं ।

❂लाखों की भीड़ से बुलाते हैं बागेश्वर धाम सरकार

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के पास की एक अलौकिक शक्ति है जिसके बारे में कोई नहीं जानता कई बार मीडिया वालों ने उनसे जानने का प्रयास किया है परंतु उस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं की है । बागेश्वर धाम सरकार के सामने यदि लाखों लोग भी बैठे हो तब भी दरबार चलाते समय वे प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को खड़ा कर देते हैं । बागेश्वर धाम सरकार को कैसे पता चलता है कि यह व्यक्ति प्रेत बाधा से ग्रसित है इसके बारे में कई लोगों ने रिसर्च की परंतु बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि यह कृपा उनके गुरु सन्यासी बाबा की है ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

❂पहली बार जाने पर मिलता है आराम

दोस्तों बागेश्वर धाम पर जाने वाले प्रत्येक के पीड़ित को छुटकारा हर बीमारी से मिलता है बागेश्वर धाम जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु ठीक होकर जाएं ऐसी कामना स्वयं बागेश्वर धाम सरकार करते हैं । बागेश्वर धाम जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा यही आशीर्वाद दिया जाता है ।

दोस्तों यदि कोई व्यक्ति प्रेत बाधा से ग्रसित है तो पहली बार जाने के बाद ही उसे पता चल जाता है कि वह निश्चित रूप से प्रेत बाधा से ग्रसित है । बागेश्वर धाम जाने के बाद और बालाजी महाराज की परिक्रमा करने के बाद ही उसे आराम मिल जाता है । बागेश्वर धाम मंदिर पर उपस्थित चमत्कारी पेड़ की भेंट करने से भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति कई घंटों तक चिपका रहता है । चमत्कारी पेड़ से चिपकने से लोगों को आराम मिलता है ।

❂बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा भूत प्रेत से ग्रसित लोगों को मिलती है भभूति

दोस्तों बागेश्वर धाम की भभूति का एक बहुत ही बड़ा चमत्कार है एक बार जो भी भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति इस भभूति को अपने सर पर लगा लेता है उसे तुरंत आराम मिलता है । इस भभूति के बारे में कहा जाता है कि स्वयं बालाजी महाराज की कृपा विराजमान रहती है ।

  • ✅बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जब भी दरबार का आयोजन किया जाता है लोगों को भभूति भी देते हैं और ठीक होने का आशीर्वाद देते हैं ।
  • ✅दोस्तों कहा जाता है कि जहां दवाई काम नहीं करती वहां पर दुआ काम कर जाती है ठीक वैसे ही बागेश्वर धाम में होता है मात्र भभूति के द्वारा लोगों को आराम मिलता है ।
  • ✅दोस्तों कई लोग बागेश्वर धाम से इतना प्रेम करते हैं कि वे ठीक होने के बाद लाखों रुपए दान में दे जाते हैं ।

❂प्रेत रोगियों को ना छुएं

दोस्तों कई प्रकार की धारणा लोगों में बैठ जाती है क्योंकि लोग अफवाह फैला देते हैं कुछ लोग कहने लगते हैं कि भूत प्रेत से ग्रसित लोगों को छूने से दूसरे को भी यह बीमारी हो जाती है। दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है वह एक साधारण समस्या है जो किसी विशेष कारण के द्वारा किसी विशेष व्यक्ति को होती है ।

दोस्तों यदि कोई बीमारी किसी दूसरे व्यक्ति के छूने से होती है तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि वह बीमारी छुआछूत की बीमारी है जिसे संक्रामक रोग भी कहा जाता है । दोस्तों यह तो निश्चित है कि प्रेत बाधा एक संक्रामक रोग नहीं है यदि संक्रामक रोग नहीं है तो इसे छूने पर किसी दूसरे को नहीं हो सकती ।

बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि इसे छू लेने से होता कुछ नहीं है परंतु प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति को ही परेशानी हो सकती है वह तरह-तरह की एक्टिविटी कर सकता है ।

❂भूत प्रेत को दिव्य दरबार में ही मिलती है सजा

दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा दिव्य दरबार में ही कड़ी फटकार लगाई जाती है जो व्यक्ति भूत प्रेत से ग्रसित होता है उसे 50% आराम दिव्य दरबार में ही मिल जाता है। भूत प्रेत से ग्रसित लोगों को लगभग बागेश्वर धाम की 21 पेशी करना बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा अनिवार्य बताया जाता है । पेशी करने का कोई निश्चित समय नहीं है जब आप चाहें तब बागेश्वर धाम आकर कर सकते हैं परंतु आना अनिवार्य होता है । यदि आप ज्यादा दूर से हैं तो आप 1 महीने में एक बार आ सकते हैं अथवा 2 महीने में एक बार आ सकते हैं परंतु आना निश्चित है ।

  • 🔥सन्यासी बाबा के सेनापति के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा भूत प्रेत को दी जाती है हालांकि यह किसी को दिखाई नहीं देती लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा अनुभव किया जा सकता है ।
  • 🔥भूत प्रेत से छुटकारा दिलाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हर संभव प्रयास करते हैं । बागेश्वर धाम से सैकड़ों लोग भूत प्रेत जैसी समस्या से ठीक हो रहे हैं यही कारण है कि दिन प्रतिदिन इसकी ख्याति फैल रही है।

❂प्रेतराज सरकार की सेना करती है लोगों को ठीक

दोस्तों प्रेतराज सरकार उसे कहा जाता है जो भूत प्रेत को अपने वश में कर सकता है । बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा प्रेतराज सरकार को आदेश दिया जाता है कि भूत प्रेत जैसे ग्रसित व्यक्ति को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। यदि भूत प्रेत जैसी समस्या से ग्रसित लोग कोई अलग एक्टिविटी करते हैं तो उसे सजा देने का आदेश भी महाराज के द्वारा दिया जाता है ।

भूत प्रेत को सजा देने के लिए बागेश्वर धाम महाराज सेनापति जी का आवाहन करते हैं हालांकि सेनापति किसी को दिखाई नहीं देते परंतु यह अनुभव किया जा सकता है। प्रेत से ग्रसित लोगों को सजा मिल रही है इसका अनुभव आप स्वयं देख सकते हैं क्योंकि जैसा सेनापति जी को बोला जाता है ठीक वैसे ही एक्टिविटी प्रेत ग्रसित लोग करते हैं ।

❂कैसे आती है प्रेत बाधा

दोस्तों प्रेत बाधा कैसे आती है इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है परंतु कहा जाता है कि तंत्रों के द्वारा लोग इसे किसी दूसरे व्यक्ति पर डाल देते हैं । प्रेत बाधा एक बहुत ही गंभीर समस्या है यदि कोई व्यक्ति इस बाधा में ग्रसित हो जाता है तो उसे भगवान ही बचा सकता है ।

दोस्तों वैवाहिक जीवन को शुरू करने से पहले कई प्रकार की पूजा पाठ होती है यदि उनमें कोई गलती हो जाती है तो इसकी ज्यादा संभावना होती है । प्रेत बाधा के बारे में कहा जाता है कि यह आसानी से किसी को नहीं आती परंतु इसे किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा भेजा जाता है ।

☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

❂क्या है प्रेत बाधा से निपटने का उपाय

दोस्तों भूत प्रेत से ग्रसित कई लोग बागेश्वर धाम में प्रतिदिन आते हैं जिनकी कोई संख्या निश्चित नहीं है न जाने भारत के कौन कौन से कोने से लोग बागेश्वर धाम में आते हैं । कई लोग बागेश्वर धाम की महिमा सुनने के पश्चात यहां दर्शन करने के लिए आते हैं और कई लोग भूत-प्रेत की समस्या से ग्रसित होने के कारण छुटकारा पाने के लिए आते हैं ।

  • ➜1.भूत प्रेत की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एकमात्र उपाय है जिसे बागेश्वर धाम सरकार की कृपा कहा जा सकता है ।
  • ➜2.बागेश्वर धाम आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के ऊपर बालाजी महाराज की कृपा अवश्य होती है।
  • ➜3.इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको बागेश्वर धाम मंदिर की परिक्रमा करनी होती है।
  • ➜4.इसके पश्चात मंदिर के बाजू में लगे पेड़ से भेंट करनी होती है ।
  • ➜5.पेड़ से भेंट करने के बाद यदि आप निश्चित रूप से प्रेत बाधा से ग्रसित होंगे तो उससे काफी लंबे समय तक चिपके रहेंगे ।
  • ➜6.मंदिर पर जाने के पश्चात यदि आप प्रेत बाधा से ग्रसित हैं तो यह निश्चित है कि प्रेत वाली हरकतें करेंगे ।

❂प्रेत बाधा से परेशान लोगों की भीड़

दोस्तों बागेश्वर धाम में 1 सप्ताह में लगभग लाखों की संख्या में लोग दर्शन करके वापस लौट जाते हैं इस प्रकार कहा जा सकता है कि सभी लोग बागेश्वर धाम के केवल दर्शन करने के लिए नहीं आते हैं। बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए मात्र कुछ ही लोग आते हैं परंतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं।

बागेश्वर धाम पर सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार को होती है परंतु उससे भी ज्यादा भीड़ तब होती है जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम में उपस्थित हों। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलने के लिए कई लोग बागेश्वर धाम में पहुंचते हैं । परंतु बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक होने के साथ-साथ एक धर्म प्रचारक भी है जिस कारण से वे बहुत ज्यादा व्यस्तता में लीन रहते हैं ।

Join telegram

Leave a Comment